सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव रूदायन में एक ग्रामीण के घर से अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोर कर ली। जिसकी तहरीर पीडिंत ने कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव रूदायन निवासी ब्रजेश उपाध्याय पुत्र शिवनारायण उपाध्याय ने कहा है कि करीब दो सप्ताह पूर्व उसने अपने ही गांव के मनोज मिश्रा से एक बाइक प्लेटीना स्लेटी रंग की। जिसका नंबर यूपी-86 एम 3921 खरीदी थी। जिसे ब्रजेश ने रोजना की तरह शाम को खेत से आने के बाद घर में खडी कर दिया और खाना पीना खाकर सो गया। सुबह जागा तो बाइक नदारद थी। बाइक न पाकर ब्रजेश के होश फाख्ता हो गये। घटना की जानकारी होने पर पडौसियेां की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक को गांव में काफी तलाशा मगर कोई पता नहीं चल सका। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी है।
बीएसएनएल केबिल कटी वाईफाई सेवा ठप्प
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय दूर संचार निगम के सहयोग से सीएचसी एसपीवी द्वारा लगाए गये वाईफाई की केबिल गांव लहौर्रा केनिकट किसानों द्वारा अपनी फसलों के काटते वक्त कट जाने के कारण वाईफाई सेवा ठप्प होने से लोगों को इंटरनेट की सुविधा से बंचित रहना पडा।जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों को वाईफाई से जोडकर इंटरनेट के जरिए प्रत्येक गांव को डिजिटल बनाने के उद्देश्य सेसीएचसी एसपीवी द्वारा बीएसएनएल के जरिए लगाए गये थे। गांव लहौर्रा की ओर से जाने वाली केबिल किसी प्रकार किसानों द्वारा खेतों में काम करते वक्त कट जाने कारण वाईफाई सेवा ठप्प हो गई। जिससे वाईफाई से जुडे लोगों को इस लाॅकडाउन में इंटरनेट का लाभ नहीं मिल सका।बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक वर्ष पूर्व यह वाईफाई ऐंटीना लगाए थे दो माह पूर्व यह सुविधा लोगों केा देने के लिए गांव में बने सीएचसी सेंटरो पर मशीन व केबिल लगाकर लोगों को वाईफाई बांटना शुरू कर दिया। जिससे लोग इंटरनेट का आनंद उठाते हुए शैक्षिकता को और ऊंचा उठा सकें। मगर केबिल के कट जाने के कारण यह सुबिधा बाधित हो गई। जब इसके बारे में सीएचसी अधिकारियों को जानकारी हुई तो उन्हेांने आनन-ंफानन में गांव लहौर्रा पुलिया पर जाकर केबिल को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बीएसएनएल और सीएचसी एसपीवी कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुटे थे।
Read More »जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रशासनिक स्तर पर शून्य लागत वाले अखिल भारतीय गैर.सरकारी संगठन, एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब इंडिया, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी कर समाज के वंचित तबकों को साप्ताहिक आधार राशन पैकेट वितरित कर रहा है। यह साझेदारी मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई शहरों में वितरण कार्य करने के लिए है।एसोसिएशन ऑफ 41 क्ल्ब्सक ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री बाबजी ने बताया कि हमें खुशी है कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत हमें अपने एनजीओ भागीदार के रूप में चुना है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारी साझेदारी सबसे अधिक प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता पहुंचायेगी। 41 क्लब ऑफ इंडिया का व्यापक सामुदायिक सेवा करने का अपना ट्रैक रिकॉर्ड है।
Read More »समाजसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों के पास तक राशन सामग्री पहुंचाई
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना महामारी व तापमान लगातार बढ़ रहा है लेकिन भोजन बांटने वालों के जज्बे में जरा भी कमी नहीं आई है भाजपा नेता नीत कुमार सिंह,डॉ बीना आर्य, प्रवेश सिंह चौहान के मिलकर भोजन वितरण किया कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया, संत मिश्रा, मुकुंद मिश्रा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, सतीश गांधी, राजेंद्र सिंह ने भी भोजन के पैकेट बांटे। वही कई समाजसेवी संस्थाओं में से एक संत विकास सेवा संस्थान एवं महानगर छात्रा प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुभा सिंह सोलंकी ने इस तपती धूप में जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गरीब परिवारों में क्रमबद्ध भोजन वितरित किया,जहां उनके इस बुलंदी हौसले को वहां के लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया। वही द एंपायर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा 20 वे दिन भी जरूरतमंद लोगों के पास तक राशन सामग्री पहुंचाई गई, जिसमे फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश अवस्थी, शिशिर अवस्थी, धर्मेंद्र पांडे, विपिन सिंह, बबलू चौहान, अजय गुप्ता आदि लोग इस राहत कार्य में शामिल हुए वही दबौली के एक पार्क में हैप्पी क्लब के द्वारा लॉक डाउन के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी लोगों का जज्बा कम होते नहीं दिख रहा है इस हैप्पी क्लब के सदस्यों में मनोज सिंह एडवोकेट गुंजन लाल शर्मा एडवोकेट, शशीकांत मिश्रा टीटू, रामेंद्र सिंह पंकज, दिव्यांश मिश्रा, शिवा राठौर आदि लोगों ने बढ़.चढ़ गरीबों के पास तक भोजन के लंच पैकेट को पहुंचाया।
Read More »कोरोना से सम्बंधित पोस्टर, बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना जैसी महामारी से जहाँ पूरा विश्व जूझ रहा हैं। वही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन 2़0 को 3 मई तक देश के नागरिकों को बाहर निकलने के लिए मना हैं वही आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री के संदेश के बाद देश में जहाँ बड़े लोगों को नियमो का उलंघन करते देखा जा रहा हैं। वही छोटे बच्चों को जगह-जगह कोरोना से सम्बंधित पोस्टर, बैनर लगाकर लोग एक दूसरे को जागृत करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक नजारा कानपुर के योगेंद्र विहार खांडेपुर सोसाइटी में देखने को मिला, जहां बच्चो ने गली को लॉक करके एक बैनर बनाकर लगा दिया। सभी बाहरी आने जाने वाले लोगों से हांथ जोड़कर घर में रहने की अपील भी की। बच्चों ने लॉक डाउन 2़0 के बैनर में Stay Home, Stay Safe लिख कर लोगों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया इस मौके पर आयुष अक्षत, काव्या, कौस्तुभ सलोनी, दिव्या भट्ट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, संतोष शर्मा, दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी आदि मौजूद रहें।
