Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

अवनीश अवस्थी के साथ जय वाजपेयी फोटो की जाँच कर कार्यवाही करने की मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा कानपुर निवासी जय वाजपेयी के एक वायरल हो रहे फोटो के आधार पर एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने इस मामले की जाँच करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गये अपने पत्र में नूतन ने कहा है कि जय वाजपेयी विकास दूबे का बहुत नजदीकी एवं मुख्य खजांची बताया जा रहा है, जिसके द्वारा घटना के बाद विकास दूबे के परिवार को भगाया गया। वह एसटीएफ की कस्टडी में है जहाँ उससे इन बिन्दुओं पर पूछताछ जारी है। नूतन के अनुसार इसी बीच अवनीश अवस्थी तथा जय वाजपेयी की निकटता वाली एक तस्वीर सामने आई है, जो श्री अवस्थी के हाल की एक पारिवारिक समारोह की बताई जा रही है, जिसमे जय वाजपेयी भी आमंत्रित बताया जा रहा है।

नूतन ने इस तस्वीर की सत्यता की जाँच करवाए जाने और तस्वीर के फर्जी नहीं होने पर श्री अवस्थी को न्यायहित में गृह विभाग से अलग करते हुए जय वाजपेयी जैसे अत्यंत संदिग्ध व्यक्ति से उनकी निकटता की पूछताछ किये जाने का अनुरोध किया है।

Read More »

बेकाबू हो चली आग की लपटों में तेल की आहुति बनाम आत्मनिर्भरता

आज के इस आपातकाल दौर में जब आम जनता खुद के पेट की तपिश को ही मिटाने में अक्षम है, तो देश तो दूर की बात है साहेब, उससे उसी की आत्मनिर्भरता के बारें में बात करना बेमानी होगी। जहाँ आम जनता एक तरफ भौतिक तत्वों की मारी है तो दूसरी तरफ अभौतिक तत्व उसे तिल-तिल कर मरने को मजबूर कर रहे हैं , ऐसे में वह निर्भर बने भी तो कैसे ? कुदरत की माया देखें कहावत है कि आग लगते ही हवा का तीव्र हो जाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया ही है। जहाँ एक तरफ सब पर भारी कोरोना महामारी ने आम जनता की तीन मुख्य जरूरतें रोटी, कपड़ा और मकान को प्रतिबंधित करने में कामयाब रही, तो वहीं दूसरी तरफ प्रकृति ने ओलों, तूफानों, चक्रवातों व भूकम्पों के द्वारा आम जनता को खूब सताया। इन बेकाबू हो चली आग की लपटों में तेल की आहुति ने आम जनता के वर्तमान को भी निगल लिया ऐसे में भविष्य का निर्माण भला यह करे भी तो कैसे ? पेट्रोल व डीजल तेल की कीमतों में लगातार हो रही तीव्र वृद्धि ने भी आगे आकर आम जनता की मूल वृद्धि में भी आखिरी कील ठोक दी । देश में पिछले एक माह से पेट्रोल और डीजल के दाम जिस रफ्तार से अग्रसर हैं कि आम जनता के उपयोग से मीलों दूर निकल चुकी है। इस तीव्र वृद्धि ने अब तक के सारे रिकार्डों को बौना साबित करते हुए आपातकाल की इस धधकती ज्वाला में तेल की आहुति देने का काम किया है।

Read More »

