Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आइजीआरएस में तहसील सासनी को मिले शत प्रतिशत अंक तो सादाबाद निकला फिसड्डी

आइजीआरएस में तहसील सासनी को मिले शत प्रतिशत अंक तो सादाबाद निकला फिसड्डी

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली शिकायत निवारण प्रणाली, आइजीआरएस के तहत सासनी तहसील को जनपद में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रथम रैंक मिली है। वहीं, हाथरस तहसील को पैंतालीस सिकन्द्राराऊ को छियानवे और सादावाद को एक सौ बीस वीं रेंक मिली है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम प्रज्ञा यादव ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत में भूमि, पुलिस, कृषि, स्वास्थ्य सहित विभिन्न प्रकार से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण मानक व गुणवत्ता पूर्ण कराने में सासनी तहसील को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि तहसील सासनी ने अक्तूबर माह में प्रदेश में नब्बे में से नब्बे अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, जनपद में अन्य तहसीलें नवासी, छियासी और चौरासी अंक पाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।