चन्दौली। जिले के पाण्डेयपुर में संचालित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आपरेशन में हुई घोर लापरवाही के कारण विगत 7 फरवरी को निशा नामक महिला की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अत्यधिक ब्लड स्राव की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कार्यवाही न करने से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में मजदूर, किसान, नौवजवान, महिलाओं ने सीएमआ के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मांग पत्र लेने आए सी एम ओ ने प्रदर्शन में आए आम जनता को बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें उक्त हॉस्पिटल व डॉक्टर अवैध व फर्जी पाए गए है, जिसमें पहली कार्यवाही में मेघा बाबा हॉस्पिटल पांडेयपुर को सीज कर दिया गया है और 2 दिनों में आरोपित के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाएगा।
जुलूस साहू जी के पोखरे से निकला, जुलूस में हजारों की संख्या में मौजूद जनता ने मृतक निशा को न्याय दो, हत्या के दोषी डॉक्टर को जेल भेजो, पूरे जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होमो को तत्काल बन्द करो, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करो, जिला चिकित्सालय में स्वास्थ संबंधित सेवाओं को मजबूत करो आदि नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शन के बाद हुई जनसभा को मुख्य रूप से गुलाब चन्द, सतीश चन्द, मुलारे, लालचंद, लव बियार, दिनेश बियार, रामाश्रय बियार, लालता बियार, कृष्णानंद, विजेंदर बियार, लखेंदर बियार, लल्लू बियार आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिठाई लाल, व संचालन गुलाब चन्द ने किया।