Friday, November 8, 2024
Breaking News

जिला कमेटी में शामिल किए जाने पर हर्ष व्यक्त

टूंडला, जन सामना संवाददाता। सपा जिलाध्यक्ष अमोल यादव द्वारा जिला सचिव अशोक यादव, विनोद यादव, अलकेश सविता को जिला कमेटी में शामिल किए जाने पर सपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया। हर्ष व्यक्त करने वालों में चन्द्रवीर यादव, बीरेश यादव, पवन कक्कड, ओमप्रकाश दिवाकर, फहीम, अजब सिंह यादव, ललित जैन, पवनेश करन, विनय यादव, उमेश यादव, वसीम, मुश्ताक अहमद, रफीक, कल्लू खां, सुभाष कक्कड, सत्यप्रकाश सगर, रामवीर यादव, ओमप्रकाश यादव, सोनू, गिरीश, इमरान हुसैन आदि हैं।

Read More »

यज्ञ निस्वार्थ सेवा और दुख दूर करने की विद्या हैः रामकेवल

गायत्री प्रज्ञा पीठ चुल्हावली पर हुआ हवन यज्ञ का आयोजन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। गायत्री प्रज्ञा पीठ चुल्हावली पर रविवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को हवन यज्ञ के महत्व को बताया गया। मुख्य अतिथि आंवलखेडा के जोन प्रभारी रामकेवल यादव ने बताया कि यज्ञ व्यक्ति के विकारों को दूर करने का काम करते हैं। वहीं यज्ञ ईश्वर की निस्वार्थ सेवा और जनहित कर्म है। यज्ञ करने से दुख दूर होते हैं वहीं मन के अंदर व्याप्त दूषित भावनाएं जलकर राख हो जाती हैं। उन्होंने गायत्री मंत्र की महत्ता को भी बताया। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र महामंत्र है। इसके निरंतर जपने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि गायत्री प्रज्ञा पीठ पर शीघ्र ही युग साहित्य और निःशुल्क आरओ की व्यवस्था की जाएगी। संचालन कर रहे जितेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि गायत्री प्रज्ञा पीठ पर साहित्य विक्रय केन्द्र की स्थापना होने के बाद लोगों को जीवन जीने के अनुभव लिखी किताबें पढने को मिल जाया करेंगी। वहीं जीवन का सार भी लोगों को पता चल सकेगा। इस मौके पर दलवीर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, शीला धाकरे, रामा त्यागी, विद्या त्यागी, अनिल शर्मा, राकेश त्यागी, संजीव पचैरी, मनोहर सिंह, मुकेश पाठक, रजनी सक्सेना, ऊषा सेंगर, दाताराम, राजीव कुमार, कैलाश पालीवाल, मुरारीलाल, ममता शुक्ला, सरोज, आदित्य, निखिल, रिषभ, शुभम, बाॅबी, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।

Read More »

आठ घंटे की कटौती से पानी को तरसे नगरवासी

टूंडला, जन सामना संवाददाता। रविवार को आठ घंटे की विद्युत कटौती के चलते नगरवासी पानी के लिए तरस गए। पानी के लिए लोग बर्तन लेकर इधर से उधर दौड लगाते नजर आए। विभाग द्वारा रविवार सुबह करीब साढे छह बजे ही विद्युत कटौती कर दी गई। अवकाश होने के कारण अधिकतर लोग घर पर ही रहे। बिजली न होने के कारण लोगों का छुट्टी का दिन किरकिरा हो गया। कुछ देर तक लोग बिजली आने के इंतजार में रहे लेकिन काफी देर तक बिजली न आने पर लोग हैंडपंप से पानी लाने को विवश हुए। 12 बजने के बाद भी बिजली नहीं आई तो लोगों ने विद्युत कार्यालय का नंबर लगाना शुरू कर दिया। जहां से लोगों को बिजली न आने का सही कारण पता नहीं लग सका। दोपहर करीब सवा दो बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो सकी। इस दौरान घरों पर रहने वाले बच्चों और लोगों को अपने मनपसंद सीरियल देखने से वंचित होना पडा।

Read More »

