चकिया, चंदौली। स्थानीय नगर पंचायत में टैक्स वृद्धि की सूचना पर जन संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में नगर की महिलाएं एवं पुरुषों ने विरोध दर्ज कराया और प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। बता दें की चकिया स्थित गांधी पार्क में इसके संबंध में शुक्रवार को नगर के सैकड़ों लोगों ने पहले सभा की, उसके बाद तयसमय पर जुलूस के रूप में निकालकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर जबरदस्त नारे लगाए और चेयरमैन के न रहने पर नगर पंचायत गेट पर सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद चेयरमैन ने मौके पर पहुंचकर जन संघर्ष समिति से ज्ञापन लिया और आने वाले दिनों में जन संघर्ष समिति के लोगों के बीच बैठकर इस संबंध में वार्ता करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि जुलूस से पहले गांधी पार्क में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर धारा 163 का हवाला देते हुए जुलूस ना निकलने की बात कही, जिस पर जन संघर्ष समिति के लोगों में कहा कि ज्ञापन सौंपना है अगर चेयरमैन या ईओ मौके पर आकर ज्ञापन ले लेते हैं तो हमें वहां जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन इंतजार के बाद भी जब कोई जिम्मेदार व्यक्ति ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में नगर की जनता स्वयं ज्ञापन देने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गई, जहां कथित टैक्स वृद्धि के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। इस मौके पर राकेश मोदनवाल, लालचंद सिंह एडवोकेट, सुभाष खरवार, मु०सिराजु, विनोद सिंह गणित, रामचंद्र प्रसाद जायसवाल, शंभू नाथ सिंह, मोहन चौहान, वशिष्ठ मौर्य, मस्सू खान, मुख्तार खान, भगवान दास, प्रीतम जायसवाल, शौकत अंसारी, नंदू सोनकर, चन्दन विश्वकर्मा, राजा खान, लालमनी विश्वकर्मा सहित सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल रहे।