घाटमपुर। तहसील परिसर में आज प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा नामित किए गए। श्याम सिंह पवार का सम्मान समारोह किया गया। मुख्य अतिथि श्याम सिंह पवार विशिष्ट अतिथि डीके मैथानी, इब्ने हसन जैदी ,जाहिर खान, शलभ जायसवाल ,अरविंद यादव, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह, नागेंद्र त्रिवेदी उपस्थित रहे।मौजूद घाटमपुर तहसील क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने श्याम सिंह पवार जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया व विशिष्ट अतिथि डीके मैथानी वह सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ घाटमपुर तहसील क्षेत्र के लगभग सभी पत्रकारों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
Read More »बिजली के करंट से दो मवेशियों की झुलसकर हुई मौत
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। धमधामा मजरे बहेरवा गांव के निकट सरकारी नलकूप में बिजली के पोल से लगे स्टे के तार मे करंट उतर आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों के मालिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी शमशेर व रामप्रताप ने रविवार की सुबह अपनी भैंस को चरने के लिए छोड़ा था।घास चरते-चरते दोनों भैंस बिजली के पोल के पास पहुंच गई और करंट की चपेट में आकर झुलस कर मर गई। किसान शमशेर और रामप्रताप ने बताया कि उनकी भैंसे पचास,पचास हजार कीमत की थी। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घटना घटित हुई है।
Read More »समरसता का प्रतीक होते है पर्व व धार्मिक आयोजन- अतुल सिंह
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। धार्मिक आयोजन व पर्व समरसता का प्रतीक होते है , इससे समाज में समानता व सद्भाव बढ़ता है।यह विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह ने गणेश मूर्ति विसर्जन भंडारे में व्यक्त किया। गणेश विसर्जन के अवसर पर सैदनपुर में आयोजित विशाल भंडारे में भाजपा नेता अतुल सिंह ने पहुंचकर गणेश भगवान का आशीर्वाद लिया व प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हमारे जितने भी पर्व है व जितने भी धार्मिक आयोजन होते है,उसमें सबकी सामूहिक भागीदारी होती है।इसमें समाज के हर वर्ग का व्यक्ति भागीदार बनता है।इससे न सिर्फ हम सामाजिक समानता को बढ़ावा देते है अपितु आपसी सद्भाव को मजबूत करते है।
Read More »सड़क की बदहाली पर छलका ग्रामीणों का दर्द,किया प्रदर्शन
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। दुर्दशा ग्रस्त जगतपुर सलोन रोड की बदहाली को लेकर आज जगतपुर चौराहे के पास प्रदर्शन किया गया।तत्काल समस्या निदान की मांग की गई।ज्ञात हो कि जगतपुर सलोन मार्ग जगतपुर कस्बे में बहुत ही बदहाल दशा में है। एक तरफ की नाली सड़क चौड़ीकरण को लेकर के तोड़ दी गई थी।दूसरी तरफ की नाली जल निगम द्वारा तोड़ी जा रही है।सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं आखिर जब सबको पता है कि सलोन रोड ही कस्बे की मुख्य मुख्य व्यवसाई रोड है।फिर भी लेकिन सड़क की दुर्दशा को देखकर लगता है जैसे जगतपुर के निवासियों ने कोई अपराध कर दिया हो आज सुबह जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा के नेतृत्व में जगतपुर के व्यापारी संभ्रांत नागरिकों ने प्रदर्शन करके तत्काल सड़क को दुरुस्त करके दोनों तरफ की नालियां चालू कराने की मांग की है।
Read More »शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद स्वास्थ्य विभाग फेल-नवल सिंह
फिरोजाबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कार्यालय महावीर नगर पर एक बैठक कामरेड नवल सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला मंत्री का. भूरी सिंह यादव ने कहा कि जनपद में डेंगू द्वारा सैकड़ों लोगों की जान लेकर भी बीमारी जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी कामों में ना आकर लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Read More »आपूर्ति विभाग की सुस्ती से नहीं बन पा रहे राशन कार्ड-अनिल