आॅपरेशन के लिए चाहिए थे 24 हजार मिले 10 हजार, मौत

रूपयों के लिए तीन दिन से बैंक के चक्कर लगा रहा था मृतक शनिवार को भी बैंक गये लेकिन अवकाश होने से मिली मायूसी।
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आॅपरेशन के लिए पीडित को 24 हजार रूपए चाहिए थे लेकिन उसके एवज में बमुश्किल बैंक से मात्र 10 हजार रूपए ही मिले। उसके बाद भी पीडित बैंक के चक्कर लगाता रहा लेकिन कैश नहीं मिला। आॅपरेशन न होने के कारण शनिवार रात्रि उनकी मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गांव ठार पीतमगढ उसायनी निवासी 52 वर्षीय रमेश पुत्र बालकिशन डाॅ. बीआर अंबेडकर विवि आगरा में बतौर प्राइवेट काम करते थे। इनके दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। इनमें से रमेश ने दो पुत्रियों की शादी कर दी थी जबकि तीसरी पुत्री शादी के योग्य है। जिसके लिए रमेश लडका देखने में लगे थे। वहीं रमेश ट्यूमर की बीमारी से पीडित थे। जिनका इलाज आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां डाक्टरों ने रमेश को शीघ्र ट्यूमर का आॅपरेशन कराने की सलाह दी थी। जिसके इलाज के लिए रमेश ने बाकी रूपयों का इंतजाम कर लिया था, बस 24 हजार रूपए कम पड रहे थे। जिसके लिए रमेश सात दिसंबर को नगर की भारतीय स्टेट बैंक जंक्शन शाखा पर अपने खाते से 24 हजार रूपए निकालने के लिए पहुंचे। शाखा प्रबंधक ने 24 की जगह 10 हजार देते हुए बाकी दो रकम के लिए दो दिन बाद आने को कहा। रमेश नौ दिसंबर को फिर बैंक पहुंचे। सुबह से लाइन में लगे-लगे शाम हो गई। तब कर्मचारियों ने बताया कि बैंक में कैश समाप्त हो गया है। ऐसे में फिर आने की बात कहते हुए टरका दिया। शनिवार को रमेश फिर बैंक पहुंचे लेकिन अवकाश होने के कारण वापस लौट आए। रात को उनकी तबियत अधिक खराब हो गई। इससे पहले कि परिजन उन्हें आगरा ले जाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पिता की मौत के लिए बैंक कर्मचारियों को दोषी ठहराया है। परिजनों का कहना है कि यदि बैंक कर्मचारी उसी दिन उन्हें 24 हजार रूपए दे देते तो उनका आॅपरेशन हो जाता और उनकी जान बच जाती।

Read More »

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की बैठक

एक सप्ताह में हटा लें अतिक्रमण, चलेगा अभियान
टूंडला, जन सामना संवाददाता। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने से पूर्व रविवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम और सीओ ने व्यापारियों की बैठक ली। जिसमें एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाए जाने की मोहलत दी। साथ ही अभियान के दौरान अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त करने और चालान की कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी। एसडीएम संगम लाल यादव ने कहा कि नगर में अतिक्रमण के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्टेशन जाने वाने यात्रियों को करनी पड रही है। फुटपाथ को भी लोगों ने घेर रखा है। पूर्व में भी अतिक्रमण होने की शिकायत मिली लेकिन फोर्स उपलब्ध न हो पाने के कारण अभियान नहीं चल सका। यदि एक सप्ताह बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो सामान जब्त करने के साथ ही चालान की कार्यवाही की जाएगी। सीओ प्रेमप्रकाश यादव ने कहा कि सब्जी मंडी पर ठेले वाले रोड पर आकर खडे हो जाते हैं। नाले से आगे जो भी ठेल मिलेगी, उसे जब्त कर लिया जाएगा। वहीं जिन दुकानदारों ने नाले से आगे दुकानें बढा रखी हैं। वह स्वतः ही उन्हें पीछे कर ले, अन्यथा अभियान के दौरान उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। शहर की सूरत बिगडने नहीं दी जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। फिर चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि भंवर सिंह ठेकेदार, दीपक चैधरी, मुईनुद्दीन कुरैशी, मनोज धाकरे, पवन कक्कड, मुहम्मद हुसैन समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

जनता को स्वयं उठानी होगी आवाज-अमित गुप्ता

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिला कार्यालय पर मानवाधिकार दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आम आदमी परेशान है। सरकार तंत्र और गुंडे माफिया आम जनता के अधिकारों का शोषण कर रहे है। जिलाध्यक्ष केकेजाटव ने कहा कि आम जनता अपने हितों की लड़ाई नहीं लड़ रही है। लोग स्वयं की मदद को खुद तैयार हो और अपने अधिकारों को पहचानें। बैठक में असलम परवेज, जावेद कुरैशी, सुनील जाटव, दुष्यंत, अरमान अली, विजय, राहुल, सुनील सागर, रेनू, गीता मौजूद रही।

Read More »

