Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

आरेडिका के केन्द्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायबरेली। स्वच्छता पखवाड़े के तहत आरेडिका चिकित्सालय द्वारा आरेडिका परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 787 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. मनीष कुमार मंडल चिकित्सा अधिकारी (चाइल्ड स्पेशलिस्ट), डॉ. आकांक्षा (दंत चिकित्सक) एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 74 बच्चों में आंखों की समस्या, 5 में पीलिया, 2 में हृदय संबंधी, 1 में किडनी और 13 में कान, नाक, गले की समस्याएं पाई गई। सभी बच्चों के माता-पिता को सलाह दी गई कि वे चिकित्सालय आकर आगे के परीक्षण करवाएं।

Read More »

अमेठी सांसद के जन्मदिन पर अंबिकेश ने पेंसिल से चित्र बनाकर दी अनोखी बधाई

पवन कुमार गुप्ताः प्रयागराज/रायबरेली। रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी दीपक त्रिपाठी पत्नी काव्या त्रिपाठी के घर जन्मे बालक अंबिकेश ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन चित्रकला का परिचय दिया है।
बता दें कि बालक अंबिकेश ने कागज पर पेंसिल के द्वारा अपने नन्हें हाथों से अब तक सैकड़ों चित्र बनाया है। जिनमें देवी देवताओं, अभिनेता, गायक गायिका, राजनेता, समाजसेवी और पत्रकारों के हुबहू आकृति वाले चित्र शामिल हैं।
बीती रविवार को कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा का जन्मदिन था, जिसे उनके शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया। साथ ही राजनेताओं ने भी उन्हें बधाई दी। अमेठी सांसद के जन्मदिन के मौके पर बालक अंबिकेश त्रिपाठी ने भी अपने नन्हें हाथों से किशोरी लाल शर्मा के छायाचित्र बनाकर अनोखे रूप में बधाई दी है जिसकी चहुंओर सराहना हो रही और कांग्रेस कार्यकर्ता भी बालक अंबिकेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Read More »

120 करोड़ की योजनाओं पर काम कर रहा है ब्रज तीर्थ विकास परिषद्

श्याम बिहारी भार्गव: मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद् वर्तमान वित्तीय वर्ष में 120 करोड़ की परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें 30 प्रतिशत राशि नई योजनाओं के लिए है जबकि बजट की 70 प्रतिशत राशि क्रियान्वित हो रही योजनाओं के लिए है। मथुरा जनपद तीर्थ क्षेत्र में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के साथ पौराणिक महत्व बनाए रखने की अनेक योजनाएं अमल में लाई जा रही हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने जनप्रतिनिधियों को दी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय सभागार में चीनी मिल गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और नगर आयुक्त शशांक चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ ब्रज के प्राचीन स्वरूप और संस्कृति को पुनर्जीवित रखने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए कृष्णकालीन 37 वन विकसित किए जाएंगे।

Read More »

फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों से घर वापसी की अपील की

कविता पंतः नई दिल्ली। दशहरा के मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों से घर लौटने की अपील की है। फारुक अब्दुल्ला पहली बार श्रीनगर में दशहरा उत्सव में शामिल हुये और इस मौके पर उन्होंने कहा कि कश्मीर पंडितों की घर वापसी का अब समय आ गया है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं उम्मीद करूंगा कि हमारे भाई और बहन जो उस वक्त यहां से चले गए थे वो घर वापस आएं और अपने घर को संभालें। अब वक्त आ गया है, उनको घर वापस आना चाहिए। हम ना सिर्फ कश्मीरी पंडितों का सोचते हैं बल्कि हम जम्मू के लोगों का भी सोचते हैं। उनके साथ हमें अच्छा बर्ताव करना है, उन्हें भी ये महसूस होना चाहिए।
अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की हुकूमत उनकी दुश्मन नहीं है। हम भारतीय हैं और हम यहां सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। दशहरा उत्सव में पहली बार शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार आया हूं, क्योंकि मुझे पहले कभी नहीं बुलाया गया। आज उन्होंने मुझे याद किया और मैं यहां आ गया। मुझे बहुत अच्छा लगा।’
उन्होंने कहा ‘मैं अपने वालिद शेख अब्दुल्ला के जमाने में ये देखा करता था। उस वक्त ग्राउंड दूसरा था। उस वक्त इकबाल ग्राउंड में ये आयोजन हुआ करता था। तब हमारे हिंदू भाई भी बहुत थे, जो उसमें शामिल होते थे। आज उनकी कमी महसूस होती है। अल्लाह करे कि अगले साल वो कमी दूर हो जाए।

Read More »

सुहागनगरी में 14 अक्टूबर से पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगी शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा

फिरोजाबाद। श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन 13 अक्टूबर को वैष्णो देवी धाम से मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हो जायेगा। 14 अक्टूबर से जरौली कला स्थित कथा पंडाल में पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा होगी। जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त कथा का आनंद लेंगे।
समिति पदाधिकारी शिवम राजपूत ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 14 से 20 अक्टूबर तक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण की अमृत वर्षा होगी। जिसकी भव्य कलश 13 अक्टूबर को मां वैष्णो देवी मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग वीआईपी पास की बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यहां पर कोई वीआईपी नहीं है।

Read More »

