Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

होली के बाद शुरू होगी नगर निगम चुनाव की तैयारी

JAN SAAMNA PORTAL HEADकानपुर नगर, कमल मिश्रा। भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर दिनभर चुनावी चर्चा पर गहमागहमी का माहौल रहा। विधानसभा के चुनाव परिणामों की चर्चा के साथ पार्टी में नगर निगम चुनाव की तैयारियों की चर्चा भी प्रारम्भ हो गयी। इस बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी व जिला महामंत्री सत्येन्द्र पाण्डेय के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गयी। सुनील बजाज ने कहा कि इस बार पार्टी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से इस कार्य में जुटेंगे एवं कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से नही छूटना चाहिये। कहा हमारी पार्टी का समर्थम मतदाता ज्यादा मतदान से वंचित किया गया। दो-तीन माह बार नगर निगम के चुनाव भी प्रस्तावित है इसलिये काया्रलय में पिछले नगर निगम चुनाव के सभी आकड़ों को निकालकर उनका बारीकी से अध्ययन करके होली के बाद जोरदार तैयारी प्रारम्भ करने को कहा।

Read More »

चार दिन पूर्व अपहृत को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से किया बरामद

बहनोई व उसके चाचा पर लगाया अपरहण करने का आरोप
पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी, पूर्व में अभियोग दर्ज है युवक पर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दो चार दिन पूर्व सुहाग नगर से अपहरण किया गया युवक आज पुलिस ने टूण्डला पुलिस की सहायता से रेलवे ट्रैक से बरामद कर लिया। युवक ने अपने बहनोई व उसके चाचा पर अपहरण करने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की माने तो उक्त युवक का विवाद उसके बहनोई पुलिसकर्मी से चल रहा है। 

Read More »

अपनी जान व माल की सुरक्षा के लिए चलाई गोली…

JAN SAAMNA PORTAL HEADहाईवे पर कार से चली गोली से मचा हड़कम्प
मौके पर गुजर रहे थाना रसूलपुर प्रभारी ने कार सवारों को मौके पर ही दबोचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के समीप अचानक कार से हुई फायरिंग से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। मौके से गुजर रहे रसूलपुर प्रभारी ने कार चालक को बैक के समीप पहुंच कर दबोच लिया। जिसको उत्तर पुलिस के हवाले करते हुए मौके से निकले। पुलिस फायरिंग करने वालों से जांच पड़ताल कर रही है। थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के समीप हाईवे पर अचानक दिन दहाड़े गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर हड़कम्प मच गया। किसी ने वहां से गुजर रहे थाना रसूलपुर प्रभारी डा0 विनोद पाल सिंह पायल ने अपने साथियों सहित कार का पीछा कर भारतीय स्टैट बैक पर पकड लिया। पुलिस के पूछने पर कार सवार गार्ड ने आपनी सुरक्षा के लिए फायरिंग करने की बात को भी स्वीकार किया। गार्ड खैरगढ़ क्षेत्र के हमीपुरा निवासी राकेश दीप पुत्र रनवीर सिंह के पुलिस को बताया कि वह रेडिएट कम्पनी में कार्य करता है।

Read More »

2030 तक कानपुर मूंकबधिर से होगा मुक्त

JAN SAAMNA PORTAL HEADकानपुर नगर,कमल मिश्रा। आईएम भवन में कानपुर को मूंकबधिर मुक्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि प्रो0 डा0 रोहित मेहरोत्रा की संस्था स्व0 डा0 एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल फाउण्डेशन ने आईएमए कानपुर के साथ मिलकर कानपुर नगर को वर्ष 2030 तक मूकबधिर मुक्त करने का बीड़ा उठाया है जो एक सराहनीय कार्य है। इस संस्था द्वारा पांच वर्ष तक के मूकबधिर बच्चों निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर पी यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, इस योजना में पहली बार बीपीएल परिवार के अलावा मध्यम वर्ग के परिवार भी योजना का लाभ पा सकते है। शिशु स्वास्थ्य की यह पहली सबसे बडी व मंहगी योजना है जिसमें ईएनटी फाउण्डेशन के सहयोग से महरोत्रा ईएनटी हॉस्पिटल अशोक नगर के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के प्रचार प्रसार व गावों शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए 9 ब्लाक की सीएचसी की आशा, एएनएम, व संगनियों को कार्यशालाओं का आयोजन कर योजना से अवगत कराया गया है।

Read More »

