Sunday, November 17, 2024
Breaking News

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाये 12 हजार

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। साइबर क्राइम की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। जालसाज युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर एक बार में एक भूतपूर्व सैनिक के खाते से 12 हजार रुपये उड़ा दिये। भुक्तभोगी सैनिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
थाना नगला खंगर के नगला चन्द्रहंस नगला गुलाल निवासी रामदास पुत्र पट्टीदार भूतपूर्व सैनिक ने कहा कि 24 दिसम्बर को वह सुभाष तिराह पर बने एटीएम से रुपये निकालने गया था। एटीएम कार्ड स्वैप कर ट्रांजक्शन की प्रक्रिया पूरी की किन्तु मशीन से रुपये नहीं निकला। जहां पहले से मौजूद एक युवक सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड उससे ले लिया। वही प्रक्रिया दोहराने के बाद उसने कार्ड से रूपये ना निकलने की बात कही और कार्ड बदलकर दूसरा दे दिया। जल्दबाजी में रामदास कार्ड लेकर वापस चला गया। दो जनवरी को मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज पहुंचा तो देखा कि उसका कार्ड बदल गया है। उसने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उसकें खाते से 12 हजार रुपये निकाल लिये गये। इस सम्बन्ध में पीडित ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है।

Read More »

जनकल्याण सेवा समिति ने गरीबों को चाय का किया वितरण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर की सामाजिक संस्था जनकल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में चाय टोस्ट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गरीबों को मुफ्त में चाय को पिलाया गया। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल ने कहा कि सर्दी के चलते गरीब सबसे ज्यादा बेहाल हो रहा है। उसे खाने पीने में भी दिक्कतें हो रही है ऐसे में उन्हें चाय बिस्कुट का वितरण किया गया है। जिससे उसे सर्दी से कुछ निजात दिलाई जा सके। वहीं गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत मिले। चाय पाने के लिए लोगों की भीड उमड पडी। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे।

Read More »

वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 को कानपुर में

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य परिषद की वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने शुक्रवार को होटल ग्रीन पार्क में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद अपने रजत जयंती वर्ष पर राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन 05 जनवरी को कानपुर के सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चेंबर प्रेक्षागार में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता, स्टांप एवं न्याय शुल्क मंत्री रविंद्र जयसवाल, विधायक विकास गुप्ता, उन्नाव के विधायक पंकज गुप्ता मौजूद रहेंगे। उन्होने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अधिवेशन के दौरान व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर भी विचार किया जाएगा। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जाने की मांग की जायेगी। राष्ट्रीय सचिव सुभाष गुप्ता ने वार्ता के दौरान बताया कि अधिवेशन में शिकोहाबाद नगर से लगभग 100 लोग जाएंगे, जो एटा रोड स्थित परिषद के संरक्षक रघुवर दयाल गुप्ता के आवास से एकत्र होकर निकलेंगे। पत्रकार वार्ता में मनोज कुमार गुप्ता, सुभाष चन्द्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, आशीष जैन, सैमी, सीए अतुल गुप्ता मौजूद रहे।

Read More »

शिकायत करने पर युवक के साथ की मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मोहर सिंह पुत्र सौराज सिंह बांसठ थाना दक्षिण निवासी ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री आवास की योजना तहत डूडा विभाग में आवेदन किया था। पात्रता की श्रेणी में होने के बाबजूद मुझे प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया। जिसको लेकर मैंने डूडा विभाग में कार्यरत मनीषा गौतम की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। आज में स्टेशन रोड कारखाने से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी हनुमान मंदिर के समीप मनीषा गौतम के पति मुकिन्दी लाल ने अपने दो साथियों के साथ मुझे पकड़ लिया और मारपीठ की। राहगीरों ने मुझे आरोपियों से बचाया। घायल ने थाना दक्षिण में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

Read More »

युवा जनशक्ति जन समर्पित संगठन ने बुजुर्ग को दिये गर्म कपड़े एवं रजाई

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। युवा जनशक्ति जन समर्पित संगठन द्वारा राजपूताना चैराहे पर जरूरत मंद लोगों कम्बल वितरित किये। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कागारौल निवासी बुजुर्ग को घर सेे निकाल दिया था। उनके पास पहनने को कपड़े नही थे। संस्था द्वारा उनको कपड़े और रजाई देकर जरूरत को पूरा किया गया।