महिलाओं के काम पर पड़े हैं बहुत नकारात्मक प्रभाव -डॉo सत्यवान सौरभ

कोरोनावायरस महामारी का महिलाओं के काम पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। खासकर अकेली महिलाओं, विधवाओं, दैनिक मजदूरी करने या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा कानूनों के तहत कोई सुरक्षा नहीं मिली है। उनके सामने कामकाज के दोहरे बोझ के साथ ही वित्तीय संकट भी आ खड़ा हुआ है। सबसे दुखदायी बात ये कि उन्हें दूर-दूर तक आशा की कोई किरण भी नज़र नहीं आ रही।
इस पुरुषवादी दुनिया में आम तौर पर घर की साफ-सफाई, चूल्हा-चौका, बच्चों की देख-रेख और कपड़े धोने के साथ रसोई का काम महिलाओं के जिम्मे होता है। हालांकि अब कामकाजी दंपतियों के मामले में यह सोच बदल रही है। लेकिन फिर भी ज्यादातर परिवारों में यही मानसिकता काम करती है। नतीजतन इस लंबे लॉकडाउन में ज्यादातर महिलाएं कामकाज के बोझ तले पिसने पर मजबूर हैं। भारतीय महिलाएं दूसरे देशों के मुकाबले रोजाना औसतन छह घंटे ज्यादा ऐसे काम करती हैं जिनके एवज में उनको पैसे भी नहीं मिलते। जबकि भारतीय पुरुष ऐसे कामों में एक घंटे से भी कम समय खर्च करते हैं और ज्यादा रुतबा रखते हैं।

Read More »

वृक्ष बिना जीवन अधूरा है, वृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण को शुद्ध करने का सन्देश

गंजडुंडवारा, अनिल राठौर। पर्यावरण दिवस पर नगर के हाजी राशीदन बेगम हाजी साहब जहाँ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अपने स्टाफ के साथ करीब 900 से अधिक पोधो का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कालेज के सचिव रिजवान खान अजमत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। रिजवान खान ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जो पौध लगायी गईं है उसकी सेवा व सुरक्षा अवश्य करें। जिससे यह वृक्ष के रूप में पल्ल्वित हो सकें। प्रदूषण को दूर करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर बल दिया। इसके बाद सहावर रोड स्थित ब्राइट फ्यूचर इन्टर कालेज में प्रधानाचार्य गजनफर ने वृक्ष लगाये। इस अवसर पर सौरभ कुमार, जमाल अख्तर, यूनिस सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य गजनफर ने कहा कि बृक्षों से हमें स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ वायु, शुद्ध ऑक्सीजन, औषधि, भोजन, फल एवं छाया के साथ मन को प्रफुल्लित करने बाली शांति मिलती है। वृक्षों से प्रदूषण जनित बीमारियों का नाश भी होता है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कालेज के सचिव रिजवान खान ने बृक्षारोपण के दौरान समस्त स्टाफ की  उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।

Read More »

शासन के आदेश पर माध्यमिक विद्यालय भी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ खुले

कासगंज, अनिल राठौर। कोरोना जैसी भयानक स्थिति के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जनपद कासगंज की जिला विद्यालय निरीक्षक रजनीकांत निर्मल द्वारा शासन के आदेश के पालन में नगर गंजडुंडवारा के हर नारायण इन्टर कालेज स्वतन्त्रता सेनानी श्याम बाबू वैदिक कन्या इन्टर कालेज, ब्राइट फ्यूचर इन्टर कालेज, नाथूराम, सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज, एम आर शेरवानी हा0सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकगण व लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे। हर नारायण इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर विद्यालय में ओमप्रकाश, विवेक यादव, ओम सरन, जगत पाल, कुलदीप शर्मा, श्री कृष्ण, रमेश चन्द्र, नरेश  समस्त स्टाफ मास्क सहित मौजूद रहे। वैदिक कन्या इन्टर कालेज में प्रधानाचार्य मंजू गुप्ता, रंजना, पारुल गुप्ता, रेखा, पूनम कुमारी, मीनू, शशी बाला, अरविंद बघेल उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालयों व शौचालयों का किया निरीक्षण

सभी कार्यालयों में सेनेटाइजर अवश्य रहे, सोशल डिस्टेसिंग का किया जाये पालन, कार्यालयों में मास्क लगाकर किया जाये कार्य: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते कलेक्ट्रेट कार्यालयों व शौचालयों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट नाजिर जगदीश यादव को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के चलते सभी शौचालय साफ सुथरे होने चाहिए तथा जहां कही आवश्यकता के अनुसार जो डिस्टबीन पुरानी, टूटी है उसे बदलकर नयी रखे तथा वही जिलाधिकारी ने शौचालयों में लगे तालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि आमजन के लिए अलग, कर्मचारियों व महिलाओं के लिए अलग कर दे तथा वहां पर साइन बोर्ड भी लगा दे जिससे कि शौचालय के लिए जाने वाले को पता चले कि कहा जाना है।

