Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

महापौर ने किया भोजन बैंक का शुभारंभ

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शनि देव मंदिर कैनाल रोड में भोजन बैंक का शुभारंभ कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने विध विधान से पूजन कर फ्रिज को पुष्प चढ़ाकर तिलक कर भोजन बैंक का शुभारंभ किया। प्रात 11:00 बजे प्रमिला पांडे ने अपने हाथों से गरीबों को फल बाटकर किया फ्रिज साहिल सेठी के सहयोग से आया। इसके बाद गरीब मेधावी कन्याओं को आर्थिक सहायता के रूप में पुष्पा कपूरी ने 11 सो रुपए नगद स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर 4 कन्याओं को सम्मानित किया। सोनाली वर्मा, वैष्णवी, सैनी, तमन्ना जायसवाल, वैष्णवी कोरी व उनकी माताओं को भी साल उड़ान कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय पार्षद विकास जायसवाल ने लोगों से अपील की अपने घर का बचा हुआ भोजन जानवरों को ना डालकर सड़क में ना फेंक कर भोजन बैंक को भोजन को दे जिससे कि भूखे, गरीब का आ जाए वह भूखे पेट ना सोए। इस अवसर पर विकास जायसवाल, वीरेंद्र दुबे, सुरेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र विश्नोई, डॉ एसके अग्रवाल, कमल कपूर, उज्जवल जयसवाल, राकेश मिश्रा, अजय चौरसिया, शुभम पंडित, मोनिका वाजपेई, सरिता गुप्ता सहित कई क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

एसपी ट्रैफिक आए एक्शन में, नो एंट्री में घुसे ट्रकों को किया सीज

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में डग्गा मार वाहनों की धमा चौकड़ी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार अपने दल बल के साथ शहर की सड़कों पर निकले जिसमें की नो एंट्री में वाहनों को चेक किया गया। जिसमें की माल रोड पर नो एंट्री में घुसे तीन ट्रकों को पकड़ा जब उनसे पास मांगा गया तो पास होने से इंकार किया गया। और गाड़ी के पेपर मांगे गए तो एक गाड़ी में तो पेपर ही नहीं थे और दो गाडियां में फोटो कापी थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने तीनो ट्रकों को वहीं पर सीज कर दिया गया। तथा यातायात निरीक्षक अनिल सिंह से कहां की जो गाड़ियां निकलेगी पेपर चेक करके निकलने दी जाएंगी। और पेपर ना होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। तथा इसके उपरांत शहर के विभिन्न चौराहों पर डग्गा वाहनों को चेक किया गया। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार गर्म रुख में दिखे। माल रोड, बड़ा चौराहा, टाट मील परेड, पर कुछ गाड़ियों को पकड़ा जिसमें कुछ नेता नेतागिरी करने है। उन्हें भी पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने कहा कि नियम कानून सभी के लिए बराबर है और जो कानून को तोड़ेगा उसके साथ वैधानिक कार्यवाही जरूर की जाएगी। मुख्य रुप से उपस्थित यातायात निरीक्षक नरेंद्र सिंह, टीएसआई कृष्णपाल सिंह, कैंट इंस्पेक्टर आदर्श चंद, संजय मोर्य, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस अधिकारियों से नाराज होकर सड़क पर दौड़ा सब इंस्पेक्टर

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में जनता को दौड़ते हुए तो देखा होगा, लेकिन कभी पुलिसकर्मियों को अकेले सड़कों पर दौड़ते हुए नहीं देखा जी हां हम बात कर रहे हैं। इटावा जनपद कि जहां पर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अपने अधिकारियों से नाराज होकर सड़क पर दौड़ने पर मजबूर हो गया। इसकी वजह आर आई है पुलिसकर्मी ने बताया कि आर आई सब एक ट्रैक्टर से नाराज है और जिसके वजह से सब इंस्पेक्टर का पोस्टिंग बीहड़ी इलाके में कर दी गई। यह पोस्टिंग मनमानी के चलते की गई है जिससे नाराज होकर समय पर इटावा शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करने लगा। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर लगभग 40 किलोमीटर तक पहुंच गया। जहां पर उसकी हालत खराब हो गई और सब इस्पेक्टर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा सब इस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी बोलने से बचता हुआ दिखाई दे रहा है।

Read More »

जागरूकता शिविर का आयोजन 21 व 28 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माह नवम्बर 2019 का एक्शन प्लान के तहत दो विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किये जाने की जानकारी देते हुए अकबरपुर तहसीलदार ने बताया कि जन जागरूकता शिविर regulation of employment and condition of services act 1996 आयोजन स्थल जसवन्त सिंह स्मारक इण्टर कालेज माती में 21 नवम्बर 2019 को 2ः30 बजे होगा तथा  legal literacy awarness camp का आयोजन स्थल श्यामलाल आर्दश जनता इण्टर कालेज दया का पुरवा मैरकपुर में दिनांक 28 नवम्बर 2019 को 2ः30 बजे किया जायेगा।

