Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण को जनआंदोलन के रूप में चालया जाये: मुख्य सचिव

प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण को जनआंदोलन के रूप में चालया जाये: मुख्य सचिव

पंजीकृत किसानों को अनिवार्य रूप से कम से कम 10 पौधों का रोपण एवं अनुरक्षण कराने हेतु प्रेरित किया जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
वृक्षारोपण एक्शन प्लान का क्रियान्वयन माईक्रोप्लान के तहत कराया जाये सुनिश्चित : मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि वृक्ष महाकुंभ अभियान के तहत प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण को जनआंदोलन के रूप में चालया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 822 विकास खण्डों, 58924 ग्राम पंचायतों तथा 652 शहरी क्षेत्रों में वृक्ष लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस हरीतिमा अभियान में प्रक्रिया परिवर्तन से तीन हजार-चार हजार पौधे 58924 ग्राम पंचायतों तथा 652 शहरी क्षेत्रों में लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लक्षित 22 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के तहत सेण्ट्रल जोन लखनऊ में 315.99 लाख, दक्षिणी जोन प्रयागराज में 308.91 लाख, रूहेलखण्ड जोन, बरेली में 284.76 लाख, लखनऊ मण्डल लखनऊ में 249.29 लाख, पूर्वी जोन गोरखपुर में 229.46 लाख, आगरा जोन आगरा में 190.70 लाख, गोरखपुर मण्डल में 155.92 लाख, पश्चिमी जोन मेरठ में 152.72 लाख, बुंदेलखण्ड जोन झांसी में 144.41 लाख, कानपुर मण्डल, कानपुर में 141.60 लाख, तथा मीरजापुर मण्डल में 81.84 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत लक्षित 22 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि माईक्रोप्लान के तहत वृक्षारोपण एक्शन प्लान का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि सामुदायिक व व्यक्तिगत लाभार्थी के भूमि पर मनरेगा योजनांतर्गत पौधों का रोपण कराया जायेगा।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पंजीकृत किसानों द्वारा अनिवार्य रूप से कम से कम 10 पौधों का रोपण एवं अनुरक्षण कराने हेतु प्रयास सुनिश्चित किये जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु मीडिया प्लान बनाकर समय से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण लक्ष्य हेतु विभागवार आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कराने हेतु सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करानी होंगी।
बैठक में प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण श्रीमती कल्पना अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, सूचना श्री अवनीश अवस्थी सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।