Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

खाद्यान्न वितरण में ग्राम प्रधान एवं कोटेदार समर्थक में मारकूट

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र के मां पार्वती हायर सेकेंड्री स्कूल आलमपुर खेड़ा में कोटेदार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद द्वारा भेजी गयी मनरेगा मजदूरों की लिस्ट अनुसार खाद्यान्न वितरण करते समय ग्राम प्रधान मलगांव द्वारा हुजूम के साथ पहुंचकर अपने हिसाब से खाद्यन्न वितरण किये जाने का दबाव बनाने दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी के बाद प्रधान पक्ष ने कोटेदार का वितरण रजिस्टर फाड़ कर मशीन भी तोड़ दी जिससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची परगनाधिकारी अंजू बर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरन सिंह ने जांच की तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य की तलाश की लेकिन झगड़ा करने वाले खेतो की ओर पैदल भाग गए। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान की ओर से कोटेदार सहित उनके परिवारी जनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कोटेदार ने भी ग्राम प्रधान सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ रिकार्ड फाड़ने मशीन तोड़ने मारपीट व रुपये छीनने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है।

Read More »

शिकोहाबाद में बनाये गये आइसोलेट वार्ड के निगरानी में तैनात पुलिस कर्मी

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। रसूलपुर क्षेत्रांर्गत स्थित एक मस्जिद में मिले सात जमातियों में से चार में कोरोना के लक्षण मिलने की संभावना के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को मस्जिद को खाली करा लिया गया है। जहाँ पर ये जमाती ठहरे थे। वहीं आसपास के एरिया में लोगों को घरों में रहने को कहा है। टीमों ने पूरे इलाके को सैनिटाइजर कराने का कार्य शुरू कर दिया।
गुरूवार को चार लोगों में कोराना के लक्षण मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा जैसे ही इसकी सूचना दी गई। तो स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम की टीमें तत्काल मोहल्ला शीशग्रान स्थित मस्जिद पहुंच गई। दोनों ही टीमों ने खाली पड़ी मस्जिद के अलावा आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइजर करने का काम प्रारम्भ कर दिया। स्वच्छता निरीक्षक अरविन्द भारती ने बताया कि सैनिटाइजर करने के लिए पेट्रोल एवं बैटरी चालित स्पे्र मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को फिलहाल घरों के अंदर ही रहने को कहा है। पुलिस के अलावा प्रशासन के उच्चाधिकारियों की हर स्थिति पर कड़ी नजर है तथा वह हर पल नए निर्देश जारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें भी क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग से डा तौमर, नगर निगम के जेडएसओ दलवीर सिंह भी मौजूद थे।

Read More »

रामनवमी के पावन पर्व पर महिलाओं ने जलाऐं दीपक

फिरोजाबाद/टूंडला। रामनवमी के पावन पर्व पर को घर-घर घी के दीपक जलाए गए। लॉकडाउन के कारण इस बार कोई भी श्रद्धालू मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना नहीं कर सका। ऐसे में रामनवमी को पहले से वायरल हो रहे मैसेज को लेकर व अन्य हिंदूवादी संगठनों की अपील पर घर-घर घी के दिए जलाकर रामनवमी मनाई गई।
हर बार रामनवमी पर घर-घर कन्याओं को भोजन आदि कराकर उनकी पूजा की जाती है। वहीं भगवान श्रीराम के वनवास काटकर अयोध्या वापस आने की खुशी में अयोध्या में घी के दीपकों को जलाकर खुशी मनाई गई थी। इस पर्व को लेकर हर बार नगर में विभिन्न आयोजन होते रहे हैं। परंतु इस बार लॉकडाउन के कारण कोई आयोजन नहीं हो सका। इसको लेकर पहले से ही लोगों द्वारा घर-घर घी के नौ दीपक जलाकर रामनवमी मनाए जाने की अपील की गई थी। जिसका लोग पालन करते नजर आए और घरों के दहलीजों और छतों पर घी के दीपक जलाए। वहीं कोरोना वायरस को दूर करने के लिए रामनवमीं पर आरएसएस पदाधिकारियों ने अपने घरों की छत पर घी और तेल के नौ दीपक जलाए। खंड गौ सेवा प्रमुख विवेक पाराशर ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने से कोरोना को दूर किया जा सकता है। इसका सबसे अच्छा उपाय घरों की छतों पर दीप जलाना है। दीपावली की भांति रामनवमीं पर भी लोगों ने दीप जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया। इसमें अनुज पार्थ, रिषी उपाध्याय समेत अन्य आरएसएस पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

Read More »

मंण्डलायुक्त व आईजी ने बस्ती में बाटें राहत सामग्री, ग्रामीणों को किये जागरूक

चन्दौली, दीप नरायण। चकिया चन्दौली स्थानीय क्षेत्र के रामपुर मुसहर बस्ती में बुद्धवार को मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल तथा आईजी पुलिस वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा ने बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किये। सरकारकोरोन वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं।
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहा है। इस दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचवाने का भी कार्य कर रहा है।इस मौके पर अधिकारी द्वय की उपस्थिति में गांव के जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया तथा कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी और कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करता रहेगा।इस मौके पर स्थानीय पुलिस विभाग के भी लोग मौजूद थे।

Read More »

नौसेना के मुंबई स्थित डॉकयार्ड ने बनाई कोरोना जांच के लिए कम लागत वाली इन्फ्रारेड सेंसर गन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नौसेना के मुबंई स्थिति डॉकयार्ड ने अपने प्रवेश द्वारों पर बड़ी संख्या में कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए इन्फ्रारेड तापमान सेंसर गन डिजाइन की है, ताकि सुरक्षा जांच गतिविधियों पर बोझ कम किया जा सके। डॉकयार्ड द्वारा खुद के उपलब्ध संसाधनों से विकसित इस गन की कीमत 1000 रूपए से भी कम है जो कि बाजार में उपलब्ध ऐसे अन्य गनों की कीमत का अंश भर है।
कोविड-19 महामारी ने हाल के दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा आपात स्थिति पैदा कर दी हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या में भारी वृद्धि देखते हुए देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे की कडी परीक्षा हो रही है।

