सिकंदराराऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प पत्र में शामिल स्नातक बच्चों को तकनीकी व उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन ,टेबलेट के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है । सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित भाई जी की धर्मशाला में केंद्र संचालक संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्मार्ट फोन वितरण प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह राणा सिकंदराराऊ विधायक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री राणा द्वारा बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको तकनीकी व उच्च शिक्षा से जुड़ने के लिए कहा और उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।
Read More »लैव टैक्नीश्यिन को किया क्षय रोग विभाग से संबद्ध जांच मशीने फांक रही धूल
सासनी। रक्त जांच के लिए जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी में कडी मेहनत कर रहे है। वहीं लैव टैक्नीश्यिन को क्षय रोग विभाग से संबद्ध कर दिया गया है। यहां आई हुई रक्त जांच मशीनें धूल फांक रहीे है। इससे प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के प्रति कितना उदासीन और लापरवाह है। जहां रक्त जांच के लिए तैयारियां पूरी हैं वहीं एलटी को क्षयरोग विभाग से संबद्ध कराने पर मरीजों को रक्त जांच के लिए भारी परेशानी से गुजरते हुए कब तक सीएचसी में होने वाली रक्त जांच प्रक्रिया के पूर्ण होने का इंतजार करना होगा।
Read More »शांतिभंग में दो किए पाबंद
सासनी। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में दो लोगों को पाबंद किया है। एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कस्बा के आशानगर में कुछ लोग आपसी कहासुनी को लेकर झगडा कर रहे है।
Read More »मशरूम ग्रोइंग प्लाण्ट पर बिजली विभाग का छापा, रिपोर्ट दर्ज
सासनी। तहसील क्षेत्र में एक मशरूम ग्राइंग प्लांट पर छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाते हुए एक किसान को विद्युत विभाग अफसरों ने रंगे हाथों पकड लिया। विद्युत अफसरों ने किसानके खिलाफ कोतवाली में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार आगरा विद्युत विभाग टीम को काफी दिनों से सासनी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता जितेन्द्र पाल सिंह रेड्स कार्यालय प्रबंधक निदेशक आगरा मय प्रवर्तन दल के साथ सासनी पहुंचें और मुखबिर के इशारे एक गांव में पहुंचकर मशरूम ग्रोइंग प्लांट पर छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड लिया। जहां फिरोंजाबाद प्रवर्तनदल के अवर अभियंता राहुल द्वारा विद्युत चोरी करने की आरोप कार्बन काॅपी किसान को थमा दी। वहीं किसान से जुर्माना वसूलने की बात कही तो जहां जुर्माना जमा न करने पर सासनी विद्युत अफसरों को बुलाकर किसान की बत्ती गुल कर दी गई। इस दौरान विद्युत चोरी में प्रयोग की जाने वाली केबिल आदि को जब्त कर लिया गया।
Read More »15 मई – परिवारों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस:टूट रहे परिवार हैं, बदल रहे मनभाव ;प्रेम जताते ग़ैर से, अपनों से अलगाव
(भौतिकवादी युग में एक-दूसरे की सुख-सुविधाओं की प्रतिस्पर्धा ने मन के रिश्तों को झुलसा दिया है. कच्चे से पक्के होते घरों की ऊँची दीवारों ने आपसी वार्तालाप को लुप्त कर दिया है. पत्थर होते हर आंगन में फ़ूट-कलह का नंगा नाच हो रहा है. आपसी मतभेदों ने गहरे मन भेद कर दिए है. बड़े-बुजुर्गों की अच्छी शिक्षाओं के अभाव में घरों में छोटे रिश्तों को ताक पर रखकर निर्णय लेने लगे है. फलस्वरूप आज परिजन ही अपनों को काटने पर तुले है. एक तरफ सुख में पडोसी हलवा चाट रहें है तो दुःख अकेले भोगने पड़ रहें है. हमें ये सोचना -समझना होगा कि अगर हम सार्थक जीवन जीना चाहते है तो हमें परिवार की महत्ता समझनी होगी और आपसी तकरारों को छोड़कर परिवार के साथ खड़ा होना होगा तभी हम बच पायंगे और ये समाज रहने लायक होगा.)
