Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

2017.01.15.2 ssp diokdराष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने की सभी तैयारियां पूरी करें: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नामित सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन को निर्देश दिये है कि वह अपने कार्यो में तेजी लाये। जनपद की सभी विधानसभा 205- रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में निर्वाचन में निर्वाचन होना है। तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 31 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक सम्पन्न करने में के लिए सौपें गये कार्यो में तेजी लाये इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जनपद में होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने व उसके पूरी तरह सफल मनाने के सभी आवष्यक कार्यवाही पूरी कर ले।
जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह किसी भी निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन प्रबन्धक कार्य महत्वपूर्ण होता है इसी उद्देष्य से निर्वाचन प्रबन्ध कार्य की भांति तैयारी करने के साथ ही चुनाव के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रभारी अधिकारी निर्वाचन/सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन की नियुक्ति पूर्व में ही की जा चुकी है अतः प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी अपने कार्यो और कर्तव्यों में तेजी लाते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से संवेदनशील व सर्तक रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान एवं मतगणना कार्मिकों एवं सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट एवं माइक्रो आॅब्जर्वर की नियुक्ति निर्वाचन प्रबन्ध कार्य है। प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता 9454465006 तथा राजित राम मिश्रा 9454466508, जिला सूचना विज्ञान (एन.आई.सी) अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय 9450132669, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0पी0 मौर्य 9721973317, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री शाहीन 9453004157 को सौपा गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशिक्षण प्रबन्धक/ईवीएम प्रशिक्षण, मतदान/मतगणना कार्मिकों तथा सेक्टर कार्य को भली भांति संपादित करें। इनके में साथ डीडीओ आर.आर. मिश्रा डीआईओएस, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप डी.के. आर्या 9454415080, बीएसए, सहायक अभियन्ता डीआरडीए वीरभान सिंह 9453043350, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव 9838001316, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार सिंह 9452562046 लगाये गये है। जो कि सेक्टर/जोनल मजिस्टेªटों को प्रशिक्षण, ई.वी.एम का प्रशिक्षण आदि सम्बन्धी मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण भली भांति सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा किसी भी निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कार्मिकों को सकुशल प्रशिक्षण दिया जाना अन्त्यन्त महत्वपूर्ण है। जिसे मास्ट्रर ट्रेनर भली भांति दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कहा है कि प्रेक्षक व्यवस्था अधिशाषी अभियन्ता पी.डब्ल्यू.डी गगन सिंह 9719059482, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण ए0 के0 यादव 94512757333 तथा सहायक प्रभारी के रूप में डिप्टी कमिष्नर व्यापारकर राम सिंह 9415032191, डिप्टी डायरेक्टर निर्माण मण्डी परिषद 8765973621, सब रजिस्ट्रार अकबरपुर अशोक कुमार सिंह 9415151418 व सब रजिस्ट्रार भोगनीपुर अवध बिहारी 8874980550 देखेंगे जो पे्रक्षकगणों के लिए कम्प्यूटर, फैक्स, टेलीफोन, लाइजन अधिकारियों आदि की व्यवस्था को सकुशल सम्पन्न कराने को समझ लें तथा कार्यो को मूर्तरूप दे। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं हेतु मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सहायक अधिकारी के रूप में समस्त आर.ओ, डी0पी0आर0ओ0 अजय कुमार श्रीवास्तव 9450782290, बीएसए सुश्री साहिन, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज अग्रहरि 8004938599, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0 गगन सिंह 9719059482, अधिषाशी अभियन्ता लो0नि0 ए0के0 यादव 9451257333 तथा समस्त बीडीओ रहेंगे। ये सभी अधिकारी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं आदि की व्यवस्था की पुना समीक्षा भी कर ले। खानपान व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी 7839564647 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी डिप्टी आर.एम.ओ समरेन्द्र प्रताप सिंह 8858288803 जो आहूत की जाने वाली बैठकों को लिए/मतगणना कार्मिकों के लिए खानपान आदि की व्यवस्था कार्य दुरस्त रखे। इसी प्रकार दूरसंचार प्रबन्धन/कम्प्यूनिकेशन प्लानएवं कम्प्यूटर राइजेशन/एस.एम.एस आदि को एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता 9454416410 तथा डीडीओ आर0आर0 मिश्रा का दिया गया है। इनके सहायक के रूप में समस्त ए0आर0ओ0/एस.डी.