हाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। गांव विलखौरा में एक शराबी ने अपनी पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। रोती बिलखती पत्नी जब कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने शराबी को हिरासत में ले लिया और हवालात में डाल दिया।
गांव विलखौरा कलां निवासी हरीशंचंद्र शराब पीने का आदी है। जो आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ मारपीट करता रहता है। ग्रामीण यदि कुछ कहें तो झगडने को तैयार हो जाता है। शनिवार को हरीशंचंद्र ने शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई लगा दी। जिससे पत्नी के शरीर पर नील पड गये और वह रोती बिलखती कोतवाली पहुंच गई। जहां पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने हरीशंकर की पत्नी कमलेश पर दयाभाव दिखाते हुए दो अन्य पुलिसकर्मी गांव बिलखौरा भेजे जहां दोनेां पुलिसकर्मी हरीशचंद्र को कोतवाली ले आए और हवालात में डाल दिया।
एसबीआई स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान सम्पत्ति को विस्तार देने वाला प्लान
80 सी और 10 डी 10डी दोनो के लाभ सहित अन्य लाभ भी समाहित है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसी व्यक्ति को अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने से पहले अपनी बीमा और निवेश संबंधी जरूरतों का विशलेषण कर उत्पाद को विस्तार से समझ ले तथा रिन्युवल प्रीमियम भुगतानों की अवधि जान लेना भी जरूरी है। ये बात माती मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक में ग्राहकों की जागरूकता के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक एसबीआई केके साहू ने कलेक्ट्रेट कर्मियों व ग्राहकों को बताई।
मत्स्य पालन तालाबों का पट्टा आवंटन शिविर 21 मार्च को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर, मैथा, रसूलाबाद, भोगनीपुर, सिकन्दरा व डेरापुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले मत्स्य पालन का पट्टा आवंटन शिविर 21 मार्च 2017 को संभावित हैं अतः तालाब लेने के इच्छुक व्यक्ति तालाब की खतौनी प्रार्थना पत्र आदि सहित मुख्य कार्यकारणी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण कानपुर देहात विकास भवन माती कार्यालय में शीघ्रता-शीघ्र उपलब्ध करायें ताकि उनका प्रकाशन कराकर तालाबों का आवंटन शीघ्र कराया जा सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण डा. रंजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार आदि सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण कानपुर देहात के भी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
Read More »सैन्य कर्मियों के लिए मकान खरीदना आसान हुआ
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। दूरदराज क्षेत्रों में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए घर खरीदने के लिए समय देना काफी कठिन होता है। इस आवश्यक आवश्यकता और आकांक्षा को पूरा करने के लिए एडब्ल्यूएचओ ने “प्राइवेट इंडस्ट्री कोलैबोरेटिव बिजनेस मॉडल” प्रस्तुत किया है। इससे सैन्यकर्मी तथा वीर नारिया रियायती दाम पर प्रतिष्ठित निजी बिल्डरों से मकान खरीद सकती हैं।
Read More »11 मार्च को सपा-बसपा और कांग्रेस को लगेगा करंटः पीएम
मिर्जापुर, सच्चिदानन्द सिंह। यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार में अब सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। अंतिम चरण में 8 मार्च को 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को मिर्जापुर में रैली को संबोधित किया।
मिर्जापुर में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी –
– अब यह सवाल नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी, यह चुनाव सपा-बसपा-कांग्रेस की छुट्टी का उत्सव है।
– जब यहां सपा-बसपा की सरकार थी तो यहां 13 साल पहले मुलायम सिंह ने बरेली और मिर्जापुर के बीच पुल के निर्माण की आधारशिला रखी थी, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ, लेकिन सीएम कह रहे हैं कि काम बोलता है।
– बेटा बाप के किए हुए कामों को कभी अधूरा नहीं छोड़ता, लेकिन अखिलेश ने अपने पिता के इरादों को भी पूरा नहीं किया, ये कैसा काम बोलता है।
– जो खुद अपना काम नहीं बता पा रहे हैं सिर्फ काम का ढोल पीटने को फैशन बताते हैं, आजकल वह मुझे काम बताते हैं।
क्षय रोग रोकथाम के लिए गोष्ठी
घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक नीरज सचान के आदेश पर तहसील क्षेत्र के सजेती स्थित एकलव्य इण्टर कालेज में क्षयरोग के प्रसार व रोकथाम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला क्षय रोग नियन्त्रण केन्द्र कानपुर के शरदिन्दु तिवारी व कपिल यादव ने बच्चों के द्वारा पूछे गये सवालों का सरल ढंग से जवाब देकर उनकी उत्सुकताओं को शांत किया एवं उन्हे क्षय रोग के संक्रमण, प्रसार एवं उसके रोकथाम व लक्षणों के बारे में विस्तार से ज्ञानपरक जानकारी देकर इलाज के बारे में भी बताया।
Read More »नटराज क्लब ने 60रनों से जीत दर्ज की
घाटमपुर, कानपुर, शीराजी। बदन सिंह कुशवाहा क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें संस्करण के प्रथम मैच में मूसानगर की टीम नटराज क्लब ने अकबरपुर के स्टार क्लब पर साठ रनों से जीत दर्ज की। क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन कानपुर देहात के दिर्नेशन में प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले का आयोजन आज कस्बे के जूनियर स्कूल के मैदान में किया गया।
Read More »तिलक कार्यक्रम में मारपीट
कानपुर, शीराजी। घाटमपुर रेवना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम रठिगाँव में बीती रात अभद्रता करने से मना करने पर दबंग ने ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदास गंगवार के पुत्र पुतई ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि बीती रात उसके पुत्र अशोक का तिलकोत्सव कार्यक्रम चल रहा था। गाँव का राजलाल नशे मे महमानो व महिलाओं से अभद्रता करने लगा विरोध पर उक्त दबंग ने पीड़ित को जमकर मारापीटा पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Read More »चुनावी मतगणना 11 मार्च को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ की सुचारू ढंग से मतगणना 11 मार्च शनिवार को एमजी पालीटैक्निक में सम्पन्न कराने के लिये मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्जर्बर, संकलन पर्यवेक्षक तथा चतुर्थश्रेणी कर्मी की तैनाती की गई है। प्रथम मतगणना प्रशिक्षण 06 मार्च 2017 सोमवार को प्रातः 11 बजे से मनोरंजन कक्ष नई पुलिस लाईन हाथरस में सम्पन्न होगा।
Read More »शिविर में हुआ 100 मरीजों का नेत्र परीक्षण
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव अजरोई में स्व0 इं0 टीकम सिंह की स्मृति में कल्याण करोति श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान गोवर्धन रोड मथुरा के बैनरतले लगाए गये नेत्र. जांच शिवरि में सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद, नाूखना, परवाल, काला पानी, आदि की जांच की गई।
Read More »