Thursday, November 7, 2024
Breaking News

सर्राफा व्यवसाई के बेटे का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, आक्रोशित भीड़ ने राजमार्ग किया जाम

» व्यापारियों ने पुलिस की लचर कार्यशैली के विरुद्ध चौराहे पर किया प्रदर्शन
» पूर्व विधायक ऊंचाहार अजय पाल सिंह ने व्यापारी को बंधाया ढांढस, ब्यक्त की संवेदना न्याय दिलाने की कही बात
» क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडे भी मृतक के परिजनों और व्यापारियों से मिले
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बीती शनिवार को नगर से लापता हुए सर्राफा व्यवसायी के बेटे की शिनाख्त तो नहीं हो पाई परंतु आज रविवार की सुबह ही ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सरपतहा पुल के निकट धान के खेत में सर्राफा व्यवसायी के बेटे का शव मिला है, मृतक के शरीर पर चोट के गम्भीर निशान देखे गए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है। वहीं ऊंचाहार व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने पुलिस की लचर कार्यशैली के खिलाफ नगर के चौराहे पर प्रदर्शन किया।
पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली से चंद कदम की दूरी का है, शुक्रवार को नगर के मुख्य चौराहा स्थित मदारीगंज मजरे सरायपरशू निवासी राकेश कौशल की एचडीएफसी बैंक के बगल में सर्राफा की दुकान है, सर्राफा व्यवसायी का पुत्र शोभित कौशल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पिता ने दुकान पर आए युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। उनका आरोप है कि चोरी की नियत से आए युवक के साथियों ने ही उसके ज्वैलर्स पुत्र को गायब किया है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के पास से प्लास व बेटे का आईफोन मिला। साथ ही सीसी कैमरे के केबिल वायर भी कटी हुई लटक रही थी। इसके बाद दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

Read More »

“निशाकर का इंतज़ार, तेरे प्रति मेरा प्यार”

करवाचौथ का पावन त्यौहार शाश्वत प्रेम का प्रतीक माना जाता है। अखंड सौभाग्य के वरदान की लालसा और निशाकर का इंतज़ार प्रेम की असीम भावना को प्रदर्शित करता है। भावनाओं और संवेदनाओं से ही इंसान जीवंत है। कितना अनूठा एहसास है की कोई आपके प्रेम में क्षुधा और प्यास सब भूल बैठा। आपकी मंगलकामना ही उसके लिए सर्वोपरि है। प्रेम की महत्ता तो स्वयं ईश्वर ने व्यक्त की है। राधा-कृष्ण रूप, सती-शिव रूप और सीता-राम के रूप में। प्रत्येक प्रेम में प्रभु ने उत्कृष्टता सिद्ध की है। प्रेम और उम्र और बंधन से पूर्णतः मुक्त है। सोलह श्रृंगार की लावण्यता को परिपूर्णता प्रेम ही प्रदान करता है। पति के प्रेम के कारण ही तो मुख पर अनूठी चमक-दमक सुशोभित होती है। प्रेम के कारण ही तो भावनाओं का प्रवाह विद्यमान है। प्यार की बहार, मंद बयार, फूलों का खिलना, चाँदनी रातें, गुनगुनाती बातें; यह सभी उपमाएँ संवेदनाओं और भावनाओं की उड़ान है।

Read More »

दहन स्रोतों से बिगड़ती हवा की गुणवत्ता

स्वच्छ हवा हासिल करने के लिए हमें बेहतर विकल्पों या कुशल प्रदूषण नियंत्रण तकनीकों की ओर जाना होगा।
नीति निर्माताओं को महामारी विज्ञान, पर्यावरण, ऊर्जा, परिवहन, सार्वजनिक नीति और अर्थशास्त्र के विशेषज्ञों को शामिल करना चाहिए। यह दृष्टिकोण जलवायु और वायु गुणवत्ता उपायों को गति देगा। हमें समझना होगा कि अधिकतम वायु प्रदूषण दहन स्रोतों से पैदा होता है। वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है। पराली, आतिशबाजी और इंडस्ट्री का धुआं घातक हो रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपनी कमाई के सिवाय कुछ नहीं कर रहा। इंडस्ट्रियल एरिया में पुराने टायर जलाकर जहरीला वायु प्रदूषण रोजाना पैदा किया जा रहा है इसे कोई नहीं रोक रहा। इसलिए स्वच्छ हवा हासिल करने का सबसे अच्छा तरीक़ा ये होगा कि फॉसिल ईंधन की खपत और उसे जुड़े उत्सर्जनों को कम किया जाए, जिसके लिए हमें बेहतर विकल्पों या कुशल प्रदूषण नियंत्रण तकनीकों की ओर जाना होगा।
-डॉ सत्यवान सौरभ

Read More »

स्कार्पियो वाहन से लाखों का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

चंदौली। नौगढ़ थाने की पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कौवाघाट पुल के पास चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से 61 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोंटी जादौन, पुत्र महेश कुमार, और गोल्डी सिंह, पुत्र रविपाल सिंह हैं, जो ग्राम क्यौली खुर्द, थाना अरनिया, जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 99/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Read More »

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में “शिक्षा में कला” कार्यशाला/प्रदर्शनी का आयोजन

चंदौली। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ, चन्दौली के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि रामगढ़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में “शिक्षा में कला” कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के खिलौने और कलाकृतियां बनाई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनके अध्यापकों द्वारा सराहा गया। यह कार्यशाला तीन सितंबर से 18 अक्टूबर तक दो चरणों में आयोजित की गई थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से काष्ठ कला के विशेषज्ञ रामेश्वर सिंह मौजूद रहे। उनकी टीम के सदस्यों ने बच्चों को मिट्टी, गत्ता और अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री से खिलौने और मूर्तियां बनाने के लिए मार्गदर्शन किया।
कार्यशाला का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें एक प्रदर्शनी भी रखी गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य संजय कुमार मिश्र और मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम प्रधान आभा यादव भी उपस्थित रहीं।
प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि हस्त कला के प्रशिक्षण के लिए विद्यालय को ‘पारंपरिक/देशी खिलौना’ थीम प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा, “जीवन रूपी कैनवास पर मेहनत और लगन की कूची से सफलता रूपी रंग भर जाए, तो जीवन की सुंदर तस्वीर तैयार हो जाएगी।” कार्यशाला के संयोजक विनोद कुमार ने गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया।

Read More »

स्मार्ट सिटी के उद्घाटन कार्य को लोगों ने रोका

फिरोजाबाद। 24 अगस्त को नगर निगम के वाहन से सड़क हादसे का शिकार हुए युवक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। शुक्रवार को उसी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के कार्य का 18 करोड़ की लागत से शिलान्यास होना था, जिसका मुहल्लेवासियों ने विरोध जताया। बाद में आश्वासन मिलने के बाद शिलान्यास हो सका।
नगर निगम के वाहन ने 24 अगस्त को यश गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता निवासी गली नंबर 11 आदर्श नगर होंडा वाला बाग को टक्कर मार दी थी, जिसमें युवक का आधा शरीर खराब हो गया था। उसका आगरा में उपचार चल रहा है। शुक्रवार को विधायक मनीष असीजा स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले 18 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का शिलान्यास करने के लिए रसूलपुर पहुंचे थे। जहां मुहल्लेवासी एकत्रित हो गए।

Read More »

भगवान शिव नाम से कट जाते है सारे संकटः पं. प्रदीप मिश्रा

फिरोजाबाद। राजा का ताज क्षेत्र के जरौली कला गांव के समीप अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यही कारण है कि पांडाल में श्रद्धालुओं के लिए बैठने की जगह नहीं मिली।
श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा जरौली कला के निकट शुक्रवार को शिवमहापुराण कथा का सुबह आठ बजे से शुरू हुई। अंतर्राष्ट्रीय शिवमहापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अंतिम दिन श्रद्वालुओं से शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि मेरा भोला पर एक लोटा जल चढ़ाने से सभी बिगड़े काम बना देता है। सच्चे मन भगवान शिव का स्मरण मातृ से ही प्राणी के सभी पापों का नाश हो जाता हैं। उन्होंने कथा में भक्तों से प्रतिदिन शिवमंदिर जाने के लिए आग्रह किया। साथ ही कहा कि शिवमहापुराण कथा जीवन जीने की कला सिखाती है। मनुष्य अगर शिवमहापुराण कथा एक भी श्लोक का सही स्मरण कर लेगा, जो उसका जीवन धन्य हो जायेगा।

Read More »

निर्वाचन आयोग का हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी से इंकार, क्‍या करेगी कांग्रेस ?

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस की शिकायत थी कि डाक मतपत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिली थी लेकिन ईलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की गिनती के बाद यह काफी कम हो गई।
कांग्रेस के आरोप पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, ‘जनता मतदान में भाग लेकर सवालों का जवाब देती है। जहां तक ​​ईवीएम का सवाल है वह 100 फीसदी फूलप्रूफ (सुरक्षित) हैं।’ उन्‍होंने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले कहा कि पहले भी कई बार साबित हो चुका है कि ईवीएम सही है। इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव कुमार ने एक बार फिर गारंटी दी है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है। पेजर से ईवीएम की तुलना पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि पेजर कनेक्टेड होता है लेकिन ईवीएम किसी भी तरह से कनेक्टेड नहीं होता है इसीलिए इसे हैक नहीं किया जा सकता है।

Read More »

ऊंचाहार में फांसी के फंदे पर लटकता मिला सिपाही का शव

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की ऊंचाहार कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक सिपाही उपमेंद्र सिंह पुत्र राम नारायण सिंह औरैया जनपद के बनारसीदास का रहने वाला था। वह करीब दो साल से ऊंचाहार कोतवाली में तैनात था। शुक्रवार को उसकी कोतवाली में पहरा ड्यूटी थी। दोपहर करीब एक बजे उसने अपनी ड्यूटी खत्म की, उसके बाद अचार नगर के गायत्री नगर मुहल्ले में अपने किराए के मकान में चला गया। दोपहर बाद करीब तीन बजे मुहल्ले के लोग उसके कमरे की ओर गए और उसका दरवाजा खोला तो दंग रह गए। सिपाही का शव एक रस्सी के सहारे छत की हुक से लटक रहा था। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और सिपाही के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया गया।

Read More »

रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (उत्पादन इकाई) का आरेडिका एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट में दौरा

रायबरेली। आरेडिका के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर एन तिवारी ने बताया कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना एवं फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट रायबरेली में रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (उत्पादन इकाई) संजय कुमार पंकज ने दौरा किया। श्री पंकज ने कोच एवं फोर्ज्ड व्हीलों के उत्पादन के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
अपर सदस्य ने शेल शॉप, बोगी शॉप, व्हील शॉप एवं फर्निशिंग शॉप आदि का निरीक्षण किया। शेल शॉप में निरीक्षण के दौरान तैयार हो रहे दीन-दयालु, एसी3, चेयरकार, एवं लगेज रैक के निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता के सुधार हेतु कुछ आवश्यक सुझाव दिए। विभिन्न शॉपों में कार्यरत मशीनों की कार्य दक्षता की जानकारी ली और इन मशीनों पर कार्यरत कर्मचारियों की मशीन संचालन की दक्षता के संबंध में बातचीत की।

Read More »