Saturday, November 30, 2024
Breaking News

दबंग ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी रामचंद्र साहू के घर में घुसकर उसी मोहल्ले के युवक ने मारपीट की बचाने दौड़ी पुत्री व उसके छोटे भाई को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर दबंग चला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी रामचंद्र साहू की पत्नी रन्नो देवी 50 वर्ष में स्थानीय पुलिस को बताया कि वह कुष्मांडा देवी मंदिर में प्रसाद बेचने का काम करती है। शुक्रवार अपराहन करीब 03 बजे जब मैं घर के अंदर खाना खा रही थी तभी मोहल्ले के सुशील सैनी का पुत्र संजय नशे में मेरे घर में घुस आया और गाली गलौज करने लगा मना करने पर उसने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी बचाने दौड़ी पुत्री रूचि व पुत्र मयंक 12 वर्ष को भी मारा पीटा और शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। घटना के 2 दिन बीतने के बावजूद पीड़िता की शिकायत दर्ज ना होने और कोई कार्यवाही ना होने से दबंग के हौसले बुलंद हैं। पीड़िता ने बताया कि दबंग दरवाजे पर आकर बार-बार गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है।

 

Read More »

गाय को बचाने में ट्रक विद्युत पोल से टकराया

आधे कस्बे की 24 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित होने से लगभग. डेढ़ लाख राजस्व का नुकसान
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शनिवार अपराहन करीब 4ः00 बजे गजनेर से घाटमपुर की ओर आ रहा ट्रेलर ट्रक इस्लामिया स्कूल के पास गाय को बचाने में 11,000 हाईटेंशन विद्युत पोल को तोड़ता हुआ तालाब में जाकर पलट गया। दुर्घटना से कस्बे के मोहल्ला शेख वाड़ा, कजियाना, पचखुरा, शिवपुरी पूर्वी ,पश्चिमी, जवाहर नगर उत्तरी, और पूर्वी जैतीपुर रोड, नगर पालिका रोड बाबा गली नंबर 1, 2, 3, 4, 5 व 6 विकास खंड कार्यालय, मुख्य चैराहा सहित करीब 11 वार्ड की विद्युत सप्लाई पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिससे आधा कस्बा अंधेरे में डूब गया 24 घंटे की विद्युत सप्लाई बंद होने से नागरिक पेयजल व अन्य जरूरी कार्य के लिए परेशान हो गए अवर अभियंता घनश्याम दुबे ने विद्युत कर्मचारियों के सहयोग से किसी तरह पोल को दोबारा गढ़वा कर विद्युत सप्लाई सुचारू करवाई एवं आरोपी ट्रक के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अपराह्न करीब 4ः00 बजे ट्रेलर ट्रक चालक अंकित निवासी तिलोची कानपुर देहात। कोटा राजस्थान से मुर्गी का दाना लादकर गाजीपुर जा रहा था। गजनेर से घाटमपुर आते समय इस्लामिया इंटर कॉलेज के नजदीक सड़क पर घूम रही गाय को बचाने में ट्रक का पहिया सड़क किनारे खोदी गई जल निगम की नाली में चला गया जिससे अनियंत्रित ट्रक 33/11 केवी घाटमपुर के 11000 विद्युत पोल को तोड़ता हुआ तालाब में जाकर पलट गया ।भीड़भाड़ ना होने और रोड सूना होने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। अगर जल्दी ही सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी कोई अप्रिय और बड़ी घटना घट सकती है। अवर अभियंता घनश्याम दुबे ने बताया कि आधे कस्बे की विद्युत सप्लाई बाधित होने से लगभग डेढ़ लाख एनर्जी राजस्व की हानि हुई है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से कस्बे के 11 वार्डों को सप्लाई देने वाले 10 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए जिनसे तीन पानी की टंकी 4 ट्यूब बेल बंद रहे।

Read More »

एसेंट स्कूल में कहानी लेखन प्रतियोगिता संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस की कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी हाउस के छात्र-छात्राओं को 2 ग्रुपों में विभाजित किया गया। जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 9 से 11 वीं तक और ग्रुप-बी में कक्षा छह से आठवीं तक के सभी हाउस के छात्र-छात्राओं को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में उपस्थित निर्णायकों द्वारा दिए गए विषय पर कम से कम 200 शब्दों में कहानी लेखन करना था। इस प्रतियोगिता के शीर्षक हिंदी व अंग्रेजी विषय में क्रमशा स्वामी विवेकानंद, गीता, जल बचाओ, समय की उपयोगिता तथा हिंदी में राजा हरिश्चंद्र की सत्यवादिता कर्ण की दानवीरता शिक्षा का महत्व दीपदान आदि थे प्रतियोगिता में निर्णायक पद पर उपस्थित में अंग्रेजी विषय हेतु कक्षा 9 वीं से 11 वीं के लिए जेके बाजपेई और कक्षा 6 से 8 के लिए शैल द्विवेदी तथा कक्षा 9 से 11 हिंदी के लिए जेपी गुप्ता और चंद्रसेन द्वारा परिणाम व प्रतियोगिता के शीर्षक का चयन किया गया। प्रतियोगिता में क्रियाणवी शोभा विजेता मिश्रा आस्था सौम्या अशरफिया आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में निदेशक मुकेश कुमार माथुर प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें ऐसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में चेयरमैन रमेश वर्मा और सचिव संदीप वर्मा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रार्थना इंचार्ज व संगीत अध्यापक नवीन प्रजापति पीटीआई भूपेंद्र सचान के द्वारा किया गया तथा इसका समापन समस्त अध्यापक अध्यापको की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Read More »

हमारी सरकार गरीबों की हर तरह से पूरी मदद करेगी केशव प्रसाद मौर्य

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज इटावा आये जहां उन्होंने विकास भवन में विकलांगों को साइकिल बांटी ओर उनका हालचाल पूछा जिसके बाद मौर्य ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि हमारी सरकार गरीबों की हर तरह से पूरी मदद करेगी ओर हम 2019 अपनी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और देश भर में हो रेप के मामले पर बोले की हमने एक अध्यादेश पास किया जिसमें 12 साल से कम उम्र की लड़की साथ रेप की घटना होगी तो उसे सीधे फांसी की सजा दी जाएगी बसपा सपा के उनके कार्यकर्ता द्वारा दिये गए बयान पर बोले कि सपा बसपा कांग्रेस गठबंधन फैल था फैल है और फैल रहेगा 2019 में हमारी फिर से सरकार बनेगी ओर उत्तर प्रदेश में हम 73 प्लस रहेंगे, भ्रष्टाचार पर बोले कि कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार करेगा वोह बक्सा नही जाएगा और उसकी जगह कुर्शी में नही है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पक्का बाग के पास आज सुबह तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑटो में बैठे चालक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी बताया ये जा रहा है कि ऑटो चालक यात्रियों का इंतजार कर रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो में बैठा चालक ऑटो में बुरी तरह से दब गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी मौका देखकर ट्रक डाइवर मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

आईडिया किचन मसाले द्वारा 24 अप्रैल को अरे वाह कुकिंग प्रतियोगिता

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता के दौरान आईडिया किचन मसाले मसाले द्वारा कल 24 अप्रैल को कानपुर में होने वाली अरे वाह कुकिंग प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। जिसमें 10 प्रतियोगियों का चयन किया जायेगा जो फाइनल राउन्ड में जायेगे। बताया गया कि विजेता को मुख्य अतिथि निर्मला पीएसआईटी चेयर पर्सन, डा0 मोनिका सचदेव, आलेाक मिश्रा फाउन्डर आफ दिल्ली पब्लिक सकूल द्वारा प्रदान किये जायेंगे। जानकारी देते हुए कविता मास्टर कुकरी क्लासेस की संचालिका शेफ कविता सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता बहुत खास होगी, क्योंकि कानपुर में इस तरह की पाक कला प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। जिसमें शहर ही नहीं बाहर के लोग भी हिस्सा ले रहे है, जिनमें महिलाओं के साथ पुरूष भी शामिल है।

Read More »

पृथ्वी दिवस के अवसर पर कानपुर प्राणी उधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्राणी उधान में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मरेी मां नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा कानपुर प्रणी उधान व महिला महाविधालय किदवई नगर कानपुर की पर्यावरण समिति के संयुकत तत्वाधान से संपादित किया गया। इस अवसर पर आर्ट प्रतियोतिा का भी आयोजन किया गया जिमसें 30 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उददेश्य बच्चों में ऐसे विकास के बारे में संदेश देना जो सतत् चले और जिससे हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहे। विजेता छात्रों को प्राणी उधान के निदेशक दीपक कुमार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डा0 बेबीरानी अग्रवाल, डा0 प्रज्ञा श्रीवास्तव, डा0 प्रीति द्विवदी, डा0 अर्चना मिश्रा, डा0 मीरा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। वहीं डा0 वीरेन्द्र स्वरूप की छात्रा दवीना त्रिपाठी ने अपने पाकेट मनी से चिड़िया मकाऊ को गोद लिया।

Read More »

डाक विभाग ने जारी किया ’इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन’ की रजत जयन्ती वर्ष पर विशेष आवरण

राजस्थान की जल संरक्षण परम्पराएं समूचे देश में प्रसिद्ध तथा प्रेरणास्पद -डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। जल बुनियादी मानवाधिकार है और इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती। यदि हमने इसे आज से ही नहीं सहेजना आरम्भ किया तो कल सिर्फ आँखों में पानी बचेगा। ऐसे में जनसहभागिता के द्वारा इस ओर अभी से सोचना होगा। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने श्इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन की जोधपुर शाखा के रजत जयन्ती वर्ष पर विशेष आवरण (लिफाफा) एवं विरूपण जारी करते हुए कहा।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान की जल संरक्षण परम्पराएं समूचे देश में प्रसिद्ध हैं तथा प्रेरणास्पद भी हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी को जल-संग्रहण की विरासतों से जोड़ने हेतु ही हाल ही में डाक विभाग ने राजस्थान की 6 बावड़ियों सहित देश की 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकट भी जारी किये हैं। श्री यादव ने कहा कि ’इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन’ की जोधपुर शाखा ने जल संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हुए लोगों को इस ओर प्रेरित किया है, ऐसे में इस पर जारी विशेष आवरण इसके महत्त्व में और भी अभिवृद्धि करेगा।

Read More »

भाजपा जिला कानपुर दक्षिण ने निकाली धन्यवाद यात्रा

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता के नेतृत्व में आज एक धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड- 7 के पार्षद गिरीश चंद्रा को प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित करने हेतु दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने बर्रा बाईपास से प्रारम्भ होकर लम्बे जलूस के रूप में सब्जी मंडी, यादव मार्केट, बर्रा-2 की तमाम गलियों से होते हुए बर्रा-5 और 80 फीट रोड से गुजरा जगह-जगह क्षेत्र की जनता ने भी पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। वाहन जलूस में सबसे आगे चल रहे ट्रक पर जिलाअध्यक्ष अनीता गुप्ता, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, गिरिशचंद्रा, रीता शास्त्री, पार्षद दल के नेता महेंद्र शुक्ला, मोहनलाल साहसी, शैलेंद्र शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव आदि सवार थे। जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार और महामंत्री शिवशंकर सैनी ने वाहनों को सुव्यवस्थित रखने में ध्यान रखा जलूस चलने से पूर्व जिलामंत्री संजय कटियार, रघुराज सरन गुप्ता, मनोज राठौर, प्रकाश चैहान, पार्षद विधी राजपाल और प्रकाश वीर आर्य आदि ने गिरिशचंद्रा को फूलमाला और बुके देकर बधाई दी।

Read More »

हमें पेड़ लगाने ही होगें, हम स्वार्थी इंसानों के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं

विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल पर विशेषः विश्व पृथ्वी दिवस को व्यवहार में लायें
हमने जबसे याद सम्भालीं है तब से यही सुनते चले आ रहे हैं कि पृथ्वी हमारी माता है और सुबह जागते ही पृथ्वी पर पांव रखने से पहले पृथ्वी माता के पांव छूओ। यह हैं हमारे भारतीय संस्कृति और संस्कार पर कहते हैं न पूर्वजों की कहीं बातें सिर्फ हमने सुनी और लिखीं पर अफसोस! अमल में न ला सके। आज हमारी महत्वाकांक्षायें अंतरिक्ष के साथ-साथ पृथ्वी माँ का भी कलेजा चीरती हुई दिखाई पड़ती है कि आज जंगल न के बराबर बचे हैं। एक समय था हर भारतीय चंदन लगाता था पर आज चंदन की लकड़ी के दर्शन दुर्लभ हैं। जरा सोचो! कि जब वन नही रहे तो शुद्ध वायु नही रही और भूक्षरण बढ़ा, वर्षा की अनियमितता दिखी और रही बची कसर हमारे लालच के परिणामस्वरूप इन प्रदूषणों ने पूरी कर दी। सबसे बड़ी बीमारी की वजह जल प्रदूषण है जो हमारे तन मन को मौत के मुंह में हर पल खीचें जा रहा है। आज बनारस और पटना और झारखंड के कुछ गांव जहाँ पानी में फ्लोराइड व आर्सेनिक की अधिकता के कारण वहां के 70ःबच्चे विकलांग पैदा होते हैं। एक अध्ययनानुसार जल प्रदूषण व जल की कमी को पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए ’नंबर वन किलर’ करार दिया है। आंकड़े बताते हैं कि पांच वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों की 3.1 प्रतिशत मौत और 3.7 प्रतिशत विकलांगता का कारण प्रदूषित पानी ही है।किंतु इसका उपाय, आरओ, फिल्टर या बोतलबंद पानी या बाजार नहीं हो सकता। हमें पेड़ लगाने होगें। आज देखने में आता है कि हम स्वार्थी इंसानों द्वारा फेंकी गयी पॉलीथिन जिन्हें आवारा जानवर और गायें खा लेती है वह भी दस – दस किलो के एवज में और बेमौत मारीं जातीं हैं। आज दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि कारण वहां बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल जाना पड़ता है।और हालत यह है कि हर दूसरे व्यक्ति को श्वांस की घातक बीमारियों ने घेरा हुआ है। हम कहां जा रहे हैं क्या यही है आधुनीकरण? और फिर जब प्रदूषण बढ़े तो गम्भीर और लाइलाज महाभयंकर बीमारियों ने हम इंसानों सहित पूरे जीव और पादप जगत को अपनी कभी न बुझने वाले प्यासे खूनी पंजों में जकड़ लिया जिसका परिणाम यह हुआ कि तनाव बढ़ा, उम्र कम हुई और मृत्युदर बढ़ गयी। और इसीलिए हम अवसरवादी इंसानों ने पृथ्वी माता को दिये अनेकों घाव और आघातों की माफी मांगने और इन्हीं गल्तियों को सुधारनेे हेतु पृथ्वी दिवस जैसे दिनों को सामूहिक व सार्वजनिक रूप से विश्व स्तर पर मनाये जाने की घोषणाएं की।

Read More »