Saturday, November 16, 2024
Breaking News

वन विभाग ने मारा जंगल में छापा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वन विभाग के अधिकारी विवेकानन्द ने जंगल में जाकर छापा मारा जहां पुलिस ने 1 बाइक और एक बन्दूक को बरामद किया है। वन विभाग के अधिकारी विवेकानन्द ने बताया कि वह जंगल की ओर जा रहे थे तभी उन्हें जंगल में कुछ लोग दिखाई दिए वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे तो शिकार करने आये अज्ञात लोग वहां से भाग गए जंगल से पुलिस को 1 बाइक और 1 बन्दूक बरामद की जिससे शिकारी जानवरों का शिकार करते थे। पुलिस ने सभी सामान को बरामद कर आरोपीयो की तलाश में जुट गई।

Read More »

होली पर बिगड़े ना हालात इसके चलते पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। आपसी प्रेम का त्योहार होली में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस बात को ध्यान में रख आगमी लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को दोपहर 3 बजे खीरों थाना परिसर से एसडीएम जीत लाल सैनी व सीओ लक्ष्मी कांत गौतम व खीरों थानाध्यक्ष अमर नाथ यादव व गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष व पुलिस बल व पीएसी फ़ोर्स के साथ फलैग मार्च निकाला गया। फलैग मार्च पूरे खीरों थाना क्षेत्र के सभी क्षेत्रो का भ्रमण किया। मौके पर एसडीएम जीत लॉल सैनी, व सीओ लक्ष्मी कांत गौतम, खीरों थानाध्यक्ष अमर नाथ यादव व गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे। होली को लेकर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास खीरों कस्बा,शास्त्री नगर, नई बाजार,अतरहर रोड रविवार को खीरों पुलिस व पीएसी जवानों द्वारा दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। स्लोगन लिखे बैनर को हटवाया साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। मोटरसाइकिल की भी चेकिंग की गई जिस मोटरसाइकिल में नंबर नही थे उस मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर खीरों थाने भेजा गया।और पेट्रोल बेचने वालों के साथ भी कार्यवाई की गई। अवैध अतिक्रमणो को हटवाया गया।

Read More »

अपर पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में जंगलों में हुई काम्बिंग

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को पी0 वी0 रामाशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी, पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह, सीआरपीएफ कमाडेंट राजीव कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन वीरेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी नौगढ नीरज सिंह द्वारा संयुक्त रुप से पर्याप्त पुलिस,पीएसी तथा सीआरपीएफ के साथ चन्दौली के नक्सल प्रभावित नौगढ थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर तथा शाहपुर आदि के जंगलो में काम्बिंग कर एरिया डामिनेशन किया गया तथा वहाँ के लोगों से पूछताछ कर नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। एडीजी वाराणसी जोन द्वारा नक्सल क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर निर्भिक होकर मतदान करने तथा किसी भी तरह की नक्सल गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को देने के लिए कहा गया। उन्होनें लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा तथा सहायतार्थ मौजूद है।

Read More »

ग्राम बरी में आकाशीय बिजली गिरने से 02 व्यक्तियों की मौत

मीरजापुर, संदीप कुमार। थाना हलिया के ग्राम बरी में आकाशीय बिजली गिरने से 02 व्यक्तियों की मृत्यु 03 व्यक्ति सदर अस्पताल रेफर व 07 व्यक्तियों का पी0एच0सी0 हलिया में चल रहा इलाज। पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर आस-पास के लोगों की मदद से राहत/बचाव कार्य कराया गया। थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम बरी में ’आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर दो व्यक्तियों कि क्रमशः 1. अनिल पुत्र श्याम बहादुर पटेल उम्र 28 वर्ष, 2. आशीष पुत्र लाखनरायण पटेल उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम बरी थाना हलिया मीरजापुर की मृत्यु हो गयी। तथा 10 व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में 03 की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर किया गया। राहत व बचाव कार्य हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक हलिया व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल के साथ घायल व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया गया। जिसमे से 03 व्यक्ति 1. गंगा जानकी पत्नी राधेश्याम उम्र 50 वर्ष, 2. इन्द्रबहादुर पुत्र रमाशंकर उम्र 19 वर्ष, 3. अमरजीत पुत्र रमाशंकर उम्र 24वर्ष, निवासीगण ग्राम बरी को पीएचसी हलिया के डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया। 07 व्यक्तियों 1. फुष्पा पुत्री भोला उम्र 12वर्ष,  2. विजय शंकर पुत्र लाजनरायण उम्र 26वर्ष,  3. सुष्मा पुत्री रामचरण उम्र 17वर्ष, 4. रामसजीवन पुत्र शिवनरायण उम्र 17वर्ष, 5. जयशंकर पुत्र लाखनरायण उम्र 22 वर्ष, 6. सुनीता पत्नी कन्हैयालाल उम्र 26वर्ष, 7. आशीष पुत्र भूपनरायण का इलाज, पीएचसी हलिया में हो रहा है।

Read More »

