कुंतल आज UPSC पास करके कलेक्टर की कुर्सी संभालने जा रही थी, उस सम्मान में एक समारोह रखा गया। पूरा हाॅल अधिकारियों और कुछ रिश्तेदारों से से खिचोखिच भरा था। कुंतल खोई-खोई दोहरे भाव से जूझ रही थी गरीबी ससुराल वालों की प्रताड़ना घर घर जाकर खाना बनाकर पाई पाई जोड़कर पढ़ना एक-एक घटना किसी फ़िल्म की तरह दिमाग में चल रही थी, की कुंतल के नाम की एनाउंसमेंट हुई। मैडम प्लीज़ स्टेज पर आईये, पर कुर्सी से स्टेज तक पहुँचते कुंतल मानों एक सफ़र से गुज़र गई। गरीब माँ-बाप की बेटी को अक्सर बोझ समझा जाता है, इसलिए बेटियों की पढ़ाई पर ज़्यादा खर्च नहीं करते, जितना जल्दी हो ब्याह दी जाती है। कुंतल दिखने में बहुत सुंदर थी, पढ़ने में होनहार थी पर सरकारी स्कूल में बारहवी कक्षा में पास होते ही एक संपन्न परिवार में कुंतल की शादी करवा दी गई। कुंतल की सुंदरता को देख ससुराल वालों ने घर में सजाने के लिए बहू बना ली पर वो हक वो दरज्जा नहीं दिया जिसकी हकदार थी। ससुराल में सब पढ़े लिखें और अंग्रेजी बोलने वाले थे, तो पति राजन कुंतल को अपने साथ किसी प्रसंग, पार्टी या समारोह में नहीं ले जाता। घर वालें भी सारी बातें अंग्रेजी में करते ताकि कुंतल समझ न सकें, कुंतल सबके सामने खुद को बौना महसूस करती। सब अनपढ़ का ताना मारते, किसीको उसके अच्छे गुणों की कद्र नहीं थी। एक अंग्रेजी नहीं बोलने की वजह से घर में एक कामवाली बनकर रह गई थी। कुंतल राजन से बेइन्तहाँ प्यार करती थी इसलिए सारी प्रताड़ना सह लेती थी।
Read More »दोस्त का हत्यारा गिरफ्तार
हरचंदपुर,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । मोबाइल फ़ोन को लेकर हुए विवाद ने लाठी डंडों से पीटकर दोस्त की हत्या करने वाले को हरचंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उसके कब्जे से लाठी भी बरामद की है ।घटना दो दिन पूर्व की है । हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गांव रूकनापुर निवासी विवेक सिंह ने गांव के अपने दोस्त को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला था । उसके बाद वह घटना स्थल से भाग गया था । पुलिस ने बुधवार को उसे क्षेत्र के रहवाँ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है ।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,पिता ने ससुराली जनों पर लगाए गंभीर आरोप
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल जनो ने महिला को फंदे पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुँचे सलोन सीओ और कोतवाल ने फॉरेसिंक टीम को बुलाकर घटना स्थल की गहनता से जांच कराई। वही लड़की के पिता ने पति समेत सात लोगो के विरुद्ध बेटी को जान से मार डालने की तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिव सेवक मजरे ममुनी ऋचा पांडे(25)पत्नी नितेश मिश्रा की बुधवार तड़के घर के बेडरूम के अंदर चूल्ले से लाश लटकती पाई गई।सूचना पर सीओ अमित सिंह सलोन कोतवाल सजंय त्यागी घटना स्थल पर पहुच गए। वही मौके फॉरेसिंक टीम भी पहुच गई। वही मृतक लड़की के पिता अनिल पांडे ने बताया कि ससुराल जनो ने उनकी बेटी को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया। लड़के की दूसरी शादी कराने के लिए उसकी बेटी के गर्भ को कई बार गिराया गया।
Read More »युवाओं को अग्निपथ योजना के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। अग्निपथ जागरूकता अभियान को लेकर नगर निगम के पॉलीवाल हॉल में एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम संयोजक डा. प्रभास्कर राय ने युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया यह योजनाओं युवाओं के लिए बहुत अच्छी है। उन्हें इसमें चार साल की ट्रेनिंग मिलेगी। चार साल बाद उन्हें सेना में 25 प्रतिशत आरक्षण, 10 प्रतिशत अर्द्व सैनिक बल में आरक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा प्राइवेट कम्पनियों में उन्हें वरीयता दी जायेगी। साथ ही कहा पहले वर्ष में 30 हजार रूपए प्रतिमाह, दूसरे वर्ष में 33 हजार, तीसरे में 36 हजार और चौथे वर्ष में 40 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा। उनका 48 लाख रूपए निःशुल्क बीमा भी सरकार द्वारा किया जायेगा। नौकरी के दौरान अगर कोई घटना होती है। तो उन्हें 48 लाख रूपए बीमा मिलेगा। वहीं चार साल बाद उन्हें फंड के रूप में 10 लाख 40 हजार रूपए मिलेंगे। इसके बाद पॉलीवाल हॉल से जागरूकता रैली निकाली गई।
