राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ईमानदारी, स्पष्टवादिता, सत्यनिष्ठा और शिष्टता के कई किस्से प्रचलित हैं, जिनसे उनके महान् व्यक्तित्व की स्पष्ट झलक मिलती है। एक बार महात्मा गांधी श्रीमती सरोजिनी नायडू के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। श्रीमती नायडू के दाएं हाथ में चोट लगी थी। यह देखकर गांधी जी ने भी अपने बाएं हाथ में ही रैकेट पकड़ लिया। श्रीमती नायडू का ध्यान जब इस ओर गया तो वह खिलखिलाकर हंस पड़ी और कहने लगी, ‘‘आपको तो यह भी नहीं पता कि रैकेट कौनसे हाथ में पकड़ा जाता है?’’
इस पर बापू ने जवाब दिया, ‘‘आपने भी तो अपने दाएं हाथ में चोट लगी होने के कारण बाएं हाथ में रैकेट पकड़ा हुआ है और मैं किसी की भी मजबूरी का फायदा नहीं उठाना चाहता। अगर आप मजबूरी के कारण दाएं हाथ से रैकेट पकड़कर नहीं खेल सकती तो मैं अपने दाएं हाथ का फायदा क्यों उठाऊं?’’
गांधी जी एक बार चम्पारण से बतिया रेलगाड़ी में सफर कर रहे थे। गाड़ी में अधिक भीड़ न होने के कारण वे तीसरे दर्जे के डिब्बे में जाकर एक बर्थ पर लेट गए। अगले स्टेशन पर जब रेलगाड़ी रूकी तो एक किसान उस डिब्बे में चढ़ा। उसने बर्थ पर लेटे हुए गांधी जी को अपशब्द बोलते हुए कहा, ‘‘यहां से खड़े हो जाओ। बर्थ पर ऐसे पसरे पड़े हो, जैसे यह रेलगाड़ी तुम्हारे बाप की है।’’
गांधी जी किसान को बिना कुछ कहे चुपचाप उठकर एक ओर बैठ गए। तभी किसान बर्थ पर आराम से बैठते हुए मस्ती में गाने लगा, ‘‘धन-धन गांधी जी महाराज! दुःखियों का दुःख मिटाने वाले गांधी जी …।’’
रोचक बात यह थी कि वह किसान कहीं और नहीं बल्कि बतिया में गांधी जी के दर्शनों के लिए ही जा रहा था लेकिन इससे पहले उसने गांधी जी को कभी देखा नहीं था, इसलिए रेलगाड़ी में उन्हें पहचान न सका। बतिया पहुंचने पर स्टेशन पर जब हजारों लोगों की भीड़ ने गांधी जी का स्वागत किया, तब उस किसान को वास्तविकता का अहसास हुआ और शर्म के मारे उसकी नजरें झुक गई। वह गांधी जी के चरणों में गिरकर उनसे क्षमायाचना करने लगा। गांधी जी ने उसे उठाकर प्रेमपूर्वक अपने गले से लगा लिया।
शिवसेना ने पाँच विधानसभाओं में घोषित किए प्रत्याशी
कानपुर। शिवसेना के पदाधिकारियों की एक प्रेसवार्ता होटल मंदाकिनी मे हुई। प्रेसवार्ता को सबोधित करते हुये अंनद दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया की भाजपा से नाता तोडा है हिन्दुत्व से नहीं अब नदी के दो किनारे है, जो अब कभी एक नहीं हो सकते है। प्रेसवार्ता मे मौजूद मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया की नगर की पाँच विधानसभाओं से शिवसेना अपने प्रत्याशी घोषित किया है। किदवईनगर से राजेश तिवारी,जिलाध्यक्ष बिल्हौर से रामसेवक बेरिया, कल्यानपुर से शैलेन्द सक्सेना, महाराजपुर से सुरेंद्र राजपूत, कैंट छावनी से रंजीत सिंह सेंगर अन्य विधानसभाओं मे भी प्रत्याशी की तलाश जारी है। मुख्य से सुमन मिश्रा जिलाध्यक्ष महिला शाखा, पवन मिश्रा प्रदेश प्रभारी, सर्वेशशर्मा, राजकुमारी नगर प्रमुख आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Read More »तृतीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता हुए सम्मानित
फिरोजाबाद। जिला बैडमिण्टन संघ फिरोजाबाद के तत्वावधान में इम्पीरियल ग्रुप द्वारा दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम पर स्व. सूरजभान गुप्ता एवं स्व. किरन देवी गुप्ता की स्मृति में तृतीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विजेता टीम को 1100 रूपए एवं उपविजेता टीम को 500 रूपए का नगद पुरस्कार पर ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।बैटरन्स टबल्स का मैच प्रदीप गुप्ता एंड पवन बंसल व डीसी गुप्ता एंड अनिल रानीवाला के मध्य खेला गया। जिसमें डीसी गुप्ता अनिल रानी वाला विजेता रही। वैटरन्स सिंग्लस का मैच अनिल रानीवाला व मनोज बंसल के बीच खेला गया। जिसमें अनिल रानीवाला विजेता रही। औपन मैंस सिग्लस का मैच दीपक गुप्ता व सागर मित्तल के मध्य खेला गया।
Read More »अलग-अलग थाना पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को देशी तमंचा व अवैध शराब सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ संबंधित धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी हैं। थाना उत्तर पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजीब कुमार दुवे ने बताया कि विगत रात्रि चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से नई आबादी रैहना निवासी विष्णु उर्फ अंशुल पुत्र धीरेन्द्र कुमार थाना दक्षिण क्षेत्र करबला निवासी दिनेश कुशवाह पुत्र रामबहादुर पुजारी को अवैध शराब सहित दबोच लिया।
Read More »अवैध तमंचा सहित दो लोग गिरफ्तार
फिरोजाबाद। लाइनपार पुलिस ने अवैध तमंचा सहित दो लोगों को दबोच लिया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। लाइनपार पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र संत नगर चौराहा से श्यामनगर निवासी शिवम पुत्र विजय कुमार, रामनगर चौकी के पीछे निवासी अतुल गुप्ता पुत्र किशन प्रकाश को अवैध तमंचा सहित दबोच लिया गया।
Read More »लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
फिरोजाबाद। नसीरपुर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे खम्बा नम्बर 50 के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बताते चले कि विगत रात्रि में थाना नसीरपुर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे खम्बा नम्बर 50 के समीप लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगों को पड़ा दिखायी दिया। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी।
Read More »सभी लोग 20 फरवरी को मतदान अवश्य करें-कल्पना राजौरिया
फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशानुसार भगवती देवी विद्यालय चौकी गेट के मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता हेतु जनवार्ता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्वीप की जिला ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने कहा कि इस बार आगामी चुनाव में 20 फरवरी को आप सभी शत-प्रतिशत मतदान करना और कराना सुनिश्चित करें। राष्ट्र सेवा करते हुए आप अपने पास पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। क्योंकि मतदान हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी। स्थानीय पार्षद मोहित शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप किसी भी पार्टी, धर्म, जाति, संप्रदाय भाषा को ना देखते हुए जो प्रत्याशी आपको अच्छा लगे, उसे वोट डालने अवश्य जाएं। और यदि आपको कोई भी प्रत्याशी अच्छा नहीं लगता है तो आप नोटा का बटन दबाएं।
Read More »वैक्सीन की बूस्टर डोज पूर्णतः सुरक्षित-अश्वनी जैन
फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रशिक्षण में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की टीम से कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगवाई। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान में कोविड महामारी की तृतीय लहर चल रही है। जिससे बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य सम्पूर्ण देश में तीव्रता से हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु सभी कार्मिकों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए जिन कार्मिकों के वेक्सीन की द्वितीय डोज लगाए हुए 90 दिन हो चुके हों, उन्हें कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज प्रशिक्षण के समय लगाई जा रही है। इसी के साथ सभी कार्मिकों को निःशुल्क आयुष किट प्रदान की जा रही है।
Read More »भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनपद में कल
फिरोजाबाद। भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता की सूचनानुसार 30 जनवरी दिन रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 बजे हेलीकॉप्टर से आदर्श कृष्ण इंटर कालेज शिकोहाबाद में उतरेंगे। वहां से नेहा गेस्ट हाउस स्टेशन रोड शिकोहाबाद में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
Read More »भाजपा, सपा, कांग्रेस सहित ग्यारह प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
फिरोजाबाद। प्रमुख राजनीतिक दलों सहित ग्यारह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सुबह से ही जिला मुख्यालय पर प्रत्याशियों को आना-जाना शुरू हो गया। वहीं जिला मुख्यालय काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। सपा के टूंडला से राकेश बाबू, सिरसागंज से सर्वेश यादव एवं फिरोजाबाद सीट से सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई, भाजपा के सिरसागंज प्रत्याशी एवं विधायक हरिओम यादव, जसराना से मानवेंद्र लोधी, कांग्रेस की सिरसागंज से प्रतिमा पाल के अलावा सदर से मूलचंद्र सेठ, जसराना से सुनील लोधी सहित नौ नामांकन दाखिल किए गए। प्रमुख प्रत्याशियों के नामांकन के चलते मुख्यालय पर काफी गहमा-गहमी रही।
Read More »