आस्था, भक्ति एवं विश्वास का संगम -खाटू श्याम

राजस्थान/सीकर, शम्भू पंवार। ईश्वरीय आस्था के कई केंद्र हैं। लेकिन इनमें कुछ केंद्र ऐसे हैं। जिन पर करोड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धा का ज्वार जहां हिलोरे लेता है और भक्ति जहां कण कण में नजर आती है। ऐसा ही विश्व प्रसिद्ध जन -जन की आस्था का केंद्र है खाटू में शीश के दानी खाटू श्याम बाबा। लोगों का विश्वास है कि बाबा के दर से कोई खाली हाथ नहीं जाता। जिसके फलस्वरूप हर वर्ष श्याम भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ती ही जा रही है।
राजस्थान में शेखावाटी के सीकर जिले के रींगस कस्बे से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गांव खाटू ।खाटू में श्याम बाबा का भव्य विशाल मंदिर है। खाटू धाम उत्तरी भारत का ऐसा धार्मिक स्थल है जहाँ फाल्गुन मास के शुक्ल द्वादशी पर लगने वाले मेले में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बंगाल, बिहार, यूपी, आंध्र प्रदेश सहित अन्य प्रदेश से एवं विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा के दरबार पर आते हैं, पूजा करते हैं एवं मंनोतिया मांगते हैं। पूरी होने पर बाबा के दरबार पर पूजा अर्चना करते है चढ़ावा चढ़ाते है।
जाने श्याम स्वरूप को-

Read More »

सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन

लखनऊ, डॉ॰ दीपकुमार शुक्ल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण गीत-संगीत का अनूठा समाँ बाँधा तथापि अभिभावक आध्यात्मिक गुणों से भरे कार्यक्रम को देखकर गद्गद हो उठे व इसी में रम गये। समारोह में छात्रों ने अपने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सर्वांगीण विकास की शिक्षा पद्धति का भरपूर प्रदर्शन करते हुए जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा एवं उत्कृष्टता की अनूठी झलक दिखाई, साथ ही साथ ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बना दिया। उल्लास व आनन्द से सराबोर वातावरण में सम्पन्न हुए इस समारोह में छात्रों की कलात्मक प्रतिभा देखते ही बनती थी जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा दिखाया कि यह धरती हमारी माँ है तथा परमात्मा हमारा पिता है और हम सब विश्व नागरिक है।

Read More »

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने दूसरी बार अपनी जीत दर्ज करायी

शिवली/कानपुर देहात, अजीत प्रताप सिंह (लालू भदौरिया)। शुक्रवार को नवसृजित मैथा तहसील परिसर में व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच लॉयर्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए बीते कई दिनों से चुनाव को लेकर मची गहमागहमी के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 15 दावेदार चुनावी समर में ताल ठोक रहे थे शाम 4ः00 बजे तक हुए मतदान में 227 अधिवक्ताओं ने अपने प्रमुख अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। अधिवक्ता हित में सदैव समर्पित रहने वाले लोकप्रिय युवा अधिवक्ता एवं लायर्स अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने एक बार फिर विश्वास हासिल कर दूसरी बार जीत दर्ज करायी। मैथा के साथ-साथ रसूलाबाद, अकबरपुर तहसील के अधिवक्ता मतदाता साथियों द्वारा उनके कंधों पर अध्यक्ष पद की कमान रखते हुए यह संदेश दे दिया गया कि वास्तव में सुधीर सिंह भदौरिया की लोकप्रियता चरम पर है।

Read More »

तमंचा सहित शातिर गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा और सीओ सिटी रामशब्द के निर्देशन पर चलाए जा रहे अपराधी धर पकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक शातिर को मय तमंचा और जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  कस्बा इंचार्ज एसआई शंांतिशरण यादव के अनुसार वह इगलास रोड पर शुक्रवार की देर शाम शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह भागने लगा। एसआई ने भी दौड लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पकडे गये युवक ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम शशीकपूर पुत्र करन सिंह निवासी जाफरावाद थाना हाथरस जंक्शन बताया हैं पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। एसआई श्री यादव ने बताया कि पकडा गया युवक शातिर किस्म  का अपराधी है, इसके खिलाफ कई थानों में हत्या करने का प्रयास और लूट के अभियोग पंजीकृत है।

Read More »

19 क्वाटर देशी शराब सहित एक युवक पकड़ा गया

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 19 क्वाटर देशी शराब सहित पकडकर जेल भेजा है। शनिवार की सुबह एसआई आशीष यादव अपने हमराह मनोज कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु गांव खिटौली सीकुर की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें सीकुर बंबा पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो एसआई यादव को देखकर भागने लगा। एसआई ने संदिग्धता के शक पर पीछा कर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान 19 क्वाटर गुडईविनिंग मार्का देशी शराब के बरामद किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर युवक को न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम इंद्रपाल पुत्र फूल सिंह निवासी खिटौली बताया है।

Read More »

गायब किशोरी का तीन दिन से सुराग नहीं

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव से युवती को उसके ही गांव का युवक बहला फुसलाकर ले गया। जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने कोतवाली में की है। शिकायत में परिजनों ने कहा कि दो दिन पूर्व गांव युवक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसका ढूंढने पर भी पता नहीं चल सका है। शिकायत में अरोप हैं कि युवक के परिजनों से इस बावत बात की तो परिजन झगडने को तैयार हो गये। पीडित परिवार ने युवती को अपनी तथा युवक की रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया मगर कोई पता नहीं चला हैं अब परिजनों ने युवती को ढूढने के लिए पुलिस की ड्यौढी पर दस्तक दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More »