Read More »पिछली बार जिन मौहल्लों में रोग फैलाता था, उस पर दें विशेष ध्यान-डीएम
डीएम ने स्वास्थ्य समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक में दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि सभी संबंधित अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विभिन्न पोर्टल विशेषकर आर.सी.एच, एच.एम.आई.एस. आदि पर रिपोर्टिंग सही से समीक्षा करने के बाद ही करें, और सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टिकाकरण शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी नवजात बच्चों का फैसिलिटी पर ही डिस्चार्ज करने से पहले जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, कोविड वेक्सिनेशन, परिवार कल्याण, आयुष मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आदि कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा की गई।
पत्नी के मायके से न आने पर पति ने लगाई फांसी, मौत
फिरोजाबाद। पत्नी के मायके से न आने पर पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। वह फंदे पर झूल गया। परिजन उसको उपचार को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली निवासी इकबाल का निकाह करीब चार साल पहले हाथरस के सादाबाद निवासी युवती के साथ हुआ था। परिजनों के मुताबिक इकबाल के दो साल का बेटा है। वह कारखाने में काम करता था। दो माह पूर्व पत्नी मायके गई थी। उसे बुलाने के लिए दो बार इकबाल ससुराल गया, लेकिन पत्नी से आने से मना कर दिया।
Read More »चार बच्चों के पिता ने पेड़ पर कसा फंदा, मौत
टूंडला। नारखी क्षेत्र में चार बच्चों के पिता ने आम के पेड़ से फंदा कस आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। फंदा कसने से पहले युवक का किसी महिला से झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवक का शव थाना नारखी क्षेत्र के गांव कातिकी बंबा के पास आम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर तलाशी ली। मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त जितेंद्र पाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कुतुकपुर थाना नारखी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Read More »नगर निगम टीम ने लोगों संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा शहर में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर व संचारी रोगों की रोकथाम से संबंधित घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों जागरूक किया जा रहा है। वहीं टीम ने घरों बर्तनों, कूलरों में जमा पानी को खाली कराकर, कूलर में लगी घास को नष्ट कराया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, मनोज श्रीवास्तव, विपिन कुमार, संजीव कुमार चौरिसया, दिनेशपाल सिंह, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह सहित विभागीय टीमें उपस्थित रहीं।
Read More »व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। उत्तर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा।व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर सुभाष पार्क से गांधी पार्क चौराहा व रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। टेंडर के अनुसार सड़क पूर्वक रूप से नहीं बनाई जा रही है। सड़क का लेवल लगभग चार इंची ऊंचा उठाकर बनाई जा रही है। इसके कारण व्यापारी व व्यापारियों की दुकान का लेबल सड़क से नीचे हो जाएगा। बरसात के मौसम में दुकानों में गंदा भर जायेगा। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की सड़क को तीन चार इंची गहरा खोदकर फिर बनाया जाए। सड़क का लेवल पूर्व स्थिति में रखा जाए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
Read More »महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को दिया योग का प्रशिक्षण
फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम में योगा सप्ताहिक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शानिवार को एन.एस.एस. की छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा मिलकर योग किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग सिखाएं। योग के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम मे समस्त दाऊ दयाल महाविद्यालय परिवार एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शालिनी मिश्रा एवं डॉ शिप्रा सिंह उपस्थित रही।
Read More »