Sunday, September 22, 2024
Breaking News

नदी में डूबकर दो की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चकरनगर इलाके में दो दिन पहले भैंस को चराते वक़्त नदी में डूब गए थे जिनका आज नदी से शव बरामद हुआ है। दो दिन पहले एक शख्स अपनी भैंस को चराने जमुना नदी के पास से गुजर रहा था तभी अचानक उस शख्स का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूबने लगा नदी में डूबता देख 18 वर्षीय एक लड़के ने उस शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूब गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने दोनों को ढूढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल सके। जिसके बाद आज दोनों के शवों को नदी से बरामद किया गया है जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More »

भारतीय वायुसेना में चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायुसेना ने कल चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से सीएच 47 एफ (I) चिनूक हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया। इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहे।
भारतीय वायुसेना ने सितंबर 2015 में 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों के लिए मेसर्स बोइंग लिमिटेड के साथ समझौता किया था। चार हेलीकॉप्टरों की पहली खेप समय पर उपलब्ध करा दी गयी थी। अंतिम खेप अगले वर्ष मार्च तक पहुंच जाएगी। इन हेलीकॉप्टरों को भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

Read More »

डॉक्टर मीनाक्षी सक्सेना अमीर वर्डअचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली, शम्भू पंवार। अमीर सत्या फाउंडेशन सिरसा (हरियाणा) ने महक गार्डन में आयोजित अवार्ड समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति नाम साहित्यकार, लेखक, शिक्षाविद डॉक्टर मीनाक्षी सक्सेना “कहकशाँ” (नई दिल्ली) को साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
सत्या फाउंडेशन की प्रमुख अमन लवली मूंगा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी, एवं विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड कलाकार गिरिजा शंकर ने डॉ मीनाक्षी सक्सेना “कहकशाँ” को *अमीर वर्ड अचीवर्स अवार्ड से नवाजा।
स्मर्ण रहे डॉ सक्सेना को हाल ही में शान ए हिंदुस्तान अवॉर्ड, व सहभागिता सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। तथा सितंबर 2018 में मॉरीशस में आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में परिकल्पना सम्मान से नवाजा जा चुका है ।देश के साहित्य जगत में अपनी एक विशिष्ठ पहचान रखने वाली डॉक्टर मीनाक्षी सक्सेना के एक दर्जन संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। कुछ प्रकाशित होने वाले हैं। आप सामाजिक सरोकारों में अपनी महती भूमिका निभाती है। अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं।
इस अवसर पर समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में भेरो सिंह राजपुरोहित (यूथ वर्ड) ने आभार व्यक्त किया।

Read More »

संहिता मंच, राष्ट्रीय नाट्य लेखन प्रतियोगिता

डॉ॰ दीपकुमार शुक्ल। हमारे आस पास अनेक लेखक लगातार नाट्यलेखन करते रहते हैं। परंतु उनका नाटक निर्देशकों, नाट्य संस्थाओं तथा प्रकाशकों तक कई बार नहीं पहुँच पाता है। उन्ही संहिताओं को मंच देने के लिए बीइंग एसोसीएशन, मुंबई ने 2017 से ‘संहिता मंच’ नाट्यलेखन प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया और पहले दो वर्षों में पूरे हिन्दुस्तान से बहुत से लेखकों को अपने साथ जोड़ा। बीइंग एसोसिएशन पिछले दो वर्षों में संहिता मंच के माध्यम से 6 नए हिंदी नाटकों को मंचित कर चुका है। साल दर साल प्रदर्शित नाटकों ने देश भर में बड़े पैमाने पर प्रशंसा अर्जित की है। अब हिंदी नाटकों की राष्ट्रव्यापी खोज लगातार अपने तीसरे वर्ष तक पहुँच गई है और इस वर्ष, और बड़े पैमाने पर, एक बार फिर संहिता मंच का आयोजन किया जा रहा है। देश के हर कोने से नए लिखे गए हिंदी नाटक आमंत्रित हैं। लेखक पूरी तरह से मूल, अनुकूलित या अनुवादित हिंदी नाटक भेज सकते हैं।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को किया रवाना

