Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में 14 अक्टूबर से पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगी शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा

सुहागनगरी में 14 अक्टूबर से पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगी शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा

फिरोजाबाद। श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन 13 अक्टूबर को वैष्णो देवी धाम से मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हो जायेगा। 14 अक्टूबर से जरौली कला स्थित कथा पंडाल में पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा होगी। जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त कथा का आनंद लेंगे।
समिति पदाधिकारी शिवम राजपूत ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 14 से 20 अक्टूबर तक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण की अमृत वर्षा होगी। जिसकी भव्य कलश 13 अक्टूबर को मां वैष्णो देवी मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग वीआईपी पास की बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यहां पर कोई वीआईपी नहीं है। महाकाल की नगरी में केवल शिव की महिमा होती है। यहां सभी से भक्त हैं, यहां कोई वीआईपी नहीं है। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। इसके लिए कोई स्पेशल पास की व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई वीआईपी बैठने की स्थान दिया। सभी लोग समान है। वार्ता के दौरान समस्त श्री कुबेर महादेव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।