फिरोजाबाद। आपूर्ति विभाग की सुस्ती के चलते आज भी कई पात्र राशन कार्ड धारक परेशान है। कार्यालय में इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। अधिकारी पात्र लोगों के राशन कार्ड को लेकर रूचि लेते नहीं दिख रहे है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शनिवार को जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने की मांग की। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अलीनगर केंजरा राजा का ताल अनिल यादव ने बताया कि मेरे द्वारा ग्रामीणों के राशन कार्ड बनवाने के लिए करीब 45 दिन पहले आपूर्ति कार्यालय सदर तहसील में सत्यापन कराकर पात्र लोगों के राशन कार्ड के फार्म जमा कराए गए थे।
Read More »डीएम ने सौ शैय्या व दीदामई स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
भर्ती बच्चों को मीन्यू बनाकर फल, दूध, अण्डा आदि पोष्टिक डायट देने के निर्देश
फिरोजाबाद। शनिवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, संचारी रोग निदेशक जीएस वाजपेई व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ सौ शैय्या एवं दीदामई स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जनपद के ताजा हालातों के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए कारगर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सौ शैय्या निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॅालेज प्रिंसिपल संगीता अनेजा को निर्देश दिए कि वह नवीन बिल्डिंग में 50 से 60 बैड और बढ़बाऐं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकोहाबाद में 30 से 40बेडऔर बढवाए जाए। इसी प्रकार से दीदामई स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकतानुसार बेड़ों की संख्या और अधिक बढाई जाए।
नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या आरोपी को हुई फांसी
फिरोजाबाद। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अरविंद कुमार यादव ने नाबालिग 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या करने के आरोपी वीरेन्द्र बघेल को फांसी की सजा सुनाई। मामला थाना लाइनपार से जुड़ा है। 25 अप्रैल 2019 को वीरेन्द्र बघेल पुत्र हरिराम उर्फ हरी सिंह निवासी संतनगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद एक 11 वर्षीय बालिका को ले गया और थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Read More »शिविर लगाकर बनाए गए गोल्डनकार्ड
फिरोजाबाद। सदर विधायक के प्रयासों से श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे तीसरे दिन निशुल्क गोल्डन कार्ड कैंप शंकर वाटिका भगवान नगर में लगाया गया। जिसमें श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के इलाज हेतु 164 गोल्डन कार्ड बनाए गए। साथ ही 330 ई श्रमिक नवीन पंजीकरण कराए गए। शिविर में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, एएलसी एके सिंह, उपसभापति योगेश शंखवार, श्याम सिंह यादव, नरेश तोताराम, मनोज शंखवार, प्रेमचंद शंखवार, सतेंद्र सविता, सोबरन दिवाकर, विद्याराम शंखवार, प्रकाश भारद्वाज, भगवानदास शंखवार, केशवदेव शंखवार, डॉक्टर नवनीत शुक्ला, अमित गुप्ता, रितेश आर्या, राष्ट्रदीप सिंह भोला, राधेश्याम यादव, श्रम विभाग के शिव शंकरपाल, सुभाष भारती, डीपी सिंह, राकेश अग्रवाल, केजी पाठक, गजेंद्र, नरेंद्र, निखिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Read More »
इक्यावन महिला पुलिस अफसर एवं पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
लखनऊ। 12 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय महिला पुलिस दिवस के रूप में जाना जाता है। इस महिला पुलिस दिवस को ध्यान में रखते हुए शेमेश आसरा हेलपेज हैंड्स सोसाइटी,माँ गायत्री सेवा संस्थान एवं शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्ल्ब के संयुक्त तत्वाधान के माध्यम से नारी शक्ति पुलिस महिला सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को गुलशन एन्कलेव पार्क खुर्रमनगर लखनऊ में किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिला पुलिस अफसरों एवं महिला पुलिसकर्मियों के लिए था।
Read More »