शस्त्र पूजन कर स्वयंसेवकों ने मनाया विजयदशमी उत्सव

फिरोजाबाद। अनंतकाल से आदिकाल तक सतयुग से त्रेता युग, द्वापर और कलयुग तक धर्म की अधर्म पर जीत का पावन प्रतीक विजयदशमी पर्व हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। यह उद्गार विजयदशमी पर्व को संबोधित कर रहे वक्ताओं ने व्यक्त किए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में पूरे चंद्रनगर महानगर के दस अलग-अलग नगरों में विजयदशमी का पावन पर्व स्वयंसेवकों द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्ण गणवेश से सुसज्जित स्वयंसेवक बंधु उत्साह से लबालब नजर आए। अनादिकाल से धर्म की अधर्म पर जीत का प्रतीक यह पर्व मनाने के लिए अलग-अलग स्थानो पर एकत्रित हुए स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन अर्थात दंड जो कि गणवेश का एक अंग भी है, का रौली व चावल लगाकर पूजन किया गया। संघ के प्रमुख उत्सवों में एक विजयदशमी पर्व भी विशेष महत्वता रखता है, ऐसी झलक स्वयंसेवकों के अनुशासन और पूर्ण गणवेश की परिपक्वता के साथ नजर आई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब सज्जन शक्ति अर्थात देवताओं पर विधर्मी अर्थात दानवी शक्ति हावी होना शुरू हुई तब ब्रह्मा विष्णु और महेश ने एक शक्ति दुर्गा के रूप में अवतरित की। जैसा की हम सभी को विदित है की सतयुग में मां दुर्गा ने महिषासुर का मर्दन भी इसी विजयदशमी के दिन किया था। वहीं त्रेता युग में प्रभु श्रीराम ने सज्जन शक्ति को एकत्रित कर दुष्ट रावण का विनाश किया।

Read More »

पूर्व सीएमओ से साइबर फ्राड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। पूर्व सीएमओ के साथ ठगी करने वाले कोटक महिन्द्रा व एक्सिस बैंक में काम करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने ठगे गए 3 लाख 40 हजार रुपये की नगदी भी बरामद कर ली है। इंश्योरेंस पॉलिसी वापस कराने के नाम पर आरोपी ठगी करता था। आरोपी स्वयं को बैंक का सीनियर ऑफिसर बताकर मिलता था।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराध करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वादी पूर्व सीएमओ कुंवर पाल सिंह निवासी देवखेड़ा थाना पचोखरा की पॉलिसी आरोपी कुलदीप निवासी सत्यनगर टापा कला थाना उत्तर फिरोजाबाद द्वारा ही मैक्स लाइफ इन्श्योरेन्स में करायी गयी थी। पॉलिसी कराने के बाद ग्रेच्युटी कम मिलने का बहाना देकर बताया कि इस पॉलिसी को ब्रेक कर आपके खाते में रुपये वापस मंगा लेते हैं।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में दशहरा देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, किया गया रावण के पुतलों का दहन

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में नवरात्रि के अवसर पर लगने वाला मेला और श्री श्री रामलीला एवं दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन जिले भर में अपनी भव्यता के लिए चर्चित है।
यहां की जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि एनटीपीसी ऊंचाहार की मेला एवं दुर्गा पूजा समिति इस कार्यक्रम का आयोजन करती है। नवरात्रि के प्रथम दिन से ही एनटीपीसी ऊंचाहार में डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में मेला लगाया गया। इसके साथ ही कानपुर शहर के नया पुरवा की एक नाटक मंडली और उसके कलाकारों ने श्री राम चरित मानस पर आधारित अभिनय किया।
एनटीपीसी की श्री रामलीला में सजीव चित्रण (झांकी) देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। इस तरह पूरे नव दिन सभी ने श्री रामलीला के मंचन को देखकर भाव विभोर हो उठे।
आज विजयादशमी के दिन भी एनटीपीसी में शाम होने से पहले ही मेला परिसर भरना शुरू हो गया, आवासीय परिसर के साथ-साथ, दूर दराज में ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गये। एनटीपीसी में आखिरी दिन के दशहरा मेला को देखने के लिए लाखों दर्शक पहुंचते हैं।

Read More »

विवाद की राजनीति में फंसते जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल

कविता पंतः नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के दांव ने दिल्ली की राजनीति में हलचल पैदा कर थी, लेकिन अब वह मुख्यमंत्री आवास को लेकर नये विवाद में फंस गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को फिर से मौका दे दिया है और ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री आवास खाली करने के मामले में मुख्यमंत्री आतिशी भी फंस गई है। विवादों के बीच उन्हें अब मुख्यमंत्री आवास आवंटित कर दिया गया है लेकिन उसके साथ जो शर्तें लगाई गई हैं वह केजरीवाल के मुसीबत बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री आवास खाली करने का अरविंद केजरीवाल का बयान आने के बाद पहले तो आप के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि उनके नेता के लिए मुख्यमंत्री पद और सरकारी आवास जैसी चीजें मायने नहीं रखतीं। वह तो कहीं भी रह लेंगे। फिर ये भी बताया गया कि दिल्ली के बहुत सारे लोगों ने उनको अपने यहां रहने का ऑफर दिया है। फिर पार्टी के नेता ये दलील देकर उनके लिए सरकारी बंगले की मांग करने लगे कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है।

Read More »

यमुना किनारे कुशमंडनी कुंड में दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

फिरोजाबाद। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ नौ दिवसीय दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर के निकट स्थित कुशमंडनी कुंड पर यमुना निगरानी समिति के वॉलिंटियर एवं पुलिस प्रशासन की देखरेख में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार सरिता, थानाध्यक्ष बसई मुहम्मदपुर, लेखपाल धर्मेंद्र यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी अजयपाल सिंह के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं समिति के सदस्य श्री भगवानदास शंखवार, प्रवीन कुमार शर्मा, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती, पवन कुमार चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।

Read More »