Read More »

ग्राम प्रधान ने गरीबों को ठंड से बचने के लिए बांटे कंबल

चायल/कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। किसी भी गरीब को ठंड से जुझना न पड़े और न ही ठंड से किसी गरीब की मौत होने पाए। ग्रामसभा गौसपुर तहसील चायल विकासखंड मूरतगंज में ग्राम प्रधान डॉ सुल्तान सिंह ने कंबल वितरण करवाया और कहा कि वह हर गरीब के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि गांव के किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई अकारण परेशान ना करें। गरीब की सेवा करने से पुण्य की प्राप्त होती है साथ ही उनके सहयोगी लवकुश सिंह बीडीसी, आरपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। उन्होंने गांव के कई गरीबों को कंबल बांटे जिसमें फूल कली, चंद्र कली, महादेव, फूलचंद, रघुपति सिंह, प्रेमा देवी, पाल बाबा आदि लोग को करीब ढाई सौ कंबल का वितरण करवाया।

Read More »

स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर पहुंचाने में आशा कार्यकर्ता अहम कड़ी

गर्भवती है अगर देवकी तो आशा बहू यशोदा मईया – राज्य मंत्री
हर ब्लॉक की बेहतर काम करने वाली तीन-तीन आशा को किया सम्मानित
सम्मेलन में सांसद, राज्य मंत्री और सीएमओ रहे मौजूद
कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। आशा बहुएं स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी हैं स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी होने के साथ ही वह महिलाओं के गर्भधारण से लेकर बच्चे के सम्पूर्ण टीकाकरण तक में अहम जिम्मेदारी निभाती हैं मातृत्व स्वास्थ्य,परिवार कल्याण, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण में आशा कार्यकर्ताओं का व्यापक सहयोग मिल रहा है। यह बात मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने शुक्रवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित आशा सम्मेलन में कही। इस मौके पर जिले के विकास खंडों से आई आशा बहुओं और आशा संगिनियों को ब्लाक स्तर पर सराहनीय कार्य करने के लिये प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने पर क्रमशः पांच हजार, दो हजार और एक हजार रुपये का पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

पात्र इच्छुक दिव्यांगजन लाभ हेतु करें आन लाइन आवेदन: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आन लाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रूपये 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000/- अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।

Read More »

पुलिस लाइन सभागार प्रशिक्षण कार्यक्रम में फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी प्रदान की गयी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। पुलिस लाइन, माघ मेला प्रयागराज के गंगोत्री सभागार में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफ0एस0ओ0 सुरेश चंद्र द्वारा फायर सेफ्टी के बारे में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
तत्पश्चात सभी को साधु संतो/आमजनों के पंडालों में आग से होने वाली घटनाओं को रोकने के बारे में अवगत कराने के साथ-साथ बिजली के लिए कटिया का उपयोग करने वालो को  रोकने के बारे में जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही थानों के अंतर्गत कल्प वासियों के पंडालों तथा अन्य जगहों पर आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया। विषम परिस्थितियों में यदि कहीं पर आग लग जाती है तो उस पर किस प्रकार से काबू पाया जा सकता है आदि के सम्बन्ध में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक परेड श्री घनश्याम, अपर पुलिस अधीक्षक झूंसी श्री वंशराज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संगम श्री आशुतोष कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Read More »

शिवम स्वरूप ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प लगवाया

कानपुर, फैसेल निहाल। आज गुरूवार को छावनी के सत्तीचौरा में भाजपा के कार्यकर्ता शिवम स्वरूप ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प लगवाया। नेत्र परीक्षण डा० अभिषेक वर्मा ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैन्टोमेन्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर, छावनी मण्डल अध्यक्ष राम शंकर(बउआ) रहे। छावनी वार्ड नम्बर एक से बडी संख्या में लोगों ने अपना-अपना नेत्र परीक्षण करवाया। इस मौके के पर नीलम अवस्थी, रचित यादव, एड० नरेश कठेरिया, सनी, अश्वनी बिट्टू, अंकित, अजय, लखन, विशाल, निखिल, छोटू आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »