Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतों का अधिकारी निष्पक्षता के साथ करें निस्तारण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैथा तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें करीब 160 फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय व अपर आयुक्त न्यायिक कानपुर मण्डल अधर किशोर मिश्रा ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।

Read More »

किसान दिवस 21 मार्च को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 21 मार्च को विकास भवन के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा, एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।

Read More »

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला

ग्राम पंचायत अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत हमारी पंचायत की आंनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध ग्राम पंचायत की प्रश्नावलियों को भरने के संबंध में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन विकास भवन में किया गया। जिसमें जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार ने उपस्थित सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को भरने का प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि पूर्व में किए गये निर्णय प्रत्येक विकास खण्ड से 03 ग्राम पंचायतों के स्थान पर योजनान्तर्गत बजट की उपलब्धता के दृष्टिगत पुरस्कार वर्ष 2017-18 में प्रत्येक जनपद से अधिकतम 05 ग्राम पंचायतें जिसमें किसी विकास खण्ड से 02 ग्राम पंचायत से अधिक न हो को दिये जाने है।

Read More »

गेंहू खरीद की व्यवस्था के सम्बंध में बैठक 21 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेेक्टेªट सभाकक्ष में 21 मार्च को अपरान्ह 4 बजे बैठक की जायेगी। जिसमें रबी विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत गेंहू खरीद की व्यवस्था के सम्बंध में गेंहू खरीद कार्य में नियुक्त समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन कराया जाना है जिसमें गेंहू खरीद में योजित कार्मिकों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षित करने के साथ-साथ गंेहू खरीद से संबंधित बिन्दुओं पर सारगर्भिता चर्चा की जायेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी गेंहू खरीद विद्याशंकर सिंह ने दी है।

Read More »

राज्यमंत्री डेरापुर ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे सम्मलित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (एमओएस) के डा0 महेन्द्र सिंह जनपद कानपुर देहात में 21 मार्च को प्रातः 10 बजे मंत्री डेरापुर विकास खण्ड परिसर में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख डा. प्रीति द्विवेदी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मलित होंगे। यह जानकारी प्रोटोकाल ने दी है।

Read More »

स्वच्छता से सिद्धि स्वच्छता पखवाडा बैठक 21 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता से सिद्धि स्वच्छता पखवाडा/विशेष संचारी योग नियंत्रण पखवाडा बीते 2 मार्च से 16 मार्च के अन्तर्गत वेक्टर जनित रोगों से बचाव एंव नियंत्रण तथा जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य गतिविधियां संचालित करने हेतु अंर्तविभागीय बैंठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात में 21 मार्च को अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक आहूत की जानी है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत ने दी है।

Read More »

प्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष हर्षोल्लास के साथ मना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरकार का स्लोगन ‘एक साल-नई मिसाल‘ वर्तमान प्रदेश सरकार के एक साल के वर्षगांठ पर बाढ़ापुर रोड स्थित सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साल-नई मिसाल कार्यक्रम पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियां, कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम को विस्तार से बताया गया। सरकार द्वारा बिना भेदभाव सभी जिले मुख्यालय को 24 घंटे, तहसील को 20 घंटे तथा गांवों को 18 घंटे बिजली की आपूर्ति जा रहा है विद्युत आपूर्ति ठीक से होने पर छात्र-छात्राओं व प्रतियोगिता की तैयारी में अध्ययन कर रहे छात्र को लाभ मिल रहा है जोकि उनके सर्वांगीण विकास में सहायक है।

Read More »

अवैध पटाका फैक्टरी में धमाका, हादशा टला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर कला आबादी इलाके में चल रही अवैध पटाखे की फैक्ट्री में अज्ञात कराणों के चलते हुये विस्पोट से मकान की छत उड़ गयी फैक्ट्री संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्पोट की अवाज और घर की छत के उड़नें से आस पास की आबादी में अफरा तफरी मच गयी, विस्पोट में घायल मकान स्वामी को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। धमाके की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फायर सर्विस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड साथ मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल में जुट गए है।

Read More »

भट्टे पर कार्यरत मैनेजर का शव पेड़ पर लटका मिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र कठफोरी के समीप एक खेत में युवक का शव पेड पर लटका मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जनपद हमीरपुर के थाना राठ क्षेत्र टोला काटेना निवासी 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र छोटेलाल सिरसागंज स्थित एक भट्टे पर मैनेजर के पद पर कार्य करता था। विगत रात्रि में वह भट्टे से घूमने की कहकर निकला था। रात्रि में वह वापस घर नही लोटा तो परिजनों ने उसको तलाशा उसी समय किसी ने बताया के गांव के बाहर इन्दौरसिंह के बाग में एक पेड पर युवक का शव लटका हुआ है। लोगो ने जाकर देखा तो शव किसी ओर का नही बल्कि राजकुमार का निकला। जिसको देख लोगो में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया। पुलिस घटना की जाॅच पडताल कर रही है।

Read More »

पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति के साथ मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर के गांव गिरधारी की ठार पर पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव गिरधारी की ठार निवासी 40 वर्षीय रामसेवक पुत्र बाबूराम को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही धर्मसिंह, राजाराम, हाकिम, वीरसिंह आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की माने तो वह झाड-फूस का कार्य करता है। रात्रि में एक गाव से थाली बजाकर लोट रहा था कि रास्ते में उक्त लोगो ने पकड कर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। जिसको आज सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी।

Read More »