Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खालसा दल ने मतदान रैली का आवाहन किया

खालसा दल ने मतदान रैली का आवाहन किया

2017.02.02 01 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। संत नगर चौराहा से खालसा दल की तरफ से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया इस रैली का आवाहन सिर्फ यही है कि कानपुर की जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके हर वर्ग से अपने मतों का अधिकार कर जागरूक हो सके जिसमे सम्पूण खालसा दल व सिक्ख समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे जनता द्वारा इस रैली में फूल पहना कर फूलों की वर्षा की गई इस अवसर मे प्रधान जयदीप सिंह कालड़ा, जनरल सेकेट्री मोहनजीत सिंह गंभीर, जसबीर सिंह, कवलजीत सिंह,परम् सिंह, गगनदीप सिंह, गुरुप्रीत सिंह, अमरदीप सिंह और बॉबी खालसा दल आदि उपस्थित रहे।