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में हरी झण्डी दिखाकर रैली रवाना हुयी। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर सदर ब्लाक परिसर में समाप्त हुयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाने से पहले रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के मद्देनजर जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की जायेगी। मौके पर नारों व शपथ पत्र व स्लोगन का नारा लगाते हुये वोट देना सबका कानूनी अधिकार है। आपके वोट से आयेगा बदलाव।समाज सुधरेगा। कम होगा तनाव। एक वोट से करो बदलाव नेताजी के बदलो हाव-भाव। सही उम्मीदवार का करो चुनाव, बेईमानों को मत दो भाव। कपड़ा, मुर्गा, दारू देने वाले को करो किनार अच्छा नेता का करो चुनाव सहित अन्य स्लोगन का नारा लगाते हुये रैली निकाली गयी। इस दौरान छात्र,छात्राओं एवं द्विव्यांगजनों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र छात्राओं एवं द्विव्यांगजनों ने लोगों को पैम्पलेट बाॅटकर 19 मई, 2019 को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कहा। इस दौरान जिला द्विव्यांग कल्याण विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी रविन्द्र प्रताप यादव, जिला स्वीप द्विव्यांग आईकान राकेश रोशन सहित अन्य लोगा मौजूद रहे।

Read More »

संयुक्त बैठक में एक जुटता का आह्वान

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चकिया नगर स्थित ठाकुर बाग परिसर के पास बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी चकिया विधानसभा इकाई की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि बसपा के वाराणसी मंडल के जोन इंचार्ज सुरेन्द्र एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं को आपस में तालमेल बनाकर सपा बसपा के संयुक्त प्रत्याशी भाई लाल कोल को रिकार्ड मतो से विजयी बनाने का आह्वान किया।
बैठक में बसपा के जिला प्रभारी महेन्द्र राव ने सपा बसपा गठबंधन की जीत का माहौल बनाने व पूरी निष्ठा और एकजुटता से सहयोग कर जीत हासिल करने का आह्वान किया।

Read More »

स्वतंत्र एंव निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारीगण व प्रभारी चुनाव सेल सहित सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2019 के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। चुनाव प्रक्रिया के शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करनें वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करनें, शस्त्रों को जमा कराने, बूथों के निरीक्षण के साथ ही आस-पास रहने,निवास करनें वाले लोगों की पूरी जानकारी कर उनका सम्पर्क नम्बर लेनें सहित चुनाव आयोग व उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये आदेशों,निर्देशों से सब को अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने,कराने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यालय एवं चुनाव आयोग को जाने वाली प्रत्येक सूचना समयावधि के अन्दर सही ढ़ंग से तैयार कर भेजे जाने हेतु प्रभारी चुनाव सेल को निर्देशित किया गया । सभी से क्षेत्र में लगातार भ्रमण, गश्त व चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 10 व द्वितीय पाली में 17 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा (2) के अन्तर्गत लगाये गये मतदान कार्मिक के रूप में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों के प्रशिक्षण आज दिनांक 25 मार्च 2019 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्हन 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री काॅलेज, अकबरपुर के पास में आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 600 कार्मिकों में से 10 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 600 कार्मिकों में से 17 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

Read More »

डाक विभाग द्वारा लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन

होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार – डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाक कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है। होली पर खेले गये रंग गन्दगी के नहीं बल्कि इस विचार के प्रतीक हैं कि इन रंगों के धुलने के साथ-साथ लोग अपने राग-द्वेष भी धुल दें। श्री यादव ने कहा कि यह त्यौहार समाज में स्कृतियों और संस्कारों की मिलीजुली रंगतें भी प्रदर्शित करता है। होली के रंग हमारे जीवन में उल्लास और खुशियाँ लाते हैं। डाक विभाग भी अपनी सेवाओं के द्वारा लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भरता है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सुरेन्द्र पांडेय, एपी अस्थाना, सहायक डाक अधीक्षक उमेश वर्मा, संदीप चौरसिया, डाक निरीक्षक प्रियम गुप्ता, प्रभाकर कुमार, सहायक लेखाधिकारी अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, अमित कुमार, अनामिका, आकांक्षा, रुचि, राम खेलावन, संदीप यादव, अनुराग सहित तमाम अधिकारी- कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में पारम्परिक मिष्ठान गुझिया सहित तमाम व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया।

Read More »

मतदाता जागरूकता हेतु सभी चिन्हित जगहों पर 28 मार्च तक लग जानी चाहिए होल्डिंगें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित/होल्डिंग, पोस्टर, बाल पेंटी करने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ, ईओ, सीएमओ, बीएसए, डीआईओएस, पेट्रोल पम्प मालिको आदि को सौंपी गई है। उन्होंने निर्देश दिये कि 28 मार्च तक सभी चिन्हित जगहों पर मतदाता जागरूकता होल्डिंग लग जाने चाहिए। निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु एवं मतदाता जागरूकता हेतु एडीएम प्रशासन, सभी बीडीओ, सभी ईओ, सीएमओ, बीएस, सभी पेट्रोल पंम्प मालिकों आदि को निर्देश दिये कि 28 मार्च तक हर हाल में सभी तहसील, ब्लाक, सीएचसी, पीएचसी, मुख्य चौराहों, जिला अस्पताल आदि जगहों पर होल्डिंग लग जानी चाहिए।

Read More »