मतदान बूथों पर मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
एमएलसी मतदान की पल पल की जानकारी दे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगड से कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 को 3 फरवरी को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है।
खालसा दल ने मतदान रैली का आवाहन किया
गांव स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे
महिला और बाल कल्याण के लिए आबंटन 1,56,528 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1,84,632 करोड़ रुपए किया गया।
नई दिल्ली, ब्यूरो। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट 2017-18 प्रस्तुत करते हुए कहा कि 14 लाख आईसीडीएस आंगनवाड़ी केंद्रों में 500 करोड़ रुपए के आबंटन के साथ गांव स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के लिए ‘वन स्टॉप’ सामूहिक सहायता प्रदान करेगा।
प्रत्याशियों की चुनाव संबंधी बैठक 3 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त विधिमान्य एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीगण विधानसभा क्षेत्र 206- अकबरपुर-रनियां के चुनाव संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी देने हेतु एवं चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक 3 फरवरी को 4 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। इस मौके पर प्रत्याशीगण, रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर 206 अकबरपुर-रनियां प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में प्रेक्षक एनके खाखा भी भाग लेंगे।
Read More »19 फरवरी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद में 19 फरवरी को मतदान होना निश्चित है। आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अधिक से अधिक मतदान दिवस 19 फरवरी के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करें। मतदाता जागरूक हो। मतदाता को जागरूक करने के उद्देष्य से जनपद के युवा हाकर संतोष शुक्ला जो कई वर्षो से समाचार पत्रों को जनपद के उच्च अधिकारियों आदि को पहुचा रहे है। इनके द्वारा प्रातः वितरित किये जाने वाले सभी समाचार पत्रों पर स्लोगन 19 फरवरी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना आदि मोहर या स्टीकर लगाकर समाचार पत्रों को दिया जा रहा है।
Read More »मोबाइल शाप से ताला तोड़कर चोरी
कानपुर, संवाददाता। थाना कल्यानपुर क्षेत्र में चोरो का आतंक जारी है। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। पिछले पन्द्रह दिनों के अन्दर चोरी के चार मामले आये हैं। शारदा नगर शोभन चैराहा के पास सचिन टेलीकाम के नाम से मोबंाइल की दुकान है सचिन ने बताया कि मकान मालिक ने सुबह फोन पर जानकारी दी कि दुकान के ताले टूटे हैं। मौके पर देखा तो नये व रिपेरिंग के लिये आये मोबाइल व लगभग बीस हजार का माल चोरो ने पार कर दिया। 100 नम्बर पर सूचना दी गई। पुलिस ने छानबीन शुरु की।
Read More »‘कपड़ा बैंक’ ने घर-घर जाकर एकत्र किए कपड़े
शहर के कई क्षेत्र में घूमी कपड़ा बैक कलेक्शन वैन
सैकड़ों की संख्या में कपड़े जमा किए
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गरीबों को ठण्ड में राहत दिलाने के लिए शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की ‘कपड़ा बैंक’ शहर भर में घूम-घूम कर कपड़े जमा कर रही है। सैकड़ों लोगों ने जनहित में अपने अनुपयोगी कपड़ों को कपड़ा बैंक में जमा किया।
रविवार को कपड़ा बैंक की कलेक्शन वैंन शहर के दक्षिण क्षेत्र में कपड़ों का कलेक्शन किया इसके बाद उत्तर क्षेत्र से कलेक्शन करते हुए कपड़ा बैंक में जमा किए गए कपड़ों को जमा किया। गौर तलब हो कि एकत्र किए गए कपड़े ‘कपड़ा बैंक’ द्वारा निर्धन-गरीब जरूरतमंदों को बाॅट दिए जाते हैं। संस्था के डाॅक्टर सत्येन्द्र कटियार, विपिन पटेल ने बताया कि शहर से बच्चों व बड़ों के तकरीबन सात सौ जोड़ी कपड़े जमा किए गए।
मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य है-कमलेश
सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हमारे दार्शनिकों ऋषि मुनियों से जीवों पर दया, दान, धर्म आदि पुण्य कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं शास्त्रों में भी लिखा है, कि किसी को जाने अनजाने में कोई नुकसान मत पहुंचाने की कोशिश मत करो। मगर जीव जंतुओं और प्रकृति की रक्षा और अदृश्य रुप से या दृश्य रुप से सदैव भगवान करते हैं। मगर मानव द्वारा मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। दीन दुखियों तथा जरुरतमंदों की मदद करने पर जो पुण्य उनकी दुआओं से मिलता है। वह कई सौ बार तीर्थयात्रा करने के बाद भी नहीं मिलता।
इतवार को यह विचार राधाकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी अलीगढ़ की संस्थापक एवं सचिव श्रीमती कमलेश यादव ने मकर संक्राती के पावन पर जरुरतमंद महिला पुरुष व बच्चों को खिचड़ी, कम्बल व गर्म कपड़े बांटे जाने के दौरान प्रकट किए। श्रीमती यादव ने बताया कि मकर संक्राती पर्व सर्वाधिक दान करने का महोत्सव है। संस्था द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के दान पुण्य आदि किए जाते रहे हैं। जिससे जरुरतमंद और असहाय महिला व युवतियों किशोरियों का सर्वांगीण विकास शामिल है।
वाहनों के शीशों से उतरवाई काली फिल्म
सासनी, नीरज चक्रपाणि। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस व प्रशासन सख्त हो गया है। सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार चुनाव के दौरान गड़बड़ी न हो, और मतदान शांतिपूर्ण हो सके।
पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान प्रत्येक चार पहिया वाहन को चैक किया जा रहा है। जिन वाहनों पर काली फिल्म चढ़ी है। उनकी फिल्म उतरवाई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इतवार को एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोतवाली चैराहा, हनुमान चैकी, गोहाना चैकी, खंडेलवाल पुलिस चैकी, के अलावा कई जागों पर चैकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतारी और वाहनों को चैक किया।
खिचड़ी भोज में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। मकर संक्रान्ति के दूसरे दिन भी नगर के पोस्ट आफिस रोड व हमीरपुर रोड में खिचड़ी भोज का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने तहरी प्रसाद ग्रहण किया। किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार द्वारा हमीरपुर रोड स्थित हनुमान मन्दिर के बाहर पण्डाल लगा कर विगत वर्षों की भंति इस वर्ष भी पाॅच कुन्तल खिचड़ी का वितरण किया गया। हाइवे मार्ग से गुजरने वाले वाहन यात्री गाड़ियों राहगीरों आदि को रोक रोक कर तहरी दही अचार वितरित किया गया, इस मौके पर उदयवीर सिंह भदौरिया, राघवेन्द, बैजनाथ गुप्ता, राजी गुप्ता, गुड्डू मिस्त्री, तौफीक आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली। कस्बे के अति व्यस्त मार्ग पोस्ट आफिस रोड में सद्भावना सेवा समिति के तत्वाधान में प्रदीप मिश्रा द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। पप्पू मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष समिति की ओर से आयोजित हो रहा है।
Read More »