Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने दूसरी बार अपनी जीत दर्ज करायी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने दूसरी बार अपनी जीत दर्ज करायी

शिवली/कानपुर देहात, अजीत प्रताप सिंह (लालू भदौरिया)। शुक्रवार को नवसृजित मैथा तहसील परिसर में व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच लॉयर्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए बीते कई दिनों से चुनाव को लेकर मची गहमागहमी के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 15 दावेदार चुनावी समर में ताल ठोक रहे थे शाम 4ः00 बजे तक हुए मतदान में 227 अधिवक्ताओं ने अपने प्रमुख अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। अधिवक्ता हित में सदैव समर्पित रहने वाले लोकप्रिय युवा अधिवक्ता एवं लायर्स अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने एक बार फिर विश्वास हासिल कर दूसरी बार जीत दर्ज करायी। मैथा के साथ-साथ रसूलाबाद, अकबरपुर तहसील के अधिवक्ता मतदाता साथियों द्वारा उनके कंधों पर अध्यक्ष पद की कमान रखते हुए यह संदेश दे दिया गया कि वास्तव में सुधीर सिंह भदौरिया की लोकप्रियता चरम पर है। लायर्स एसोसिएशन चुनाव में दूसरी बार चुनाव मैदान में कूदे नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने 128 वोट पाकर अध्यक्ष पद पर शान से पुनः अपनी विजय पताका फहराते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी भूपेंद्र सिंह यादव को 95 मतों पर ही रोक दिया जबकि 4 मत अवैध घोषित किए गए। इसी प्रकार महामंत्री के बेहद ही प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अधिवक्ता बृजेंद्र स्वरूप कुशवाहा ने अपनी लोकप्रियता का डंका पीटते हुए 95 अधिवक्ता साथियों का आशीर्वाद प्राप्त कर विजय श्री हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद अवस्थी को 81 मतों पर ही रुकने के लिए मजबूर कर दिया। लायर्स एशोसिएशन के चुनाव में दूसरी बार उपाध्यक्ष पद हासिल करने के लिए कूंद पुनः विजय श्री हासिल करने वाले उपाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने 146 मत प्राप्त कर शानदार विजय प्राप्त की वही प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार त्रिवेदी को 78 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा जबकि 3 मत अवैध घोषित हुए। सहमंत्री पद पर मृदुभाषी अधिवक्ता विवेक सिंह भदौरिया ने 125 मत हासिल कर जीत दर्ज करायी जबकि कुलदीप कुमार को 95 मत ही हासिल हुए इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर सह्र्दयी मृदुभाषी युवा अधिवक्ता राजीव दीक्षित ने 95 वोट पाकर जीत हासिल की वहीं पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर विजय कांत दीक्षित ने 135 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमाकांत त्रिपाठी को पटखनी दी। जबकि ऑडीटर पद पर कोई प्रतिद्वंद्वी न होने के चलते पुनः रामनरेश निर्विरोध विजयी घोषित किए गए। लायर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के परिणाम की जानकारी चुनाव अधिकारियों द्वारा घोषित किए जाते ही अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और आनन-फानन उत्साहित अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। जबकि नव- निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने कहा गया कि अधिवक्ता हित की लड़ाई लड़ने के लिए ही उन्होंने पहले भी चुनाव लड़ा था और इस बार भी सभी साथियों के प्यार और स्नेह से चुनाव में विजय-श्री हासिल की है। इसलिए अधिवक्ता साथियों का सम्मान और हित पहले भी सर्वोपरि था आज भी है और अंतिम सांस तक रहेगा।
गौरतलब हो कि बीते कई दिनों से जिले की नव सृजित मैथा तहसील में लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल बना था विभिन्न पदों के लिए लगभग 15 दावेदार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे थे अध्यक्ष पद के लिए जहां एक बार फिर से युवा अधिवक्ता सुधीर भदौरिया मतदाता बंधुओं को अपने खेमे में लामबंद करने में जुटे थे। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी भूपेंद्र सिंह यादव भी अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोकते हुए सुधीर सिंह भदौरिया को कड़ी टक्कर देने में लगे थे दोनों के बीच चल रही कांटे की टक्कर के चलते लोग ये अनुमान नहीं लगा पा रहे थे कि चुनाव के नतीजे किस के पक्ष में आएंगे। शुक्रवार को हुए मतदान एवं इसके उपरांत संपन्न हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर एक बार फिर युवा ह्रदय सम्राट सुधीर सिंह भदौरिया ने अपनी जीत का परचम फहरा दिया चुनाव समिति के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश श्रीवास्तव, अशोक त्रिवेदी, राजवीर सिंह ने चुनाव अधिकारी अमित श्रीवास्तव, उमेंद्र शुक्ला, मोहम्मद रसीद, प्रमोद कुमार के साथ अजय सिंह चन्देल आदि की मौजूदगी में चुनाव के परिणाम घोषित किये। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, गोविंद सिंह सेंगर, अशोक कुमार, आर चन्द्रा, आजाद, राम प्रताप सिंह चैहान, बलराम सिंह चौहान एवं प्रदीप शर्मा ने दर्जनों अधिवक्ता साथियों के साथ अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया के साथ नवनिर्वाचित महामंत्री ब्रजेन्द्र स्वरूप कुशवाहा सहमंत्री विवेक सिंह भदौरिया उपाध्यक्ष अंकित सिंह चन्देल एवं कोषाध्यक्ष राजीव दीक्षित का गर्मजोशी के साथ फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दीं।