Tuesday, March 11, 2025
Breaking News

समाधान दिवस का हुआ आयोजन

हाथरस। कोतवाली परिसर सासनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन एडीएम बसंत अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस में एडीएम ने मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों को समयबद्धता के भीतर ही निपटाया जाए। यदि किसी समस्या का समाधान न होने पर उच्चाधिकारियों को अवश्य जानकारी दें। यदि समाधान से शिकायतकर्ता या दूसरा पक्ष संतुष्ट नहीं है तो दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान करायें इतने पर भी यदि समाधान नहीं होता तो उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दें। समाधान दिवस में दस शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें दस शिकायतें आई।

Read More »

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन का औचक निरीक्षण किया

मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन (सौ सैय्या अस्पताल वृंदावन) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन में लग कर पूछताछ खिड़की पर बीमारी/अस्पताल/स्टाफ के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने एन०आर०सी० सेंटर का भ्रमण कर कुपोषित बच्चों का हाल चाल जाना। एन०आर०सी० में माताओं से खान, पानी, दवा आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने माताओं से कहा कि अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें। अस्पताल में संचालित रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सब्जी, दाल, चावल आदि की गुणवत्ता को परखा।

Read More »

टैक्स वृद्धि के खिलाफ कार्यालय पर हुआ जोरदार प्रदर्शन, चेयरमैन ने लिया ज्ञापन

चकिया, चंदौली। स्थानीय नगर पंचायत में टैक्स वृद्धि की सूचना पर जन संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में नगर की महिलाएं एवं पुरुषों ने विरोध दर्ज कराया और प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। बता दें की चकिया स्थित गांधी पार्क में इसके संबंध में शुक्रवार को नगर के सैकड़ों लोगों ने पहले सभा की, उसके बाद तयसमय पर जुलूस के रूप में निकालकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर जबरदस्त नारे लगाए और चेयरमैन के न रहने पर नगर पंचायत गेट पर सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद चेयरमैन ने मौके पर पहुंचकर जन संघर्ष समिति से ज्ञापन लिया और आने वाले दिनों में जन संघर्ष समिति के लोगों के बीच बैठकर इस संबंध में वार्ता करने का आश्वासन दिया।

Read More »

प्रसव पीड़िता की मौत से आक्रोश, सीएमओ ने दिया आश्वासन

चन्दौली। जिले के पाण्डेयपुर में संचालित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आपरेशन में हुई घोर लापरवाही के कारण विगत 7 फरवरी को निशा नामक महिला की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अत्यधिक ब्लड स्राव की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कार्यवाही न करने से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में मजदूर, किसान, नौवजवान, महिलाओं ने सीएमआ के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मांग पत्र लेने आए सी एम ओ ने प्रदर्शन में आए आम जनता को बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें उक्त हॉस्पिटल व डॉक्टर अवैध व फर्जी पाए गए है, जिसमें पहली कार्यवाही में मेघा बाबा हॉस्पिटल पांडेयपुर को सीज कर दिया गया है और 2 दिनों में आरोपित के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाएगा।

Read More »

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल 24 से, तैयारियां जारी

शिकोहाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च सोमवार से प्रारंभ होने जा रही हैं। जिसके लिए शुक्रवार को नगर के परीक्षा केंद्रों (विद्यालयों) में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार को विद्यालयों में सीटिंग प्लान पर कार्य हुआ।
सोमवार से हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। पहला पेपर हाईस्कूल का सुबह की पाली में हिंदी का है। जबकि दूसरी पाली में इंटर का है। पहली परीक्षा ही बड़ी है। जिसमें बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगभग 1248 छात्राएं परीक्षा देंगीं। जिसमें हाईस्कूल के 642 और इंटर की 606 छात्राएं परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देंगीं। बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज को आसपास के लगभग एक दर्जन विद्यालयों की छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Read More »

सहन की भूमि को दबंगों से मुक्त कराने के लिए डीएम कार्यालय के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठा परिवार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिला। जिससे पीड़ित ने शासन के प्रति भेदभाव पूर्ण और नेताओ के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब हो कि ऊंचाहार तहसील क्षेत्र व सलोन कोतवाली क्षेत्र इटैली निवासी शीला देवी के घर के सामने सहन की जमीन को लेकर काफी दिनों से दबंगों से विवाद चल रहा है। जिसमें पीड़ित ने ऊंचाहार में राजस्व से संबंधित अधिकारियों और जिले के आलाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल भी शिकायत की, किंतु समस्या का निराकरण नहीं हुआ। इससे एक वर्ष 2024 में वर्तमान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीड़ित की समस्या को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दबंगों के कब्जे से कब्जा मुक्त कराया गया था।

Read More »

बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर ठश्रच् बात नहीं करती हैः नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी बीती गुरुवार से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं अपनों के बीच, अपनों के साथ हूं। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अमेठी सांसद के एल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रतापगढ़ सांसद प्रमोद तिवारी ने उनका स्वागत किया। जिसके तुरंत बाद राजमार्ग पर चुरुवा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन और आरती की।
साथ ज़िले में क्षेत्र के दलित युवाओं के साथ एक बैठक कर उनसे उनके इतिहास, अधिकारों, संघर्षों और भविष्य पर चर्चा की। महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनसे क्षेत्र की समस्याओं पर भी वार्ता की। गुरुवार की शाम को जगतपुर के शंकरपुर में राणा बेनी माधव सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Read More »

महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मन्दिरों के आसपास स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण तैयार किया जाएः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत वि0ख0 बछरावां के सुदौली में स्थापित प्राचीन भवरेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन भवरेश्वर मंदिर में होता है यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है। महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में कल एसडीएम महराजगंज के नेतृत्व में वृहद विशेष सफाई अभियान चलाया गया था, अभियान के तहत मंदिर परिसर की व्यापक सफाई की गई, जिसमें मंदिर के प्रांगण, प्रवेश द्वार, घाट व मंदिर के आस-पास सफाई की गई।

Read More »

2027 में पीडीए की बनेगी सरकारः शिवराज सिंह

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर पीडीए की एक बैठक वार्ड न. 20 के मौहल्ला सुदामा नगर में पार्षद मनोज शंखवार के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कहा कि अब पीडीए के लोग जागरुक हो रहे हैं और 2027 में समाजवादी सरकार बनाने जा रहे है। इस दौरान पूर्व विधायक अजीम भाई, महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद खान, सतेंन्द्र जैन सोली, राजकुमार राठौर, खालिद नसीर, रुमा यादव, मीना राजपूत, हनीफ खाकसार, मुकेश उर्फ टीटू प्रधान, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगेे रक्तवीर अमित गुप्ता

फिरोजाबाद। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता रक्तवीर को सामाजिक सेवा और मानवीय गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जा रहा है। डॉ. अमित गुप्ता ने रक्तदान अभियान, टीबी मुक्त भारत अभियान, स्वास्थ्य शिविर और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाज की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने कई लोगों को एक बेहतर और अधिक समावेशी दुनिया के निर्माण के मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। यह पुरस्कार सकारात्मक प्रभाव पैदा करने व उनके अर्थक परिश्रम और जुनून का प्रमाण है।

Read More »