Saturday, November 30, 2024
Breaking News

गैंगस्टर एक्ट का इनामी वांछित गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। इलिया थाना क्षेत्र के बनरसियां स्थित यात्री प्रतिक्षालय से इलिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के पन्द्रह हजार रूपये के इनामी वांछित को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित, वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में इलिया थाने को सूत्रों से मिली रिपोर्ट के आधार पर उक्त गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त मु०अ०सं०44/19धारा 3(1)उ०प्र० गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त था, तथा पूर्व में भी उसके ऊपर मु०अ०सं०66/18धारा 3/5ए/8गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता अधिनियम की धाराएं थाना इलिया से लग चुकी थी।बताया जाता है कि यह 12अप्रैल से वांछित व फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पन्द्रह हजार रू० का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त छोटू पुत्र अब्दुल हमीद अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इलिया संतोष कुमार राय, उ०नि०शिव बाबू यादव, का० कृष्ण कुमार यादव, रि०का० रोहित यादव शामिल थे।

Read More »

प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण को जनआंदोलन के रूप में चालया जाये: मुख्य सचिव

पंजीकृत किसानों को अनिवार्य रूप से कम से कम 10 पौधों का रोपण एवं अनुरक्षण कराने हेतु प्रेरित किया जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
वृक्षारोपण एक्शन प्लान का क्रियान्वयन माईक्रोप्लान के तहत कराया जाये सुनिश्चित : मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि वृक्ष महाकुंभ अभियान के तहत प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण को जनआंदोलन के रूप में चालया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 822 विकास खण्डों, 58924 ग्राम पंचायतों तथा 652 शहरी क्षेत्रों में वृक्ष लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस हरीतिमा अभियान में प्रक्रिया परिवर्तन से तीन हजार-चार हजार पौधे 58924 ग्राम पंचायतों तथा 652 शहरी क्षेत्रों में लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लक्षित 22 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के तहत सेण्ट्रल जोन लखनऊ में 315.99 लाख, दक्षिणी जोन प्रयागराज में 308.91 लाख, रूहेलखण्ड जोन, बरेली में 284.76 लाख, लखनऊ मण्डल लखनऊ में 249.29 लाख, पूर्वी जोन गोरखपुर में 229.46 लाख, आगरा जोन आगरा में 190.70 लाख, गोरखपुर मण्डल में 155.92 लाख, पश्चिमी जोन मेरठ में 152.72 लाख, बुंदेलखण्ड जोन झांसी में 144.41 लाख, कानपुर मण्डल, कानपुर में 141.60 लाख, तथा मीरजापुर मण्डल में 81.84 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे।

Read More »

स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाये: मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 01 जुलाई को स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों में भव्य रूप से आयाजित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि आयोजित कार्यक्रमो में प्रतिकात्मक रूप से प्रभारी मंत्रियों जी के करकमलों द्वारा स्कूल यूनीफार्म एवं पुस्तकों का वितरण भी कराया जाये।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल चलों अभियान कार्यक्रम में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाये ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि स्कूल चलों अभियान कार्यक्रम के तहत नागरिकों को अपने बच्चों को पढ़ने हेतु स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाये।
बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा, श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More »

गांवों एवं शहरों में सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरूआत आगामी 01 जुलाई को लखनऊ सहित समस्त जनपदों में आयोजित कराये जायें व्यापक स्तर पर कार्यक्रमः मुख्य सचिव
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु विभागवार जिम्मेदारियों के दायित्वों का निर्धारण कर माईक्रोप्लान के तहत कार्रवाई करने हेतु मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरूआत आगामी 01 जुलाई, 2019 को लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों तथा जनपदों में प्रभारी मंत्री के कर-कमलों द्वारा व्यापक स्तर पर आयोजित कराया जाये। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम लोक भवन के आॅडीटोरियम में आयोजित कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के उपायों की जानकारियों से अधिक से अधिक आम नागरिकों को जागरूक कराने हेतु तहसील, ब्लाॅक, कलेक्ट्रेट, सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 एवं अस्पतालों सहित प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाईं जायें। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं को घर-घर भेज कर संचारी रोग नियंत्रण की जानकारियां आम-जन को उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2019 तक गांवों एवं शहरों में सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया जाये ताकि किसी भी स्थान पर गंदगी दिखाई न पड़े।

Read More »

केन्‍द्रीय सांख्यिकी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) ने सांख्यिकी दिवस 2019 का उद्घाटन किया

सांख्यिकी दिवस की विषय वस्‍तु: सतत विकास लक्ष्‍य
सांसद स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा सतत विकास लक्ष्‍य का नया वेब पोर्टल जारी किया गया
सतत विकास लक्ष्‍य पर बेसलाइन रिपोर्ट जारी की गई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने आज (29 जून, 2019) नई दिल्‍ली में सांख्यिकी दिवस 2019 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद तथा भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान के अध्‍यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय तथा सांख्यिकी मंत्रालय के सचिव सह-मुख्‍य सांख्यिकीविद् श्री प्रवीण श्रीवास्‍तव सहित केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के कई वरिष्‍ठ अधिकारी और अन्‍य हितधारक भी उपस्थित थे।
सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आईआईटी कानपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभ्रशंकर धर को सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रोफेसर सी.आर. राव पुरस्‍कार 2019 से सम्‍मानित किया गया। सांख्यिकी से जुड़े विषयों पर स्‍नाकोत्‍तर छात्रों के लिए आयोजित की गई तत्‍क्षण निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सतत विकास लक्ष्‍यों पर आधारित एक लघु वृत्‍तचित्र भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें समग्र विकास के लिए सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों को समन्वित करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाया गया।

Read More »

भारत की छिपी खेल प्रर्तिभाओं को अदाणी समूह द्वारा प्रर्शिक्षण सहायता की घोषणा

अहमदाबाद, जन सामना ब्यूरो। अदाणी समूह ने भारत के लिए विश्वस्तरीय एथलीट्स की खोज कर, उन्हें तैयार करने की दीर्घकालिक पहल की घोषणा की है। गर्व है, रियो ओलंपिक 2016 के लिए बनाए गए समूह के पायलट प्राजेक्ट के आधार पर दिया गया नाम, देशभर मे चलाया जानेवाला कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य खेल जगत से जुड़े लोग और हितधारक तक पहुंचना और उन्हें सक्षम करना है।
15 मई से शुरु हुए, गर्व है के लिए अनेक खेलों से जुड़े एथलीट्स, कोच, खेल अकादमी इत्यादी के द्वारा आवेदन मिलना शुरु हो गया है। इस बड़ी कोशिश के ज़िरए देश के 29 राज्य के 100 शहरों में 5000 इच्छुको में से 15 से अधिक संभावित एथलीट्स का चयन किया जाना है जिनमें बड़ी उपलिब्ध हासिल करने का जुनून है। अभी तक, इस पहल के तहत 3000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
प्रणव अदाणी, डायरेक्टर, अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड ने कहा,“भारत खेल की भावना में एक अभूतपूर्व बढ़ोतरी का गवाह बनता जा रहा है। जहां एक ओर सरकार ने संभावित खिलाड़ियों के लिए कई नए अवसर दिए है, एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के चलते हमें लगता है। आगे आकर बदलते माहौल मे सहारा देना ये हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य हैं। गर्व है के माध्यम से हम उभरते खिलाड़ियों के साथ खड़े रहना चाहते हैं, उनकी यात्रा का एक हिस्सा बनना और उनकी उपलिब्धयों का जश्न मनाना चाहते है।“

Read More »