Read More »रक्षा मंत्री ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक बैठक में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के कामकाज और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में उनके द्वारा दी जा रही सहायता की समीक्षा की।
बैठक में (एएफएमएस) के रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी, महानिदेशक (संगठन और कार्मिक) लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. हुड्डा, नौसेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक, सर्जन वाइस एडमिरल एम. वी. सिंह और वायु सेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक एयर मार्शल एम.एस. बुटोला उपस्थित थे।
इन अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को सशस्त्र बलों के कर्मियों को परामर्श जारी करने तथा मौजूदा हालात मेंक्वारंटीन सुविधाओं, अस्पतालों की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को दी जाने वाली मदद के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी दी।
भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की एहतियाती लैंडिंग
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने 17 अप्रैल, 2020 को पठान कोट एयरबेस से उड़ान भरी। उड़ान भरने के लगभग 1 घंटे बाद हेलीकॉप्टर में मशीनी खराबी पाई गयी। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने इंदौरा, पंजाब के पश्चिम में सुरक्षित लैंडिंग की। विमान के कप्तान ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रखने के लिए सही और त्वरित कार्रवाई की। हेलीकॉप्टर में सवार सभी चालक दल सुरक्षित हैं और किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। आवश्यक सुधार के बाद विमान को वापस लाया जायेगा।
Read More »जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी-जिलाधिकारी
विभिन्न संगठनों से न्यूनतम लोगो के माध्यम से कार्य कराने की जिलाधिकारी ने की अपील
आरोग्य सेतु एप्स को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड कर उसका प्रयोग सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में सिविल डिफेंस, व्यापार मण्डल एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मूलभूत जरूरतों जैसे-भोजन, राशन, पानी के अतिरिक्त लोगो की अन्य जरूरतों की आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए हम सब को विशेष कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि लगभग लोग राशन वितरण एवं भोजन वितरण जैसे जरूरी कार्य ही केवल कर रहे है जबकि इसके अतिरिक्त अन्य घरेलू सामानों की आपूर्ति किए जाने की भी जरूरत है, जैसे कि प्लम्बिंग का कार्य, इलेक्ट्रानिक्स एवं अन्य।
जिलाधिकारी ने कहा कि ठेलों के माध्यम से साग-सब्जी के वितरण का कार्य घर-घर तक किया जा रहा है लेकिन हम समझते है कि इनकी संख्या को अभी और बढ़ाने की जरूरत है अतः आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में उन लोगो को प्रोत्साहित करें जो इस कार्य को बेहतर ढंग से कर सकते है। इससे साग-सब्जियों का रेट नियंत्रित रहेगा। उन्होंने इसके लिए स्वंयसेवी संगठनों का आह्वाहन किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने लांच किया किसान रथ मोबाइल एप
कोरोना संकट के दौर में किसानों को राहत देने के लिए की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेती-किसानी के लिए लगातार हो रही है मदद कृषि उत्पादों का होगा सुचारू परिवहन, पहले दिन ही 5 लाख से ज्यादा वाहन हुए उपलब्ध
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में, देश में खेती-किसानी से जुड़े तमाम लोगों को हरसंभव मदद और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। इसी तारतम्य में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को, कृषि उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से किसान रथ मोबाइल एप लांच किया।
इस अवसर पर श्री तोमर के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला एवं कैलाश चौधरी तथा मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वार्ड 23 में स्वच्छता मित्रों का हुआ स्वागत, बच्चों एवं महिलाओं ने की पुष्पवर्षा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड 23 के मुंशी गजाधर सिंह मार्ग पर सफाई मित्रों का सभासद अंजली शर्मा एवँ भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर के नेतृत्व में वार्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। वार्ड की महिलाओं एवँ बच्चों ने सफाई मित्रों पर पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया गया। सभी सफाई मित्रों को मिष्ठान खिलाया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय एवँ वंदेमातरम के नारे लगाये गये। भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर ने कोरोना से लड़ाई में सफाई मित्रों को मजबूत योद्धा बताते हुए उत्साहवर्धन किया। सभासद अंजली शर्मा ने सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवँ सभी स्वच्छता मित्रों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन किया गया। स्वागत करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, डॉ सुनील दीक्षित, प्रदीप सिंह, सुमित शर्मा, राजकमल शर्मा, जगवीर सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »