राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने की सभी तैयारियां पूरी करें: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नामित सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को निर्देश दिये है कि वह अपने कार्यो में तेजी लाये। जनपद की सभी विधानसभा 205- रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में निर्वाचन में निर्वाचन होना है। तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 31 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक सम्पन्न करने में के लिए सौपें गये कार्यो में तेजी लाये इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जनपद में होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने व उसके पूरी तरह सफल मनाने के सभी आवष्यक कार्यवाही पूरी कर ले।
मतदाताओं को मिले रंगीन मतदाता पहचान पत्र
इटावा, सुघर सिंह। सैफई के उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण करके मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कई गांव में मतदाताओं को रंगीन मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किये।
उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने बघुइया, पिडारी, नगला सेवा, नगला बाबा, भगवतीपुर, भालसैया समेत कई गांव में 250 से अधिक महिला, पुरुष को रंगीन मतदाता परिचय पत्र भेंट किया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र भयमुक्त वातावरण मे चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु क्षेत्र भ्रमण व जनता से संवाद स्थापित किया जा रहा है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।
मार्ग दुर्घटनाओं में कई घायल
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री लालपुर निवासी पप्पू कुशवाहा (35) पुत्र शिवराम कुशवाहा धर्मपुर बम्बा में सब्जी की दुकान लगाता है। शनिवार सुबह दुकान खोलने गया पप्पू रोड किनारे खड़ा था कानपुर से घाटमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को बचाने में पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना करने वाली कार को मौके पर पकड़ लिया गया है। शनिवार अपराह्न जहानाबाद रोड स्थित देवमनपुर मोड़ पर गेहूँ व भूसी लोड ट्रक आमने-सामने भिड़ गये। जहानाबाद रोड स्थित परास चैराहे से भैरमपुर के लिये मुड़ रही मारूति कार के पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार सवार अमित (26) पुत्र शिवनाथ कटियार, सुमित (24) पुत्र शिवनाथ कटियार निवासी ग्राम कान्धी थाना डेरापुर व फूलचन्द्र (55) पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कल्यानपुर घाटमपुर घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
Read More »मकर संक्रान्ति पर जगह-जगह खिचड़ी भोज
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मकर संक्रान्ति के अवसर पर नगर व क्षेत्र में जगह-जगह खिचड़ी भोज व चाय वितरण का कार्यक्रम किया गया। अस्थावान लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित कर अपनी अस्था का परिचय दिया। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित प्रेम हास्पिटल एवं पैथालाॅजी केन्द्र पर डा0 कैलाश नारायन सचान, डा0 अनुराग सचान, रामबदन, सुनील शर्मा, मोना, जय सिंह, ब्रिजेश, लालजी, मुकेश साहू (हलवाई) द्वारा चार कुण्टल खिचड़ी व चाय का वितरण किया गया। सुबह दस बजे से शुरू कार्यक्रम शाम छैः बजे तक चलता रहा। जिसमे करीब पाँच हजार श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Read More »अस्थाई न्यायालयों के लिये वकीलों ने शुरू किये प्रयास
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। तहसील मुख्यालय में अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन व अपर जिला जज न्यायालय की स्थापना एवं स्थायी निर्माण सिविल जज के नाम भूमि दर्ज कराने के लिये स्थानीय अधिवक्ताओं ने लिखा-पढ़ी शुरू कर दी है। पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार ने बताया कि प्रशासनिक न्यायमूर्ति (क्षेत्र कानपुर देहात) व जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात को समस्त अधिवक्ताओं की ओर से पत्र भेजकर अहम बिन्दुओं पर गौर करके अधिवक्ता हित एवं आम जनमानस व वादकारियों के हित मे सकारात्मक रूख अपनाते हुये समुचित कार्यवाही व दिशा निर्देश देने की गुजारिश की गयी। स्थानीय निर्माण में हो रही देरी को देखते हुये, वकील दोनो कोर्ट हेतु एक विशाल हाल कोर्ट रूम के रूप में तैयार करके देने को पूर्व की तरह तैयार है। ताकि स्थाई न्यायालय के निर्माण तक सिविल जज सीनियर डिवीजन व अपर जिला जज कोर्ट का संचालन भी सिविल जज जूनियर डिवीजन घाटमपुर की तरह हो सके साथ ही फैमिली न्यायालय के मामले भी पीड़ित महिलाओं की स्थिति को देखते हुये अपर जिला जज कोर्ट में सुने जा सकेंगे। जो सस्ताशीघ्र, सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा।
Read More »सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत हुये सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। जवकि तीन युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया है। शुक्रवार शाम गांव चंडिका निवासी 35 वर्षीय ललित कुमार पुत्र मानिकचंद्र अपने चाचा प्रमोद कुमार निवासी कमलानगर, आगरा के साथ एक्टिवा से आगरा जा रहे थे। मोहम्मदाबाद मोड़ के समीप ट्रक ने चाचा-भतीजे को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। जिससे ललित की मौके पर मौत हो गई, जबकि चाचा प्रमोद व शंकरपाल पुत्र रामपाल घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया। दूसरा हादसा फरिहा क्षेत्र अंतर्गत नगला गंगे के समीप हुआ। एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के गांव महापुर निवासी 31 वर्षीय पिंटू पुत्र बाल मुकुंद अपने दोस्त पंजाबी पुत्र रामपाल के साथ अपनी ससुराल नगला भिकारी आये थे। यहां से वह नगला किरी जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें पिंटू की मौत हो गई, जबकि साथी पंजाबी घायल हो गया।
Read More »चटकी पटरी से गुजरती रही राजधानी सहित कई ट्रेने
रेलवे अधिकारियों का नही था इस ओर कोई ध्यान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आये दिन हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेलवे प्रशासन सतर्क नही है। शनिवार को रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते दरार पडी पटरी से ही कई ट्रेने गुजर गयी। गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ। मामला मीडिया के संज्ञान में आया लेकिन इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी का निरीक्षण करना उचित नही समझा महज रेलवे कर्मियों की टीम को पटरी ठीक करने के लिये भेज कार्य की इतश्री कर ली। जिससे रेलवे अधिकारियों की लापरवाही खुलेआम उजागर होती है। फिरोजाबाद और मक्खनपुर के डाउन पैमेश्वर गेट पुल के समीप रेलवे ट्रेक की पटरी में अचानक ढाई इंच की दरार आ गई। इस दरार की जानकारी रेलवे अधिकारियों को नही हो सकी और राजधानी के साथ कई ट्रेने इस दरार वाली पटरी से ही धडाधड गुजरती रही। आस पास रहने वाले लोगों की निगाह जव इस दरार पडी पटरी पर गयी तो हडकम्प मच गया।
प्रत्याशियों के जनसंपर्क में आई तेजी
सपा, बसपा और भाजपा उम्मीदवार मांग रहे समर्थन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले की पांचोें विधानसभा सीटों पर चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है। हालांकि कई विधानसभा सीटों पर अभी पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों की तस्वीर साफ नहीं हुई है। जिसमें फिरोजाबाद सदर से कांग्रेस प्रत्याशी पर संशय बरकरार है। वहीं अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की आवाजाही गली मौहल्लों में तेज हो गई है। शनिवार को जहां सदर विधायक मनीष असीजा ने जहां नगर के बिहारी नगर, जैन नगर और कौशल्या नगर आदि क्षेत्र में दस्तक दे आम जन से समर्थन मांगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष ने लोगों के बीच विकास और कानून व्यवस्था के मुददे पर समर्थन मांगा। जन संपर्क के दौरान असीजा के साथ भाजपा नेताओं जिनमें किशोर अग्रवाल बंटी, पिकी चक, भगवान दास शंखवार, सुनील शर्मा, सौरभ गर्ग, निंकुज शुक्ला आदि मौजूद रहे।
ईवीएम से जुड़े सवालों के जवाब तलाश रहे कार्मिक
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर पालिका के रामचंद पालीवाल हाॅल में चल रहे ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन भी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ईवीएम संचालन की बारीकियां समझाईं गईं। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने कार्मिकों के सवालों के जबाब दिए। जिले में चुनावी तैयारियां जोर पकड़ रही हैं।
Read More »ईवीएम मशीनों का प्रथम रेन्डामाइजेशन की कार्यवाही सम्पन्न
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के एनआईसी कार्यालय में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक को अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सामान्य विधानसभा 2017 के प्रयोग हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनो का रेन्डमाइजेशन कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेश शंकर पाण्डेय की देख रेख में आयोजित हुई।
Read More »