डाकघरों से 1 लाख 11 हजार तिरंगा ध्वजों की हुई बिक्री,डाकघरों से तिरंगा ध्वज लेने के प्रति लोगों में रहा उत्साह
वाराणसी। इस बार का स्वतंत्रता दिवस हर किसी के लिए खास है। समूचा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘अमृत महोत्सव’ रूप में मनाने को तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13-15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान की घोषणा की है। अभियान के लिए भारतीय तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाकघर से कोई भी व्यक्ति 25 रुपये में बड़ा झंडा ले सकता है। तिरंगा अभियान में ध्वजों की कोई कमी न रहे और समय से पहले हर घर तक तिरंगा पहुंच जाए, इसके लिए रविवार को अवकाश के दिन भी डाकघर खुले रहे। 9 और 14 अगस्त को भी इस हेतु डाकघर खुले रहेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से अब तक 1 लाख 11 हजार तिरंगा ध्वजों की बिक्री की जा चुकी है। रविवार को भी लोग डाकघरों में पहुँचकर घरों और कार्यस्थल पर तिरंगा फहराने के लिए खरीदते रहे। स्कूली बच्चों व युवाओं से लेकर शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, किसान, श्रमिक और नागरिक डाकघरों से तिरंगा ध्वज की खरीद कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में इसके प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।
Read More »