Thursday, November 28, 2024
Breaking News

होलिकोत्सव में बच्चों ने जमकर उड़ा गुलाल

हमीरपुर। आज गुरुकुलम पब्लिक स्कूल मे होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले बच्चों ने फूलों से होली खेली। प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता एवं प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने बच्चों को होली पर्व के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सभी बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी। इसके बाद राधा-कृष्ण एवं होली के गानों मे बच्चों ने जमकर डांस किया। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों पर पुष्प-वर्षा की गयी। सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को ग़ुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनायें दी। सभी टीचर्स एवं बच्चों ने एक दूसरे के साथ खूब होली खेली। विद्यालय मे आने वाले अभिभावकों को भी गुरुकुलम परिवार द्वारा गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं।

Read More »

भूमि संबंधी विवादों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेंजकर निस्तारित हो समस्या-डीएम

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंड़े व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकिया तहसील सभागार में उपस्थित जनता की एक-एक कर सभी की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चकिया को निर्देश दिए कि भूमि संबंधी विवादों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेंजकर निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 93 मामले आए जिसमें से 07 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों में टीम गठित/जांच कर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को भेजा गया। जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरणों में शिथिलता नही बरतने के निर्देश दिये। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारीगण को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कहा कि जो आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं, उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समय-सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कराएं।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति समर्पित रहते हुए कार्यविधियों का यथाशक्ति अनुपालन तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायी अभिवृत्तियों की तरफ उन्मुख होकर सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ हमें अपने दैनिक कार्य को संपादित करना है। इस संकल्प को केन्द्र में रखकर एनटीपीसी ऊंचाहार में कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने उपस्थित जनसमूहों को सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाएं और व्यवसायिक बीमारियां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को दुर्बल बनाती हैं तथा व्यक्ति, समाज एवं उद्योग के लिए हानिकारक होती हैं। कार्यकारी निदेशक समैयार ने कहा कि एनटीपीसी में बहुत ही उत्कृष्ट सुरक्षा कार्य नीति है। हम सभी को उसी सुरक्षा नीति के तहत अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करना है, क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री समैयार ने सुरक्षा ध्वज फहराया और सभी कर्मचारियों व वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गौतम कुमार जाना ने वर्तमान में परियोजना में सुरक्षा हेतु किए जा रहे विशेष कार्यों के विषय में बताया। साथ महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल ने भी सुरक्षा संबंधी जानकारी सभी के साथ साझा की। कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की दिखी प्रतिभा

फिरोजाबाद। एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल में ओरिएंटेशन और साइंस एक्सिबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से एक बढ़कर मॉडल प्रस्तुत किये।
ओरिएंटेशन और साइंस एक्सिबिशन का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्लेवे, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों द्वारा साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियो ंने सोलर पैनल, ग्लोबल वार्निग, एअर पोल्यूशन, वाटर प्यूरीफिकेशन, फायर अलार्म आदि मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी का सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार ने कहा कि आज विज्ञान प्रदर्शनी में एस.एच.जे. माडर्न स्कूल के बच्चों में विज्ञान के प्रति अलग ही रूचि दिखाई दी है। बच्चों द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर मॉडल प्रस्तुत किये गये। जिसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है।

Read More »

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई होली

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशन स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।
मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरिओम शर्मा आचार्य, विद्यालय की डायरेक्ट श्रीदेवी एवं प्रधानाचार्या डा. नंदिनी यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं मेले में बच्चों के लिए मिक्की माउस, हार्स राइडिंग, झूलें आदि लगाये गये। वही बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। मेले में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस अवसर प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने कहा कि आज स्कूल प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे हार्स राइडिंग का भरपूर आनंद ले रहे है। होली के त्यौहार पर मन मुटाव भूलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेम का संदेश दे।

Read More »

शबे बरात व होली के त्यौहार पर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग

फिरोजाबाद। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां ने नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी को सौंपा गया है। जिसमें कहा है आगामी शबे बरात व होली के त्यौहार एक ही दिन है। जिस कारण मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम करने, शहर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग की है। डीएम-एसएसपी ने कहा कि शबे बरात व होली के त्योहारों पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। हमने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।

Read More »

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के पूरे गुलाम हसन निवासी महिला ने पति पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए, कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।
गाँव निवासी अर्चना देवी का कहना है कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी झालाबाग निवासी सजनलाल से हुई थी, आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और आठ माह पूर्व उसे मारपीट कर घर से भगा दिया तब से वो मायके में ही रह रही है। पीड़िता ने शुक्रवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि उभय पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण कराया जायेगा।

Read More »

व्यापारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और उनको एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट, सरकारी हॉस्पीटल के सामने की मार्केट के पैतृक नाम परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग। साथ ही होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए नाला सफाई अभियान को त्यौहार के बाद सुचारू कराने की मांग की है।

Read More »

सीएल जैन महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में सेबी के तत्वावधान में एनआईएसएम तथा उद्योग अकादमिक एकीकरण एवं कौशल प्रकोष्ठ की सहभागिता में वित्तीय शिक्षा तथा कौशल पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. वैभव जैन ने की। इस दौरान एनआईएसएम के नवाबुद्दीन, कार्यशाला समन्वयक दीपक कुमार, डॉ अरूण कुमार, डॉ हेमलता यादव, डॉ एसपी सिंह, डा. रश्मि जिंदल, नंदिनी गुप्ता, शिखर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »

आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट मामलों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान परः मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने पॉक्सो, महिला उत्पीड़न, सीसीटीएनएस तथा आईटी सिस्टम के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि महिला एवं बालिका से जुड़े अपराध के मामलों में जल्द से जल्द तफ्तीश पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोप पत्र भेजा जाये। पॉक्सो एक्ट मामलों में दो माह के भीतर कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे मामलों में जल्द कार्यवाही होने से अपराध में कमी आयेगी और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा। जनपद स्तर पर पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित मामलों की हर महीने समीक्षा की जाये।
बैठक में बताया गया कि सभी जनपदों में पाक्सो एक्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। 27 फरवरी, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत 77,044 एफआईआर में 75,331 मामलों को निस्तारित कर 97.80 प्रतिशत के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत एफआईआर में दो माह के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी करने में 71.8 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

Read More »