एम, डीआईओ (विज्ञान सूचना) एनआईसी, एसडीओ टेलीफोन, युवा कल्याण अधिकारी देखेंगे। ईवीएम के सम्बन्धित कार्य परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी 9415018865 तथा सहायक के रूप में सहायक अभियन्ता डीआरडीए, डीआरडीए के अनवेषक प्रेमप्रकाश राजपूत 9984365483, एएसओ चकबन्दी नीता पाण्डेय 9452965146 सौंपे गये निर्वाचन संबंधी कार्य दुरस्त रखे। मतपत्र व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी एएमए मणीन्द्र सिंह 9415467070, भारी/हल्का वाहन ईंधन व्यवस्था प्रभारी अधिकारी के रूप में एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा सहायक अधिकारी के रूप में एआरटीओ सुनील यादव, एस0के0 सिंह तथा जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सौपे गये कार्याे को दुरस्त रखे। इसी प्रकार निर्वाचन सामग्री/लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था, स्टेशनरी बैग तैयार कराना तथा वितरण व मतदान के पष्चात अवशेष स्टेशनरी प्राप्त करने का कार्य उप निदेशक कृषि आर0 के0 तिवारी व सहायक अधिकारी के रूप में जिला कृषि अधिकारी रामसजीवन व भूमि संरक्षण अधिकारी रहेंगे। स्वीप/मतदाता जागरूकता एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता व एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा सहायक अधिकारी के रूप में समस्त एसडीएम, जी0एम0 डीआईसी अनिल कुमार, डीआईओएस पी0पी0 मौर्या, बीएसए सुश्री साहिन, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव आदि देखेंगे। पुलिस फोर्स व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर तथा सहायक समस्त सीओ भली भांति कार्य देखे तथा कार्यो में अपेक्षित गति लाये।
पोस्टल बैलट पेपर व्यवस्था/ईसीडी से सम्बन्धित समस्त कार्य डीएफओ राजीव मिश्रा 94122817068 व सहायक मुकेश शर्मा डिप्टी डीएफओ 9760458774, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव 9450782290 देखेंगे। मीडिया/कम्यूनिकेशन प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह व सहायक बिपिन बिहारी पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रमोद कुमार सहायक निदेशक सूचना एवं मनोज यादव जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्य में तेजी लाये। सांख्यकीय सूचना, मतगणना के पश्चात सूचनाओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ को पे्रशित करने का कार्य एडीएम शिवशंकर गुप्ता व सहायक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामलखन निषाद 9415480801 व विकास गुप्ता एडीआईओ एनआईसी व एडीईओ एनआईसी 9454418066, शिकायत प्रकोष्ठ/कन्ट्रोलरूम एडीएम अमरपाल सिंह व सहायक विपिन बिहारी पाण्डेय जिला प्रोबेषन अधिकारी तथा मनोज यादव जिला युवा कल्याण अधिकारी, डीपीओ राकेश यादव 9415091900, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर 9454601980 व गौरव लोधी औशधि निरीक्षक 9628482280 रहेंगे। टेन्ट, बेरीकेडिंग व्यवस्था, बिजली एवं साउण्ड व्यवस्था तथा लेखन सामग्री व्यवस्था एवं दिन प्रति का कार्य कराना व सत्यापन/लेखाजोखा रखने का कार्य प्रभारी अमर पाल सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा सहायक केके पाण्डेय, सीटीओ, गगन सिंह अधि0 अभि0 पीडब्ल्यूडी, मनोज अग्रहरि ईई हाईडल, ए0के0 यादव अधि0अभि0 प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 तथा आशुतोष चतुर्वेदी सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 व हरीश चन्द्र मौर्या 9984669570 अवर अभियन्ता लो0नि0वि0, मतदाता सूची व्यवस्था एवं वितरण (कार्य प्रतियाॅं तैयार करना) एवं मतदेय स्थल सम्बन्धी कार्य समस्त ईआरओ व एसडीएम देखेंगे सहायक के रूप में समस्त तहसीलदार व एईआरओ कार्यो को बेहतर अंजाम दे। माइक्रो आब्जर्वर से सम्बन्धित कार्य डीएफओ राजीव मिश्रा तथा समस्त वन क्षेत्राधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार मतदान हेतु मतपत्र लगाकर ईवीएम तैयार करना, सील्ड ईवीएम रिकार्ड प्राप्त करना आदि कार्य समस्त एआरओ, एसडीएम व तहसीलदार, सफाई पेयजल व्यवस्था, प्रशिक्षण बैठक आदि अधिशाशी अभियन्ता जलनिगम तथा डीपीआरओ व सहायक में सुशील कुमार दोहरे 99567188178 ईओ अकबरपुर, कर्मचारियों के कल्याण एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित व्यवस्था सीएमओ डा0 अनीता सिंह 9415176776 तथा सहायक डा0 आर0एन0 कनौजिया एसीएमओ 9450151131, डा0 एम0के0 जटारिया 9839394989, डा0 अशोक कुमार 8948096615, डा0 अजय कुमार 9838713293, डा0 अनिल कुमार वर्मा 9935834396 देखेंगे। इसी प्रकार मतदान पार्टी प्रस्थान, सामग्री वितरण, कर्मचारियों की नियुक्ति मतगणना आदि एडीएम वित्त एवं राजस्व व समस्त एसडीएम, एआरओ व तहसीलदार देखेंगे। दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित कार्य जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी शिवसिंह 8004794667 देखेंगे। आईटी एप्लीकेशन सम्बन्धी कार्य डीआईओ एनआईसी तथा सहायक एडीआईओ एनआईसी अपने कार्यो में तेजी लाये। उन्होंने कहा यदि कोई कर्मचारी/अधिकारी का स्थान्तरण हो गया है उसके जगह आये नये अधिकारी सौंपे गये कार्यो को भली भांति करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन स्वयं करेंगे तथा दूसरों को भी करायेगे। कोई भी महत्वपूर्ण निर्वाचन संबंधी जानकारी संचालित हेल्पलाइन/कन्ट्रोलरूम नंबर 05111-271078, 05111-271017 पर भी दे सकते है। इसके अलावा यह हेल्पलाइन आमजन भी इसमें कोई भी जानकारी ले व दे सकते है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने सभी प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्वाचन कार्य को वे पूर्ण निष्ठा, लगन व जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे। इसके अलावा मतदाता जागरूता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाना है। आमजन को मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी भी देते रहे।