फिरोजाबाद। व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार महामंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन को एक ज्ञापन सौंपा है।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने अपर नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी चौराहा पर पुल के नीचे लगने वाले मंगल बाजार से स्थानीय व्यापारियों को समक्ष रोजी रोटी के लिए संकट पैदा हो गया है। पीडी जैन इंटर कॉलेज मार्केट, नगला करन सिंह मार्केट, रामलीला चौराहा मार्केट, दमामल नगर मार्केट के छोटा मझोला व्यापारी जो कि नगर की बड़े व्यापारियों से रोजाना छोटी-छोटी बच्चों की कपड़े लाकर बेचता है। मंगलबाजार लगने से उनक कारोबार पर असर पर रहा है। मंगल बाजार लगने से भीड़-भाड़ और जाम के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचते है। साथ ही लोगों को घंटो के हिसाब में जाम में खड़ा रहना पड़ता है। महानगर अध्यक्ष ने कोटला चुंगी हाईवे पुल के नीचे एवं फिरोजाबाद क्लब चौराहा पुल के नीचे नगर निगम द्वारा निर्मित ऑटो स्टैंड को सुचारू रूप से चलाने, मंगल बाजार लगाने के लिए व्यापारियों को किसी खुले मैदान में पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराकर बाजार लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा महानगर महामंत्री, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, चंचल गोयल, अनिल गुप्ता अमीन, अर्जेश उपाध्याय, विवेक कौशल, विकास लहरी, राकेश बाबू शर्मा, भानु उपाध्याय, नवीन उपाध्याय सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।