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने जनपद को 15 अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस का तोहफा दिया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने जनपद भ्रमण कर 15 अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस का तोहफा जिले को दिया। टोकन स्वरूप 07 मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित करने के पश्चात अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी (स्वास्थ्य क्षेत्र की) कल्याणकारी योजना है। प्रदेश में 06 करोड़ लोगों को इस लाभ हेतु चयनित किया गया है। सर्वे में छूटे गरीब लोगो को जोड़ा जा रहा है। इन्हें मुख्यमंत्री आरोग्य योजना जो कि आयुष्मान योजना का ही हिस्सा है, से एक वर्ष में रु 05 लाख तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है।उन्होंने कठोर शब्दों में कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सर्वे करके कानपुर नगर में 22000 अतिरिक्त लाभार्थी चयनित किये गए है। पूर्व में गरीबी के कारण धन के अभाव में इलाज न करा पाने से लोग दम तोड़ देते थे, अब ऐसा नहीं होगा। नवीन चयनित में से 6500 लोगों को कार्ड का वितरण किया जा चुका है। सरकार हर हाल में गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। श्री मौर्य ने 108 सेवा की 15 अतिरिक्त एम्बुलेंस को झंडी दिखा कर रवाना किया। विदित हो कि पूर्व में जनपद को 26 एम्बुलेंस मिलीं थी। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने माधुरी, रश्मि, पिंटू, शकुन्तला, ममता, नंद किशोर एवं मुन्नी को टोकन स्वरूप आरोग्य योजना के कार्ड वितरित किये।

Read More »

अवैध खनन की शिकायत पर जान से मारने की धमकी

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार के आदेश पर जहां अवैध खनन पर रोक है, वहीं कौंधियारा थाना क्षेत्र के देवरा गांव में अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत देवरा गांव के धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र स्वर्गीय विशाल मिश्र के द्वारा जिला अधिकारी प्रयागराज के यहां देवरा व आसपास के क्षेत्रों में टोंस नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की अवैध खनन की शिकायत होने पर खनन माफिया बौखला गए और उन्होंने धर्मेंद्र मिश्र को जान से मारने की धमकी दी जिस पर शिकायतकर्ता धर्मेंद्र मिश्रा ने अपने जानमाल की सुरक्षा हेतु कौंधयारा थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना है कि प्रशासन माफियाओं को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई करता है या ढाक के तीन पात वाली बात होती है।

Read More »

खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, आइसक्रीम के सैंपल लिये

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर में छापेमारी की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने आइसक्रीम के सैंपिल भरे। टीम की कार्यवाही से आइसक्रीम संचालकों में खलबली मच गई। टीम ने आइसक्रीम के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं।
शासन के आदेशानुसार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह के नेतृत्व में रविभान और अनिल कुमार ने अपने कर्मचारियों के साथ छापेमार कारवाई की। उन्होने एटा चैराह व मैनपुरी चैराह के बीच स्थित बालाजी इन्टरप्राईजेज के अन्तर्गत बाडीलाल आइसक्रीम के यहाॅ पर आइसक्रीमों के सैपिल लिये। इस दौरान उन्होने कई आइसक्रीमों के सैम्पिल लिये। इस दौरान उन्होने बताया कि आइसक्रीम निर्माता ने बडी चालाकी से अपने पैकेट पर आइसक्रीम नहीं लिखा है। फ्रोजन डिजर्ट लिखा है। उन्होने बताया कि जिसमें खाद्य तेल मिले रहते है। उन्होने आगे कहा कि उपभोक्ता आसानी से इसे आइसक्रीम समझकर खाते है। जिसका सैंपिल जाॅच के लिये भेजा गया है। जाॅच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि समय-समय पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी। जहाॅ भी ऐसी कमी पायी जाती तो संचालक और निर्माता के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह के अलावा रविभान सिंह, सन्तोष, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर आयुक्त संग मेयर ने किया कई वार्ड का निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याऐं

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम महापौर एवं नगर आयुक्त ने शुक्रवार को कई वार्डो का निरीक्षण किया। वहीं मौके पर लोगों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को हल कराने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को मेयर नूतन राठौर ने नगर आयुक्त विजय कुमार के संग वार्ड नं. 17 मायापुरी, बाल्मीक बस्ती एवं पानी की टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं मौके पर ही क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनी और उनका हल कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्माण अभियंता आर के मित्तल, जलकल एक्सीएन चंदन सिंह, जोनल सेनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, क्षेत्रीय सेनेटरी इस्पेक्टर अरविंद भारती, संदीप भार्गव क आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 16 व 49 का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, संतोषी राठौर, पार्षद पति मनोज ताऊ, सुभाष बाल्मीक, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »