Thursday, November 28, 2024
Breaking News

नवरात्रि के प्रथम दिन घर-घर में हुई शैलपुत्री की पूजा अर्चना

सैकड़ों की संख्या में माता के भक्तों ने किये कैला देवी
मां वैष्णो देवी धाम पर दर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह से ही मातारानी के जय घोष गलियों में गुजते नजर आये। वही मंगला दर्शन के लिए शहर के साथ ग्रामीणआंचल से भी भक्त माता रानी की दर्शन करने राजराजेश्वरी कैला देवी मन्दिर के साथ शहर से बाहर माता वैष्णो देवी धाम उसायनी मन्दिर पर पहुचे। घर-घर में माता रानी की चैकिंया सजाई गयी। वही जनपद में कई स्थानों पर माता रानी की स्थापना करने के बाद पूजा अर्चना शुरू की गयी।
अश्वनी मास के प्रतिपदा से माता रानी के प्रथम नवरात्रि का आगाज होता है। माता रानी के नवरात्रि के प्रारम्भ होते ही आज तडके से ही माता रानी के भक्त माता के जयकारे लगाते हुए मंगला दर्शन के लिए मन्दिरों की ओर निकल लिये। सुबह चार बजे जैसे ही राज राजेश्वरी कैला देवी के कपाट खुले जय माता की नारे के साथ सैकडों भक्तों ने प्रथम दिन मंगला दर्शन करते हुए नवरात्रि पर्व मनाना शुरू कर दिया। वही शहर से बाहर 10 किलो मीटर दूर उसायनी स्थित माता वैष्णोदेवी धाम मन्दिर पर भी मंगला दर्शन के लिए आस-पास के ग्रामीणां के साथ शहर से भी भक्त दर्शन के लिए पहुच गया।

Read More »

तब-कहां गया था अधिकारियों का सम्मान?

सत्ता पक्ष के दौरान सपा विधायक ने एसपी को मारा था थप्पड़…
नौ सौ चूहा खाए, बिल्ली तप को बैठी-मंत्री जयवीर सिंह
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पिछले कई दिनों से सपा नेता नगर आयुक्त, सदर विधायक , मटसैना थाने पर शिकोहाबाद विधायक के धरने को लेकर सपा नेता बडे भारी शुभचिन्तक के रूप में प्रस्तुत होकर लगातार न सिर्फ बयानबाजी ही नही सड़कों पर उतर कर सांसद पैदल मार्य निकाल रहे है। उक्त समस्या को लेकर पूर्व मन्त्री जयवीर सिंह, महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, विधायक शिकोहाबाद, डा. मुकेश वर्मा, विधायक जसराना रामगोपाल पप्पू लोधी आदि लोगो ने एक सुर में कहा कि सपा शासन में तो अधिकारियों के साथ सपा विधायक ने तमाचा मार कर सपा की पहचान करायी थी। उस समय सपा नेता मार्च करने के लिए सड़क पर क्यो नही आये उस समय अधिकारियों का सम्मान कहा चला गया था। पिछली सरकार में पांच वर्ष तक जिले में सत्ता के दौरान प्रदेश व खासकर जनपद को अपराध व अपराधियों की चरागाह बनाके रखा, हिस्ट्रीशीटरों के इशारों पर प्रशासन नही नाच रहा था। जन भावनाओं को कुचलकर प्रशासनिक दुरूपयोग परिणाम स्वरूप ही जनता ने सपा को विगत विधान सभा चुनाव में प्रदेश से पूरी तरह सत्ता से बेदखल कर भाजपा को 325 विधायक जिताकर ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Read More »

संदिग्ध हालत में सड़क हादसें में व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना उत्तर क्षेत्र के जेलसर रोड पैट्रोल पम्प के समीप एक व्यक्ति की सड़क हादसें में मौत हो गयी। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना उत्तर पुलिस को आज तडके किसी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जलेसर रोड पैट्रोल पम्प के समीप लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिसके शरीर में चोट के निशान है। मौके पर ही एक साईकिल भी पडी बतायी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस सड़क हादसें में मौत मान रही है।

Read More »

रामलीला में पानी पीने पर युवक के साथ मारपीट

फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। जनपद में हुई अलग – अलग मारपीट की घटनाओं में दो लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला मायापुरी निवासी 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह रामलीला मैदान में चल रही रामलीला, नवरात्रि के पर्व पर अतिरिक्त सफाईकर्मी के रूप में नगर निगम द्वारा कार्य कर रहा था। उसी दौरान सुबह के समय पानी पीने को लेकर कुछ लोगो से कहासुनी हो गयी। जहां उक्त बाल्मीक समाज के युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। सफाईकर्मी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित दर्जनों सफाईकर्मी थाना उत्तर पहुच गये।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने आयोजित किया तिलकोत्सव कार्यक्रम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच फिरोजाबाद द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में मां कैला देवी प्रांगण में तिलकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कार्यकर्ताओं ने मां के भक्तों को चंदन का तिलक लगाकर नवरात्रि की बधाई व शुभकामनायें दीं।
जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि आदि सतयुग के राजा दक्ष की पुत्री सतीमाता को शक्ति कहा गया है। शिव के कारण उनका नाम शक्ति हो गया। जिला महासचिव विकास दिवाकर ने कहा कैलाश पर्वत के ध्यानी की अद्र्धागिनी मां सती ही दूसरे जन्म में पार्वती के रूप में विख्यात हुई।

Read More »

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर कराई गई थी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
जिले भर में 20 हजार परीक्षार्थियों में से 130 परीक्षार्थी रहे अव्वल, होंगे सम्मानित
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दो माह पूर्व पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर जिले भर में कराई गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का गुरूवार को परिणाम घोषित हो गया। प्रतियोगिता में जिले भर से 20 हजार 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाा दी थी। इनमें से 4947 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें से 130 छात्र-छात्राएं अव्वल रहीं। जिन्हें 25 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा।
जन्म शताब्दी के जिला संयोजक सुशील कुमार पौनियां ने बताया कि कक्षा नौ और 10 के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक स्तर जानने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश भर में कराया गया था। जिसमें जिले भर के 20 हजार 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परिणाम घोषित होने की जानकारी देते हुए जिला संयोजक ने बताया कि परीक्षा में 4947 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से 130 छात्र-छात्राएं अव्वल रही हैं। जिनको पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के दिन 25 सितंबर को जिले में सम्मानित किया जाएगा।

Read More »

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कुष्मांडा देवी मंदिर के नजदीक रेल पटरियों में अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटने के कारण गुरुवार दोपहर मौत हो गई। गैंगमैन की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

युवती को गायब कर बेचने का आरोप

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम चैबेपुर निवासी महिला ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पुत्री बीते मंगलवार को पढ़ने के लिए संत बैरागी बाबा महाविद्यालय मुइया गई थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसकी सभी जगह तलाश की गई। पीड़ितो को पता चला है कि गांव का ही अमरनाथ व बलराम उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं ले गए और बेच दिया है पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Read More »

टप्पेबाजों ने उड़ाए कान के बाले

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। गुरुवार अपराहन मूसानगर रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज के नजदीक दो युवकों व एक महिला ने बातों बातों में झांसा देकर महिला के कान के बाले उड़ा दिए। पीड़िता ग्राम काटर निवासी रमेश की बेवा राजकुमारी ने पुलिस को बताया कि वह नौरंगा से दवाई करा कर वापस गांव लौट रही थी। रास्ते मे मिली एक महिला व दो युवकों ने उसे बातों में लगाकर उसके कान में पहने सोने के बाले उड़ा दिए और चम्पत हो गये पीड़ित महिला की शिकायत पर स्थानीय पुलिस टप्पेबाजो की तलाश कर रही है।

Read More »

स्वच्छता पर जोर

देश के प्रधानमंत्री के आहवाहन पर पूरे देश में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े से स्वच्छ भारत अभियान को काफी गति मिलती दिख रही है। साफ-सफाई को विशेष बल देने वाले सरकारी कार्यक्रमों से आम लोगों की जागरूकता में एक ओर कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी पिछले तीन वर्षों में स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर काफी जागरूक हुए है लेकिन यह कहना उचित ही होगा कि कई जगहों पर यह कार्यक्रम फोटो खिचाऊ अभियान तक ही सीमित है। महानगरों में तमाम नजारे आज भी दिखते हैं जो पीएम के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में गांधी जयंती के अवसर पर इस महत्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ किया था। सुरक्षित पेयजल और साफ-सुथरे शौचालय के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है और इससे स्वच्छता को एक नया अर्थ मिला है। लेकिन शौचालय योजना जहां एक ओर लोगों को खुले में शौच करने से बचाव का माध्यम बनी है तो दूसरी ओर शौचालय योजना में भी भ्रष्टाचाररूपी ईंटगारे का बोलबाला दिख रहा है और यह योजना भी जेब भरने का माध्यम बनती दिखी है।
शौचालय अभियान के तहत बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण हुआ है। फिर भी यह कहना अनुचित नहीं कि जो परिणाम आने चाहिए वो लाख प्रयासों के बावजूद नहीं आये क्योंकि कागजी हकीकत कुछ और है और जमीनी हकीकत कुछ और।

Read More »