Sunday, November 17, 2024
Breaking News

एमवे ने जयपुर में आयोजित किया ‘एटीट्यूड फैशन फिएस्टा’ फैशन शो

लक्ष्मी और राकेश जैन को एथनिक कपल राउंड्स का विजेता घोषित किया गया, जबकि जया द्विवेदी ने वेस्टर्न सोलो राउंड जीता
जयपुर, जन सामना ब्यूरो। देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने आज जयपुर में एक चकाचौंध भरे फैशन शो ‘एटीट्यूड फैशन फिएस्टा’ का आयोजन किया। यह शाम असंख्य रंगों और प्रतिभाओं केअद्भुत प्रदर्शन से सुसज्जित थी, क्योंकि इस आयोजन के दौरान एमवे के डायरेक्ट सेलर्स ने जयपुर की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुश्री रीना जैन द्वारा कोरियोग्राफ्ड सीक्वेंसेज पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर चहल कदमी की।
फैशन शो में थीम-आधारित राउंड – एथनिक सोलो राउंड, एथनिक कपल राउंड और वेस्टर्न राउंड के माध्यम से युवापन और जीवंतता का अद्भुत नजारा दिखा। महिला प्रतियोगियों ने जहां एटीट्यूड के जीवंत रंगों में एक से बढ़कर एक आकर्षक लिबास पहनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं पुरुष प्रतियोगियों ने अपनी अलग ही आकर्षक शैली में रैंप पर वाक किया, जिसने माहौल को चकाचौंध से भर दिया।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब किसान की ग्यारह हजार वोल्ट से हुई मौत

करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। करारी थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव मे फतेह बहादुर सिंह नाम का किसान रहता था। वह केले की खेती कर अपने घर का पालन पोषण करता था। उनके खेत के ही आस पास ग्यारह हजार वोल्टेज की तार थी जो लटकी हुई थी कई बार प्रधान व ग्रामीणों के शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दिए। जिसके चलते बुधवार की रात रोज की तरह किसान फतेह बहादुर सिंह गाँव की तरफ अपने केले की खेती की रखवाली के लिए गए, तभी अचानक वही ग्यारह हजार बोल्टेज तार से उलझ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गरीब किसान केले की खेती कर किसी तरह अपना परिवार पालन पोषण करता था। किसान फतेह बहादुर सिंह की मौत से परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर आ गए। किसान फतेह बहादुर सिंह मौत की सूचना जब परिवार वालों को चली उनके होश उड़ गए परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Read More »

छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु करे आनलाइन आवेदन: डा0 प्रियंका अवस्थी 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जनपद में संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा पंजीकरण/सत्यापन वेबसाइट http://www.scholarships.gov.in में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर करते हुए पंजीकरण की प्रति नोडल की फोटो चस्पा कर, अपलोड आईडी की छायाप्रति मान्यता की छायाप्रति, प्रधानाचार्य का नाम, मोबाइल नम्बर तथा संस्था का यूडाइस नम्बर सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात के कक्ष संख्या 202 विकास भवन माती में दिनांक 31 अगस्त 2019 तक पूर्ण कर अपने संस्था का लागिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लें।
उपरोक्त जानकाकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि उसके पश्चात प्री मैट्रिक (कक्षा 01 से 10 तक) में अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 एवं पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु छात्र, छात्राओं को आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 तक छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आनलाइन कर सकते है।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 27 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवा योजना कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए दिनांक 27 अगस्त 2019 को प्रातः 10 बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए वेब पोर्टल http://sevayojan.up.nic.in में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनइान आवेदन प्रेषित कर सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आईडी के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांक 26 अगस्त 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।

Read More »

नागरिकों के कल्याण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वैच्छिक संस्था भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति की बैठक कानूनी सेवा केन्द्र श्रीराम टावर अलीगढ़ रोड़ पर हुई।
बैठक में गत माह की प्रगति पर केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने प्रकाश डालते हुये कहा कि समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिक संरक्षण हेतु तत्कालीन जिला जज/सभापति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क किया जिस पर उन्होंने जिला अधिकारी को पत्र लिखा।
समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिये सरकारी तंत्र की स्थापना न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों को नालसा वरिष्ठ नागरिक संरक्षण स्कीम 2016, वरिष्ठ नागरिकों के हित संरक्षण हेतु बने कानून नियम और शासनादेशों का सतही अनुपालन कराने हेतु राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को रिपोर्ट प्रेषित करने के साथ ही साथ पुलिस महानिदेशक, स्वास्थ्य महानिदेशक, समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव और निदेशक से सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत बिन्दुवार जानकारी मांगी गई है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से चाचा भतीजे की मौत