Read More »

कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पूर्व सैनिक अपनी सेवाएं देने को तैयार

पूर्व सैनिकों का आदर्श, “स्वयं से पहले सेवा”
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्र वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौतियों से लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में रक्षा मंत्रालय के पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग (ईएसडब्ल्यू) ने पूर्व सैनिकों को अपनी सेवाएं देने के लिए एकजुट किया है। इससे जहां भी जरूरत हो राज्य और जिला प्रशासन को बहुमूल्य मानव संसाधन प्राप्त होंगे।
राज्य सैनिक बोर्ड और जिला सैनिक बोर्ड राज्य और जिला प्रशासन की सहायता के लिए अधिकतम ईएसएम वॉलेंटियर को जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व सैनिक संपर्क का पता लगाने, समुदाय की निगरानी करने, क्वारंटाइन सुविधाओं का प्रबंधन करने जैसे कार्यों में सहायता प्रदान करेगें।

Read More »

रजत श्री फाउंडेशन भूखे जरूरतमंदों के पास खाना पहुंचायेगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। करोना जैसे प्रलह कारी वायरस के कारण से एक और भयानक वायरस ने जन्म ले लिया जिसका नाम “भूख’ है जो लोगों की जान ले लेता है जिसका इलाज हम सबके पास है “खाना” इस भूख जैसे वायरस से लड़ कर जिसे खत्म किया जा सकता है एक छोटी सी कोशिश “रजत श्री फाउंडेशन” परिवार द्वारा की गई कानपुर के अलग-अलग स्थानों किदवई नगर, बारादेवी, नौबस्ता, साकेत नगर, बर्रा बाईपास आदि जगह स्वयं संस्था की महामंत्री दीप्ती सिंह और उनके साथ उनकी पूरी टीम ने लोगों को इस भूख जैसे वायरस से लोगों को लड़ने में मदद की 10 हज़ार लोगोंतक खाना पहुंचाया गया और लोगों से हाथ जोड़ कर निवेदन भी किया कि सभी लोग घर पर रहे घर से बाहर ना निकले रजत श्री फाउंडेशन के इस नम्बर पर 9415780543 फोन करे खाना उन जरूरतमंदों के पास पहुंचाया जाएगा।

Read More »

चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेल के मालवहन पूरी क्षमता के साथ कर रहे काम

3 दिनों में, 7195 वैगन खाद्यान्न, 64567 वैगन कोयले, 3314 वैगन इस्पात और 3838 वैगन पेट्रोलियम उत्पादों का परिवहन किया​​​​​​​पिछले तीन दिनों में 143458 वैगनों में माल का लदान किया गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रेल कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान अपनी माल परिवहन सेवाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास जारी रखे हुए है।
कोविड के कारण हुए लॉकडाउन के बावजूद, नागरिकों के लिए आवश्यक वस्तुओं तथा ऊर्जा और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रेल ने अपने मालवहन गलियारों को पूरी तरह संचालित रखा है। इस तरह वह इन दोनो घरेलू क्षेत्रों के साथ ही उद्योगों की जरूरतों को भी पूरा करने में सफल रही है।
पिछले 3 दिनों के दौरान भारतीय रेल ने 7195 वैगन खाद्यान्न, 64567 वैगन कोयला, 3314 वैगन इस्पात, और 3838 वैगन पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति की है। इस अवधि में कुल 143458 वैगनों में माल ढुलाई हुई।

Read More »

स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों के नवीकरण की तिथि 21 अप्रैल तक बढ़ाई गई

सरकार ने ‘कोविड-19 लॉकडाउन’ के मद्देनजर थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को राहत प्रदान की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सरकार ने ‘कोविड -19’ के कारण किए गए लॉकडाउन को ध्‍यान में रखकर थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को राहत प्रदान की है। वित्त मंत्रालय ने 1 अप्रैल, 2020 को अधिसूचनाएं जारी की हैं, जिनमें कहा गया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उन स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों के नवीकरण की तिथि 21 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी गई है जिनका नवीकरण 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक किया जाना है।
इसका मतलब यही है कि आपकी जिन मौजूदा पॉलिसियों का नवीकरण 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक किया जाना है, अब उनका नवीकरण 21 अप्रैल, 2020 तक किया जा सकता है।

Read More »

विदेशी पर्यटकों से पिछले दो दिनों में सहायता के लिए 500 से अधिक पूछताछ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 31 मार्च, 2020 को ‘स्ट्रैंडेड इन इंडिया‘ पोर्टल लांच किया। पहले दो दिनों में ही इसे सहायता के लिए 500 से अधिक पूछताछ/अनुरोध प्राप्त हो चुके हैं। मंत्रालय, विदेश मंत्रालय एवं राज्य के अधिकारियों के संयुक्त प्रयास एवं सहायता के साथ इन पूछताछों का समाधान करने हेतु पर्यटकों की मदद के लिए समन्वय कर रहा है। मंत्रालय अतिथियों के सामने आने वाली समस्याओं के संबंध में संबंधित दूतावासों के साथ भी समन्वय कर रहा है।
विदेशी पर्यटकों से प्राप्त अनुरोधों में ज्यादातर अपने गृह देशों में वापस लौटने की जानकारी मांगने एवं जब तक वे वापस नहीं लौट जाते, भारत में रहने के लिए वीजा के विस्तार से संबंधित हैं।

Read More »