Read More »एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एसडीएम की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आई 12 शिकायतों में से तीन शिकायतों का उभय पक्षों के समक्ष त्वरित निस्तारित कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र से आये 12 फरियादियों ने एसडीएम राजेश कुमार व कोतवाल शिवशंकर सिंह को अपनी फरियाद सुनाई। पूरे शिव गुलाम मजरे अरखा गांव निवासी तेजभान सिंह ने भूमि की पैमाइश कराने तो कोटिया चित्रा गांव निवासी छात्रधारी पांडे ने भाइयों द्वारा पैतृक भूमि पर हिस्सा ना देने का आरोप लगाया।
Read More »(अपात्रों को राशन कार्ड वितरण करने में ग्राम प्रधान और सचिव भी जिमेदार
➡️अपात्रों के पास राशन कार्ड होने के जिम्मेदार कार्ड धारक ही नहीं और भी लोग हैं
गलत ढंग से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे कार्डधारको के विरूद्ध कार्यवाही से पहले कोटेदारों पर भी हो कठोर कार्यवाही
⇒आपूर्ति विभाग और तहसील/ब्लॉक में संबंधित विभाग के अधिकारी भी हैं अपात्रों को कार्ड जारी करने के जिम्मेदार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद में प्रचलित समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के सभी राशन कार्डधारक जो सरकार की शर्तों/मापदण्डों के अनुसार अपात्रता की श्रेणी में आते हैं वे अपना राशन कार्ड अपनी तहसील के आपूर्ति कार्यालय में जाकर यथाशीघ्र समर्पित कर दें, सरकार और प्रशासन द्वारा ऐसा आदेश कई दिनों पहले ही जारी हो चुका है। बता दें कि जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से जनपद में प्रचलित समस्त राशन कार्ड धारकों की पात्रता/अपात्रता की जाँच/सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। यदि इस जाँच/सत्यापन में कोई भी कार्डधारक उपर्युक्त शर्तों/ मापदण्डों के अनुरूप पाया जाता है, और वह अपात्रता की श्रेणी में आते हैं, किन्तु गलत ढंग से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं तो सम्बन्धित कार्डधारक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए, रिकवरी की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। बताते चलें कि यह जानकारी पूर्व में ही जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला द्वारा दे दी गई है।
जल्द ही मिशन शक्ति फेज-4 का मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा शुभारम्भ:मुख्य सचिव
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि जल्द ही मिशन शक्ति फेज-4 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान महिला सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों को और सक्रिय व प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया जाये, ताकि उसकी नियमित समीक्षा की जा सके। मिशन शक्ति अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियों का सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।मुख्य सचिव ने यह निर्देश मिशन शक्ति फेज-4 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एक पोर्टल तैयार किया जाये, जिसमें महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने एवं उनकी आय को बढ़ाने सम्बन्धी जानकारी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी डाली जाये।
Read More »नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी का सभी ने किया स्वागत
ऊंचाहार/रायबरेलीपवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश में शिक्षा के बढ़ते पड़ाव को लेकर लगातार अधिकारियों के स्थानांतरण हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को रोहनिया विकास खंड के नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी का स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज उमरन के सभागार में नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी डाo सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में परिषदीय शिक्षकों की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ रोहनिया के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ल ने किया । गोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु विभिन्न नवाचारों के विषय में विस्तार से बताया। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि 12 सप्ताह के चहक कार्यक्रम एवं निपुण भारत अभियान आदि विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
Read More »बूढ़ी मां को बेटे ने डंडे से पीटा, प्रताड़ना से दुखी मां ने कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र
ऊंचाहार/रायबरेलीपवन कुमार गुप्ता। कलयुगी बेटे ने इस कदर बुजुर्ग मां को डंडे से पीटा कि बुजुर्ग महिला के शरीर पर डंडे के निशान पड़ गए, पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर बेटे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।मामला क्षेत्र के पूरे रामबख्श मजरे कोटिया चित्रा गाँव का है, जहां की रहने वाली बुजुर्ग महिला मोहिनी देवी का कहना है कि शनिवार की दोपहर वो दरवाजे पर बैठी हुई थी तभी उनका बेटा आया और अनायास ही गाली गलौज करने लगा और हमने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि उसने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव किया।
Read More »