बाजार से सामान लेकर गांव सुसायत लौट रहे थे बाइक सवार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग गांव समामई के निकट पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक ने एक बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनोें शवों को कब्जे मे लेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुधवार की सुबह करीब बारह बजे गांव सुसायत कला निवासी योगेश कुमार पुत्र शिशुपाल अपने चाचा महेश पुत्र खचेरमल के साथ किसी काम से अपनी बाइक संख्या- बाइक सँख्या यू पी 86 ए ए 3814 सासनी बाजार आा था। जो काम समाप्त करने के बाद गांव वापस जा रहा था। इसी बीच वह गांव समामई के निकट ओमप्रकाश पेट्रोल पंप की ओर बाइक में पेट्रोल लेने के लिए बाइक को मोड दिया। बताते हैं कि जैसे ही बाइक को पेट्रोल पंप की ओर मोडा वैसे ही अलीगढ की ओर से गैस सिलेण्डर भरकर ला रहे ट्रक संख्या एम पी 06 ई 5073 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्क्र इतनी जोरदार थी कि जिससे बाइक सवार योगेश और महेश करीब तीन फीट बाइक सहित उछलकर सडक पर गिरे।

Read More »

कुश्ती दंगल का किया शुभारंभ

मुरसान/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लुहेटा में विशाल कुश्ती दंगल का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रधान बबलू शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, बौहरे गिर्राज शर्मा, खजुरिया के प्रधान चौधरी मान सिंह ने रामेश्वर उपाध्याय का फूलमाला पहिना कर, पगड़ी पहिनाकर, पीताम्बर उढ़ाकर व राधा कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर चौधरी दरियाब सिंह, चौधरी मुकेश, चौधरी रतन सिंह, चौधरी देवेंद्र, सुनील शर्मा, रामखिलाड़ी जाटव, बिसम्बर सिंह, सौप्रसाद, रवेंद्र शर्म, पप्पू प्रकाश, दिगम्बर पहलवान, श्रीनिवास बघेल, रिंकु शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »

ट्रांसपोर्टरो ने किया जिलाधिकारी का अभिनन्दन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के जिलाधिकारी डा. प्रवीण कुमार लक्षकार के अथक प्रयासों से गत दिनों नाॅर्थ ईस्ट के इम्फाल मणिपुर में सिकन्द्राराऊ निवासी एक ट्रक के चालक व परिचालक को दुर्घटना के बाद वहां के लोगों द्वारा बंधक बना लेने पर जिलाधिकारी के प्रयासों से वहां की पुलिस द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर बंधन मुक्त कराया गया था जिस पर आज हाथरस के ट्रांसपोर्टरों द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज ट्रांसपोर्टरों द्वारा कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिलाधिकारी डा. प्रवीण कुमार लक्षकार का फूल मालाओं से लादकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया और उनका आभार जताया। जिलाधिकारी के प्रयासों से ही मणिपुर इम्फाल में बंधक बनाये गये ट्रक चालक व परिचालक को वहां की पुलिस द्वारा रेस्क्यू आॅपरेशन कर बंधन मुक्त कराया गया था और चालक परिचालक सकुशल घर आ सके हैं। जिलाधिकारी का स्वागत व अभिनन्दन करने वालों में किशनलाल शर्मा के अलावा मण्डल अध्यक्ष अनुरोध शर्मा, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रदीप सारस्वत, नवजोत शर्मा, राजू मलिक, अमित बंसल, अरूण जैन, राजू सिकरवार आदि ट्रांसपोर्टर शामिल थे।

Read More »

बंटवारे से नाखुश बेटे ने बाप को किया मरणासन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भीतरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लाखन खेड़ा निवासी सोनेलाल (60 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा राम कुमार बंटवारे से नाखुश चल रहा था जिसके चलते उसने बुधवार अपराहन लाठी से हमला कर मुझ सोनेलाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया बचाने दौड़ी पौत्री सीमा पुत्री राम सजीवन के सर में ईटा मारकर उसे भी घायल कर दिया पीड़ित सोनेलाल ने पौत्री सहित स्थानीय पुलिस से राम कुमार के खिलाफ शिकायत की है।

Read More »

तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में मारी टक्कर

मार्ग दुर्घटना में महिला की मौत 12 बस सवार घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कानपुर से महोबा लौट रही रोडवेज बस बीरपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई वहीं 12 लोगों को चोटे आई हैं। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न करीब 5:30 बजे कानपुर से 30 सवारियां लादकर महोबा लौट रही रोडवेज बस बीरपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना में रोडवेज बस सवार महिला शाहीन पत्नी साबिर अली निवासी भरुआ सुमेरपुर की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल अनिल यादव 26 वर्ष निवासी गुजेला, संतु 32 वर्ष निवासी भरुआ सुमेरपुर राज 20 वर्ष निवासी हमीरपुर आशुतोष त्रिपाठी 30 वर्ष निवासी महोबा कमलेश 28 वर्ष निवासी गुजेला जुल्फिकार अली निवासी बुलंदशहर रोडवेज बस चालक मोहम्मद अजहर निवासी महोबा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर कानपुर रेफर किया गया है।

Read More »