Read More »

अज्ञात शव के सम्बन्ध में दे जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदियापुर नहर में बोरे में दिनांक 4 मार्च 2020 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है जिसका थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 72/2020 धारा 302/201आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना डेरापुर शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि मृतक अज्ञात का शव आख कान दबी हुयी कान कद औसत गोल चपटा चेहरा व नाम बैठी हुयी है। मजबूत जिस्म रंग गेहुआ लम्बाई करीब 5 फुट उम्र करीब 25-30 वर्ष है तथा मृतक अज्ञात काली टीशर्ट उसके ऊपर नीली जैकेट पैन्ट काला व मोजा मध्यम कलर, भूरे रंग की जैकेट दाहिने हाथ में सफेद धातु की अंगूठी व बाये हाथ में साधारण अंगूठी व चड्ढी बादामी कलर पहने है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होने पर प्रभारी चैकी दस्तमपुर थाना डेरापुर संतोष कुमार 7905243704, प्रभारी निरीक्षक थाना डेरापुर शशिभूषण मिश्र 9454403695, क्षेत्राधिकारी डेरापुर रामकृष्ण मिश्र 9454401472 पर सम्पर्क कर दे सकते है।

Read More »

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 8 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनाॅक 08 जुलाई 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम्पनियों/संस्थाओ द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया आनॅलाइन है इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनिंयों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति   की सूचना दी जायेगी। रोजगार मेले के लिये इच्छुक अभ्यर्थी दिनाॅक 08 जुलाई 2020 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ (सेवा मित्र एप) पर पंजीयन कराए अपने रोजगार पंजीयन (कार्ड) आई0डी0 के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनी/संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।

Read More »

अनंत देव: एसटीएफ से हटा कर जय वाजपेयी संबंध की जाँच की मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना चौबेपुर, कानपुर में घटित घटना के क्रम में कानपुर स्थित जय वाजपेयी व पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव के बीच सामने आई निकटता की जाँच की मांग की है।
डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा है कि जय वाजपेयी विकास दूबे का अत्यंत निकट बताया जा रहा है और अनंत देव का भी। इन दोनों की निकटता वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमे एक फोटो में अनंत देव के ट्रान्सफर से संबंधित कुछ टिप्पणी है।
उन्होंने कहा कि जय बाजपेई पर विकास दूबे के बल पर जमीनों की खरीद फरोख्त करने तथा बहुत कम समय में बहुत अधिक संपत्ति हासिल करने का आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि कई केस में वांछित होने के बाद भी पुलिस ने उसके पासपोर्ट में सही रिपोर्ट लगा दिया।

Read More »

बसंत पेट्रोल पंप पर घटतौली का आरोप लगाकर किया हंगामा

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में बर्रा थाना अंर्तगत बर्रा-8 गुजैनी चैकी क्षेत्र में संचालित बसंत पेट्रोल पम्प पर बुधवार सुबह को पेट्रोल की माप में घटतौली का आरोप लगाकर एक होमगार्ड का हंगामा घंटों डायल 112 मिलाने पर भी नहीं मिला नम्बर होमगार्ड ने गुजैनी चौकी जाकर दी सूचना हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
होमगार्ड अनिल कुमार यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी मेहरबान सिंह पुरवा कलक्टरगंज थाने में पीआरवी 4706 का परिचालक पद तैनात हैं।
नाइट शिफ्ट की अपनी डयूटी करके वापस आते समय बर्रा-8 बसंत पेट्रोल पर 5 लीटर पेट्रोल डलवाया तेल कम होेने के शक पर अनिल द्वारा तेल निकाल कर तेल की तौल करने पर तेल साढ़े तीन लीटर ही निकला।

Read More »