बिना शुल्क जमा किए मोबाइल चिप डाउनलोडिंग पर होगी कार्यवाही

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के विभिन्न कस्बों, गावों में अवैध रूप से बिना लाइसेंस शुल्क जमा किए संचालित की जा रही वीडियो/सी0डी0 लाइबे्ररी तथा मोबाइल चिप डाउनलोडिंग दुकानदारों के विरूद्ध जिला मनोरंजन कर अधिकारी की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 

Read More »

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 3 मार्च को

समय से उपस्थित हो मतगणना कार्मिक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की मतगणना को निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह से सचेत व गंभीर है। इसी कड़ी में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 3 मार्च को प्रातः 10 बजे से अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जायेगा। 

Read More »

खाद्य सामग्री के तैयार करने में गुणवत्ता, शुद्धता का विशेष रखें ध्यान

2017.03.02 05 ravijansaamnaलजीज व आकर्षक व्यंजनों की वैराइटी के कारण आम ग्राहक को होटल, रेस्टोरेण्ट व ढाबा की तरफ हो रहा हैं आकर्षित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मनुष्य के जीवन में फास्ट फूड यानि जल्द तैयार होने वाला भोजन/नास्ते का विशेष महत्व है। समय का आभाव व व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी भोजन/फास्टफूड आज की जरूरत हो गयी है। उपभोक्ता/ग्राहक की सुधाशांत व संतुष्टी के लिए इस दिशा में होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा एवं फास्ट फूड कार्नर, रेस्टोरेंट आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है साथ ही इस क्षेत्र में विकास की असीम सम्भावनाएं भी बड़ी हैं। 

Read More »

मतगणना कराने की तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम

JAN SAAMNA PORTAL HEADप्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक/प्रशिक्षण के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हुए नियुक्त
मतगणना कार्मिकों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देने की सभी तैयारियां व निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित, सकुशल मतगणना कराने की तैयारी रखे सुव्यवस्थित: कुमार रविकांत सिंह
मतगणना परिसर में मोबाईल माचिस इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि ले जाना वर्जित, वाहन भी सौ मीटर दूर रहेंगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि 11 मार्च को स्पोर्टस स्टेडियम माती में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 कानपुर देहात की सम्बन्धित चारों विधान सभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम के मध्य पूरी तरह व्यवस्थित निष्पक्ष निर्भीक भयरहित सकुशल तरीके से सम्पन्न होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। 

Read More »

कृषि विविधीकरण को बढ़ावा दे किसान: डीएम

PORTAL HEAD copyसरसों की खेती व पीली क्रान्ति को भी भली भांति जाने किसान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसान भारत में प्रायः पीली सरसो की खेती नवंबर से शरद ऋतु में की जाती है और यह फरवरी व मार्च के प्रथम व द्वितीय सप्ताह तक काट लेते है। इस फसल को 18 से 25 सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है। सरसो की फसल के लिए फूल आते समय वर्षा, अधिक आर्द्रता एवं वायुमण्डल मे बादल छाए रहना अच्छा नही होता है। अगर इस तरह का मौसम का होता है तो फसल पर माहू या चैपा के आने का अधिक प्रकोप हो जाता है। शासन किसानो व कृषि विकास के लिए निरन्तर जोर दे रही है। शासन ने अनेक किसानो के लाभ के लिए कल्याणकारी व लाभपरक कार्यक्रम व योेजना भी चलाए है। जिसे किसानों ने समय-समय पर लाभ भी लिया है। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कहा कि किसान कृषि विकास के लिए कृषि विविधिकरण को बढ़ावा दे। सरसों की खेती-पीली क्रान्ति के महत्व को किसान अनदेखी न करें।

Read More »

सड़क भी बचाये और ईट मिट्टी के ऊपर होलिका बनायें

2017.03.02 02 ravijansaamnaकानपुर कमल मिश्रा। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा किदवई नगर चैराहे से एच ब्लाक चैराहा शनिदेव मंदिर तक होली में सड़के बचाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें नारे लगाये गये होली मनाये सड़के बचाये। इस अवसर पर संस्था के आरके तिवारी ने लोगो से अपील की कि होली में सडकों पर होलिका दहन न करे। पार्को में या परती भूमि पर होलिका स्थापित करे जहां पर पर्का व परती भूमि न हो तो वहां पर मिटटी और ईंट डालकर उसे लीला कर उसके उपर होलिका स्थापित करे, जिससे करोडो रू0 की लागत से बनी सड़कों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। 

Read More »