Read More »

खाद्य पदार्थों में मिलावट जाँचने के घरेलू तरीकों से बच्चों को किया गया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद कानपुर देहात द्वारा आज दिनांक 16 नवम्बर 2019 को अभिहित अधिकारी राजकुमार गुप्ता, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार दीक्षित, अनुराग सिंह, सुमांशु सचान, रूचि बाजपेयी द्वारा जलालपुर नागिन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, सिकन्दरा स्थित भारतीय विद्यापीठ इण्टर काॅलेज, शोभन स्थित हनुमानगढ़ी इण्टर काॅलेज एवं हाॅसेमऊ स्थित आदर्ष किसान इण्टर काॅलेज जनपद कानपुर देहात में छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में 892 छात्र एवं 675 छात्राएॅ कुल 1567 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निम्न स्टैण्डर्ड टाॅकिंग प्वाइन्ट के बारे में बताया गया।

Read More »

ईट भट्ठा संचालित हेतु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से स्वच्छता प्रमाण पत्र अनिवार्य: प्रभारी अधिकारी खनन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य में कोई भी ईंट भट्ठा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति व पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र के बिना संचालित नही किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने बताया कि जनपद में यदि कोई भी भट्ठा स्वामी बिना पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र, क्षेत्रीय कार्यालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फत्तेपुर रोशनाई, कानपुर देहात की सहमति व विनियमन शुल्क जमा किये ईंट मिट्टी का खनन, पथाई, फुकाई का कार्य करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध उपखनिज (परिहार) नियमावली, 7963 के नियम-3 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन)अधिनियम 1957 की धारा-4 एवं ईट भट्ठा समाधान योजना के सुसंगत धाराओं में कडी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

अलग अलग दुर्घटनाओं में चार घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात दो मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार पतारा कस्बा निवासी रवि साहू अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा भीतरगांव से एक तिलक समारोह से वापस घर लौट रहा था। पतारा पानी टंकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी दुर्घटना में रवि साहू व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा में भर्ती करवाया गया। दूसरी घटना में ग्राम शीतलपुर राहा निवासी कल्लू सिंह का पुत्र दिलीप सिंह 45 वर्ष साथी हरगोविंद सिंह के साथ बाइक द्वारा घर लौट रहा था। मध्य रात्रि कुष्मांडा देवी मंदिर के नजदीक ट्रक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।

Read More »

पांच दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर में 1040 छात्र-छात्राओं का परीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती कस्बा स्थित एकलव्य इंटर कॉलेज में आशा आई केयर सेंटर द्वारा पांच दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पांच दिन चले नेत्र शिविर में लगभग 1040 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उनकी आंखें जांची गई। जिसमें 210 छात्रों का दूर एवं नजदीक की नजर कमजोर पाई गई, आशा आई केयर,सेण्टर के प्रबंधक योगेश सचान ने बताया कि नेत्र शिविर लगाकर एकलव्य इंटर कॉलेज सजेती के छात्रों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें आंखों की समस्याओं और बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। शिविर आयोजक इंटर कॉलेज सजेती के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सचान, वरिष्ठ लिपिक ललित कुमार, सुमित सचान, प्रवक्ता अमर सिंह सचान, कुलदीप सचान, राकेश सचान आदि अध्यापकों ने नेत्र शिविर आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया है।

Read More »

कोतवाल के निर्देशन में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। वैवाहिक कार्यक्रमों की शुरूआत व बदलते मौसम में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर समाज में सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। प्राप्त विवरण के अनुसार प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर क्राइम नवाब अहमद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद दुबे,दरोगा संतोष कुमार, सिपाही महेंद्र यादव आदि पुलिस फोर्स द्वारा शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों में पैदल गस्त कर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। कोतवाल आरबी सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए मुख्य मार्गो व बाजारों में पैदल मार्च किया जा रहा है। और संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ भी की जा रही है।

Read More »

किसी भी दशा में अपात्रों का चयन न हो, अन्यथा होगी कार्यवाही-मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने तहसील में जिले के अधिकारियों संग की बैठक
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। आयुक्त वाराणसी मण्डल, वाराणसी एवं जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल अपने दौरे के दूसरे दिन लगातार निरीक्षण एवं निर्माणाधीन कार्य की प्रगति एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्थिति परखने के लिए चकिया तहसील सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में गो-आश्रय स्थल, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओवरब्रिज निर्माण, कुपोषित बच्चों की देखभाल सहित वृद्धा, विधवा एवं द्विव्यांग पेंशन स्वीकृतिकरण करने से संबंधित बैठक की।
बैठक में चन्दौली-सकलड़ीहा मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य धीमा चलने की जानकारी पर सेतु निगम के अधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्माण कार्य में से एक है यदि निर्माण कार्य में अनदेखी व लेटलतीफी हुआ तो शासन को अवगत कराते हुये विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के निर्माण में पूरी पारदर्शिता बरती जाय।

Read More »