Friday, November 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आम जन में स्वदेशी अपनाने की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मेले में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने लगाई प्रदर्शनी: डीएम

आम जन में स्वदेशी अपनाने की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मेले में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने लगाई प्रदर्शनी: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा लगाई गई डलमऊ कार्तिक मेला-2024 के उपलक्ष्य में जूनियर हाई स्कूल मैदान मियां टोला डलमऊ में सात दिवसीय लघु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के सार्थक आयोजनो से विभिन्न रोजगारपरक योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार होता है व आम जनमानस को खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न प्रकार के उत्पादों को खरीदने व प्रयोग करने का अवसर मिलने के साथ ही स्वदेशी अपनाने की भावना का विकसित होती है।
प्रदर्शनी मे अल्ट्रामार्डन डिजाइन के खादी, पॉली, ऊनी व रेशमी वस्त्र, जडी बूटी निर्मित हर्बल उत्पाद, माटीकला के अंर्तगत विभिन्न प्रकार के मिटटी के बर्तन, खिलौनें राजस्थानी व कश्मीरी उनी कपडे, जैविक खाद्य पदार्थ, चमड़े का सामान व फुटवियर, शुद्ध व पौष्टिक मसाले,अचार, पापड व मुरब्बे, भदोही व सहारनपुर की प्रसिद्ध कालीन व हैण्डीक्राफट आदि उत्पाद प्रर्दशन व बिक्री हेतु उपलब्ध है। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों व जिलों से आई हुई खादी – ग्रामोद्योगी इकाइयो/कारीगरो द्वारा निर्मित उत्पादो के लगभग 20 स्टॉल लगाये गये है।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ऋषि पाल सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, नगर पंचायत चेयरमैन बृजेश दत्त गौड़, प्रतिनिधि शुभम गौड, डलमऊ ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहें। इस अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली कार्यालय से समस्त स्टाप एवं तरुण ग्राम्य विकास समिति प्रदर्शनकर्ता संस्था से पंकज पाण्डेय एवं नगर पंचायत के समस्त गणमान्य व्यक्ति रहें।