Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस लाइन सभागार प्रशिक्षण कार्यक्रम में फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी प्रदान की गयी

पुलिस लाइन सभागार प्रशिक्षण कार्यक्रम में फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी प्रदान की गयी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। पुलिस लाइन, माघ मेला प्रयागराज के गंगोत्री सभागार में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफ0एस0ओ0 सुरेश चंद्र द्वारा फायर सेफ्टी के बारे में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
तत्पश्चात सभी को साधु संतो/आमजनों के पंडालों में आग से होने वाली घटनाओं को रोकने के बारे में अवगत कराने के साथ-साथ बिजली के लिए कटिया का उपयोग करने वालो को  रोकने के बारे में जानकारी दी गयी।
इसके साथ ही थानों के अंतर्गत कल्प वासियों के पंडालों तथा अन्य जगहों पर आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया। विषम परिस्थितियों में यदि कहीं पर आग लग जाती है तो उस पर किस प्रकार से काबू पाया जा सकता है आदि के सम्बन्ध में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक परेड श्री घनश्याम, अपर पुलिस अधीक्षक झूंसी श्री वंशराज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संगम श्री आशुतोष कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।