कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। जुलाई में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 1,78,948 इकाइयों को छू गई, जो इस वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक मासिक बिक्री है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वाहन आंकड़ों के अनुसार, यह जून से 27.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जिसमें 1,39,905 इकाइयाँ बेची गईं। टोयोटा किर्लाेस्कर की घरेलू बिक्री जुलाई में अधिकतम पर; टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू एमजी ने गिरावट दर्ज की। किर्लाेस्कर मोटर ने जुलाई में मासिक थोक बिक्री में 31,656 इकाइयों की तुलना में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। टीकेएम ने गुरुवार को कहा कि उसने जुलाई में 31,656 इकाइयों का अपना अब तक का सबसे अच्छा मासिक थोक (डीलरों को प्रेषण) दर्ज करके अपनी बिक्री उपलब्धि से बेहतर प्रदर्शन किया है, जो कि 21,911 इकाइयों की तुलना में साल-दर-साल (वर्ष-दर-वर्ष) 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी है (पिछले साल इसी महीने)।
Read More »कौन ‘लिख’ रहा है केशव के लिए ’स्क्रिप्ट’
उत्तर प्रदेश की राजनीति भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजकल सबके आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। पिछड़े समाज से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के समय केशव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे और बीजेपी की जीत के बाद उनके सीएम बनने की चर्चा काफी जोरों से चली थीं, लेकिन ऐन मौके पर वह सीएम की रेस से बाहर कर दिये गये, जो कारण सामने आये उसमें उनके ऊपर चल रहे आपराधिक मुकदमें अहम थे। मोदी और शाह की जोड़ी नहीं चाहती थी कि केशव प्रसाद को सीएम बनाकर वह विपक्ष को हमलावर होने का मौका दें, इसके बाद बीजेपी आलाकमान की पोटली से अप्रत्याशित रूप से योगी आदित्यनाथ का नाम सामने आया और उन्हें सीएम की कुर्सी पर बैठा दिया गया। उस समय तक योगी की पहचान एक कट्टर हिन्दूवादी नेता की होती थी और हिन्दू वाहिनी नाम से वह एक संगठन भी चलाते थे, जो काफी एग्रेसिव होकर हिन्दुत्व को प्रखरता प्रदान करता था।
Read More »राहुल ही नहीं, कोई भी अपनी जाति बताने में शर्मसार क्यों हो ?
हिन्दुस्तान की राजनीति में क्या राहुल गांधी होना ही काफी है। वह जो सवाल सबसे पूछते हैं, वही सवाल जब उनसे कोई पूछ लेता है तो इसमें उनका अपमान कैसे हो जाता हैं? कहीं ऐसा तो नहीं वह अभी भी मध्यकालीन सामंतवादी सोच से बाहर नहीं निकल पाये हैं। यह सच है कि राहुल ऐसे परिवार से आते हैं जिसने आजादी के बाद दशकों तक सामंतवादी सोच के साथ देश पर राज किया है, जिनकी ताकत इतनी हुआ करती थी कि देश में इनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था। इनके एक इशारे पर प्रदेश की सरकारों की तकदीर बनती बिगड़ती थी। मुख्यमंत्री और सरकारें रातोंरात बदल और गिरा दी जाती थीं। इनके द्वारा राजशाही तरीके से देश को आपातकाल में झोंक दिया जाता था, जिनके द्वारा अपने हिसाब से देश की आजादी का इतिहास लिखवाया गया, जिसको चाहा अपमानित किया गया और जिसे चाह सिर आंखों पर बैठा दिया गया। इसी लिये वीर सावरकर जैसे स्वतंत्र सेनानी को यह लोग अपमानित करते हैं। सुभाष चन्द्र बोस को परेशान किया गया।
Read More »एएसपी हिंमाशु गौरव ने गुरु बसुंनंदी से लिया आशीर्वाद
फिरोजाबाद। जिले के निर्वार्तमान सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने एएसपी बनने के बाद गुरु वसुंनंदी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दोपहर को दो बजे जब एएसपी महावीर जिनालय पहुंचें, तो चातुर्मास समिति ने उनका तिलक लगाकर तथा पीत दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व एएसपी ने गुरुदेव को श्री फल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। गुरुदेव ने भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपना कार्य निष्ठा पूर्वक करता है, उसकी तरक्की सुनिश्चित होती है। गुरुदेव ने एएसपी को धर्म ग्रन्थ भी भेंट किये। इस दौरान चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संभव प्रकाश जैन, अरुण जैन पीली कोठी, अजय जैन एडवोकेट, चंद्र प्रकाश जैन, सनत कुमार जैन, आदीश जैन आदि मौजूद रहे।
Read More »चार अगस्त को होने वाले बाजार बंद से हमारा कोई लेना देना नहींः अम्बेश शर्मा
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक महानगर कार्यालय विनायक कंपलेक्स पुराना डाकखाना चौराहा कोटला रोड पर आयोजित की गई। जिसमें चार अगस्त को प्रांतीय नेतृत्व द्वारा बाजार बंद का ऐलान नहीं किया गया है। इसलिए व्यापार मंडल बाजार बंद का समर्थन नहीं करेंगा।
उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा बाजार बंदी का कोई आदेश न होने के कारण बाजार बंद से हमारा कोई लेना देना नही। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यापारी भामाशाह श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से किसी पार्क का नाम रखे जाने के साथ ही उनकी प्रतिमा नगर निगम द्वारा लगाए जाने की मांग की है।
ऑरा आरिनी फाउंडेशन ने पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फिरोजाबाद। ऑरा आरिनी फाउंडेशन द्वारा हरियाली और स्वच्छता बढ़ाओ खुशहाल जीवन पाओ अभियान के तहत पार्श्वनाथ पार्क में पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर पूनम अग्रवाल ने पर्यावरण से जुड़े रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपनी छतों पर पौधे लगाने चाहिए। इसके मौके पर विशिष अतिथि ब्रह्मकुमारी खुशी बहन, वकील, मनोज शर्मा, मनोज द्विवेदी, पार्षद प्रमोद राजोरिया, पार्षद मनोज यादव, पार्षद आशीष दिवाकर, पार्षद हरिओम वर्मा ने पार्श्वनाथ पार्क में पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए औरा आरिनी फाउंडेशनश् की संचालिका सोनिका सिंह ने बताया कि हम लोग सबके सहयोग से फिरोजाबाद में हरियाली बढ़ाने का यह अभियान चला रहे हैं।
कानपुर में तैनात कांस्टेबल की जिला अस्पताल में मौत
फिरोजाबाद। कानपुर में तैनात फिरोजाबाद के कांस्टेबल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी तबियत खराब होने पर परिजनों ने चार दिन पूर्व उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। तभी से उनका इलाज चल रहा था। पुलिसकर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद क्षेत्र के पृथ्वीपुर निवासी 49 वर्षीय अखेराम सिंह पुत्र महावीर सिंह पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कानपुर पुलिस लाइन में थी। परिजनों ने बताया कि चार महीने पहले उनकी तबियत खराब हो गई थी। कानपुर इलाज कराने के बाद चार दिन पहले उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक के एक बेटा और एक बेटी हैं।
श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले में हाई कोर्ट के निर्णय से हिंदू वादीयों में उत्साह
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने गुरुवार को हाई कोर्ट द्वारा 7 रूल 11 को खारिज करते हुए सभी 18 मुकदमों को सुने जाने के निर्णय का स्वागत किया। न्यास के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर इस फैसले की खुशी मनाई।
न्यास के अध्यक्ष और हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के न्यायाधीश श्रीमान मयंक जैन द्वारा दिया गया फैसला सराहनीय है। मुस्लिम पक्ष इस मामले को हमेशा उलझाना चाहता था, लेकिन आज न्यायालय ने माना कि सभी 18 मुकदमे सुनने योग्य हैं। जल्द ही सर्वे की मांग कर मुकदमों को आगे बढ़ाया जाएगा। हमें विश्वास है कि साध्य के आधार पर जो भी फैसला आएगा, वह हिंदू पक्ष में आएगा और एक दिन भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर निर्माण होगा। यह पहली सीढ़ी है जो आज पार हुई है, और भविष्य में भी हमें जीत की पूरी उम्मीद है क्योंकि हिंदू पक्ष के पास सभी सबूत मौजूद हैं जो न्यायालय में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का किया पुतला दहन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय तथा राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे के आह्वान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी पार्क में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि भाजपा के नेता संस्कारों से कोसों दूर हैं। यह लोग सदैव अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिससे जनता के बीच इनका चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल के विषय में जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसकी हम सभी कांग्रेसजन निंदा करते हैं और इसका जवाब आगामी चुनाव में भारत की जनता भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को देगी। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि अपनी हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखला गए हैं और अनर्गल भाषा का उपयोग कर रहे हैं।
राठौर महासभा ने शहीद मोहित राठौर को श्रद्वांजलि
फिरोजाबाद। राठौर महासभा की एक बैठक रसूलपुर स्थित राठौर धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में शहीद मोहित राठौर को महासभा के पदाधिकारियों ने श्रद्वांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर जल्द ही नई टीम का गठन करने की बात कही। बैठक में राठौर महासभा के युवा महामंत्री अभिषेक राठौर, जिलाध्यक्ष युवा सौरभ राठौर, उमेश राठौर, पार्षद रजत राठौर, पूर्व पार्षद संजय राठौर, सुभाष राठौर, रंजीत राठौर, शिवाजित राठौर, अनिल राठौर, रवि राठौर, विष्णु राठौर, विजय सिंह राठौर, अंकित राठौर, मनीष राठौर, आकाश राठौर, पंकज राठौर, सनी राठौर, रवि राठौर, सत्यम राठौर, सोनू राठौर आदि मौजूद रहे।
Read More »