मानवाधिकार संगठन ने निकाली रैली

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार ने शनिवार को नगर में जन जागरूकता रैली निकाली। मानवाधिकार हनन और उससे बचने के उपाय बजाए गए। वहीं नोटबंदी के कारण आमजन की होने वाली दिक्कत को लेकर नाराजगी जाहिर की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव के नेतृत्व में निकाली गई रैली का शुभारम्भ एमएलसी डा. दिलीप यादव ने सुभाष तिराहे से हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार बिजली के नंगे तारों के समान है, जिसे छूने से इंसान का डर लगता है। प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने बताया कि 24 अक्टूबर 1945 को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र तैयार किया गया। मानवाधिकार हनन के कारण दस दिसम्बर के दिन मानवाधिकार दिवस मनाने की शुरूआत हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज सिंह ने नोटबंदी के कारण व्यापारियों को होने वाली दिक्कत पर चिंता जाहिर की। कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार को टैक्स देता है। लेकिन अब व्यापारी व्यापार करने के लिए पैसा नहीं निकाल पा रहा है। रैली सुभाष तिराहे से प्रारम्भ होकर बस स्टेण्ड, गांधी पार्क चैराहा, छिंगामल का बाग सदर बाजार होते हुये घंटाघर पहुॅची। रैली में शब्बीर बाबा, इंजीनियर एससी अग्रवाल, सुभाष यादव, अरूण गर्ग, रामनिवास यादव, केके जैन, पृथ्वी नरायन, धर्मेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, सुभाष जैन, सतेन्द्र जैन सौली, शैलेष जैन, डा. अशोक शर्मा, धीरज कुमार, मुकेश अग्रवाल, झब्बूलाल अग्रवाल, मनोज बंसल, डीडीवर्मा, डा. प्रमोद यादव, कौशल किशोर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्राणि उद्यान में बब्बर शेर का जोड़ा लाया गया।

2016-12-11-02-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर प्राणि उद्यान में आज नंदनवन प्राणि उद्यान रायपुर, छत्तीसगढ़ से बब्बर शेर का जोड़ा लाया गया। नर बब्बर शेर का नाम अजय एवं मादा बब्बर शेर का नाम नन्दनी है। नर की उम्र 8 वर्ष एवं मादा की उम्र 6 वर्ष है। इनका जन्म नंदनवन प्राणि उद्यान रायपुर में हुआ था। इन्हें नंदनवन प्राणि उद्यान रायपुर, झारखण्ड से एक जोड़ा बाघ देकर विनिमय के तहत लाया गया है। दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। इन्हें वर्तमान में कोरेन्टाइन वार्ड में पशुचिकित्सक एवं कीपर की देख रेख में रखा गया है।

Read More »

राजगुरु की कुण्डलियाँ

( आचार्य शिवप्रसादसिंह राजभर ‘‘राजगुरु’’, सिहोरा, जबलपुर )

सेवक से मालगुजार
सेवक बन सेवा करूं, झुक-झुक मांगी वोट ।
लेकिन अब यह कर रहा, जनता पर ही चोट ।।
जनता पर ही चोट, ले रहा वेतन भारी ।
हमें झुकाता फिरे, गजब की कारगुजारी ।।
‘‘राजगुरू’’ सब लील, रहा ये जनता के हक ।
बनता मालगुजार, किया था भरती सेवक ।।

नये सामन्त
घूमत देखे सड़क पर, नये गिद्ध, नव काग ।
लज्जित हो छुप गए कुछ, गये शहर से भाग ।।
शहर छोड़़ गे भाग, न ढूंढ़े मिलें पुराने ।
छीना सकल स्वभाव, हड़प के ठौर ठिकाने ।।
‘‘राजगुरू’’ पा वरद, हस्त कर रहे हुकूमत ।
सांसत सरल स्वभाव, देखते इनको घूमत ।।

Read More »

रैली स्थल का निरीक्षण करने डॉ. जोशी पहुंचे

2016-12-11-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज निराला नगर मैदान रैली स्थल का निरीक्षण करने डा0 जोशी पहुंचे वहां पर उन्होंने ग्राउंड को तैयार किए जाने की समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया हेलीपैड कहां कहां बनेंगे किस स्थान पर बैरिकेटिंग होगी सुरक्षा की दृष्टि से किस प्रकार व्यवस्था बनेगी इन सारी चीजों का विस्तृत व्योरा प्राप्त किया। मैदान के किनारे भरे हुए पानी पर बैरिकेटिंग के साथ टीन को भी लगाने का निर्देश दिया पार्किंग की व्यवस्था को भी व्यवस्थित करने के लिए और लोगों को ग्राउंड तक आने के लिए संकेत चिन्ह लगाने के निर्देश दिए मंच का काम देख रहे नीरज चतुर्वेदी से उन्होंने कहा कि मंच की हाइट, ऊंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मंच के ऊपर खड़े होकर के सुनिश्चित कर लिया जाना चाहिए कि मंच पर खड़े होने के बाद ग्राउंड के अंतिम सिरे में खड़े व्यक्ति पर भी सीधी दृष्टि और उस व्यक्ति का मंच पर सीधा बिना व्यवधान के देखा जाना सुनिश्चित किया जाए। इस प्रकार से ऊंचाई को व्यवस्थित किया जाए। हेलीपैड और मंच आदि के निर्माण से पूर्व एसपीजी और प्रधानमंत्री के नॉर्मस, अनुसार उसके निर्माण को फालो किया जाए। एन वक्त पर जिससे कोई बदलाव की स्थिति ना रहे। 

Read More »