Saturday, November 16, 2024
Breaking News

छात्रा से छेड़छाड़,तहरीर दी

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र में आज पेपर देकर लौट रही छात्रा से मनचले ने छेड़छाड़ करने के मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है और आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी गई है।बताते हैं पेपर देकर लौट रही एक छात्रा से एक मनचले द्वारा छेड़हाड़ करने की घटना जब छात्रा घर पहुंची तो परिजनों को बताई। आप बीती छात्रा को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन कोतवाली पहुंच गये और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं थाना पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही ।

Read More »

पुलिस कप्तान द्वारा स्वयंसेवी फायर सचेतकों को किया सम्मानित

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के आदेश पर गर्मी के मौसम में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए फायर बिग्रेड विभाग द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में स्वयंसेवी सचेतकों को तैयार किए जाने के बाद आज उन्हें पुलिस कप्तान द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है और इन आगजनी की घटनाओं पर तत्काल मदद पहुंचाने और आगजनी की घटना होने पर आग पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिवसों की कार्य योजना के अंतर्गत फायर सर्विस मुख्यालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी फायर स्टेशनों के प्रभारी एफएसएसओ पुरुषोत्तम सिंह, विजेंद्र सिंह, दीपक कुमार एवं ली फायरमैन राजकुमार गौतम, उदय प्रताप सिंह, हरिवंश शर्मा द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में 100 100 स्वयंसेवी सचेतकों को अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया और इन सभी स्वयंसेवी सचेतकों को आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा अग्नि सचेतक प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह भी मौजूद थे।

Read More »

प्रशासन का लचीला रुख देख फिर बढ़ने लगा अतिक्रमण

सिकंदराराऊ।प्रशासन द्वारा अतिक्रमण और अंकुश लगाने के लिए लाख प्रयास किए जा रहे हों लेकिन सिकंदराराऊ के लोग अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं। जब प्रशासन ने कार्रवाई का भय दिखाया तो स्थाई अतिक्रमण कारी दुकानदारों द्वारा अपने अतिक्रमण तुडवा कर प्रशासन का सहयोग करने की हिम्मत दिखाई गई वहीं अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदार अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं।उन्होंने प्रशासन को चिढ़ाते हुए अपनी दुकानों के आगे तख्त एवं अन्य सामान लगाना शुरू कर दिया है । जिससे वे लोग पसोपेश में हैं जिन लोगों ने प्रशासन के कहने पर अपनी दुकानों के आगे से लेंटर तथा सीढ़ियों को तुडवा दिया। परंतु अब प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ,जो बाजार में अतिक्रमण को बढ़ावा देने में जुटे हैं। कुछ दुकानें तो पूरी तरह सड़क पर ही लगी हुई हैं।

Read More »

ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने की एसडीएम से शिकायत

सिकंदराराऊ। कमलेश देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी कमालपुर थाना सिकंदराराऊ ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने के संबंध में शिकायत की है। दबंग ने उप जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में सील की गई दुकानों के ताले तोड़कर किराए पर उठा दी हैं।शिकायत में कहा गया है कि गाटा संख्या 917 मौजा बरामई नगला विजन थाना सिकंदराराऊ की दुकानें एवं मकान बना कर अवैध कब्जा कर लिया गया है ।

Read More »

नगला सूसामई में एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन

सिकंदराराऊ l कृषि विज्ञान केन्द्र हाथरस द्वारा ग्राम – नगला सूसामई में एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है lकेंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉ पुष्पा देवी ने प्राकृतिक पोषण वाटिका को लगाने के लिए मिट्टी में उपयुक्त नमी के साथ गोबर या केंचुए की खाद को मिलाकर बायोडीग्रेडेबेल पोलीबैग में मिट्टी को भरकर उस में इस आने वाले मौसम के सब्जी के बीजों को वो देते हैं l इस तरह से इतने गरम मौसम में भी पेड़ या ठंडी जगह पर बैग्स को अंकुरन के लिए रख देते हैं तो किसान को समय से पहले फलत मिलती है। मंडी में अधिक मूल्य पर उत्पाद बिकता है तो किसान को लाभ होता है l साथ ही कम जगह होने पर मचान बिधि से सब्जियों को उगाने की भी सलाह दी l

Read More »

वकीलों ने लिया न्यायालयों का बहिष्कार, वापस

सिकंदराराऊ । महेंद्र सिंह यादव संघर्ष समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में संघर्ष समिति सदस्य वह वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए। इसका संचालन हुकम सिंह बघेल एडवोकेट ने किया।रणवीर सिंह पुंडीर द्वारा बताया गया के 30 मई 2022 को अपर जिला अधिकारी हाथरस ने सिकंदराराऊ आकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं तहसीलदार सुशील कुमार की मौजूदगी में वार्ता की थी और उन्होंने जोर दिया था इस बात पर जोर दिया था कि अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के बीच आपसी सामंजस्य बेहतर रहे। जिससे कि वादकारियों को सही न्याय मिल सके।बार को बताया गया कि जिलाधिकारी 10 जून 2022 को तहसील के न्यायालय के समस्त वादों की प्रक्रिया एवं निस्तारण का निरीक्षण करेंगे।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि न्यायालय के बहिष्कार को वापस लिया जाए व संघर्ष समिति अध्यक्ष द्वारा का बहिष्कार और क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया गया।

Read More »

पिकअप और मोटरसाईकिल की टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल, रेफर

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के मऊ बाजार से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी है।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया।बताते चलें कि सेमरौता थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी निवासी संदीप (26 वर्ष) पुत्र रतीपाल अपनी रिश्तेदारी कड़रिया निमंत्रण में आया था।शाम को अपनी बुआ के लड़के शानू (16 वर्ष) पुत्र बबलू निवासी कड़रिया मजरे मुरैनी के साथ बाइक से मऊ डीजे लेने गया था।

Read More »

पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी हुई आयोजित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आज मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ तथा गोष्ठी के दौरान उनके द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को कड़े आदेश और निर्देश भी दिये गये।उन्होंने समाज में बढ़ रहे साइबर अपराधों के सम्बंध में स्कूलों/कॉलेजों/सार्वजननिक स्थानो पर सामाजिक सस्थाओं के सहयोग से अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा महिला वीट की अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति कक्ष में महिला ग्राम प्रधान/ वीडीसी/ सेक्रटरी/ एएनएम/ आंगनबाड़ी/आशाबहू/सहायक अध्यापिकाओं/महिला ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाए विभिन्न महिला कल्याण सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जाये।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने थाना भदोखर का किया निरीक्षण

भदोखर,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के द्वारा थाना भदोखर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना भदोखर प्रभारी को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Read More »

नेशनल योग ओलंपियाड में एक किसान की बेटी का हुआ चयन, बीईओ ने दी बधाई

यूपी की टीम में कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर की छात्रा का हुआ चयन 

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनसीईआरटी की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित कराएं जाने वाले नेशनल योग ओलंपियाड में एक किसान की बेटी का चयन हुआ। राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर में पढ़ने वाली छात्रा खुशी का चयन यूपी टीम में किया गया है। यूपी की तरफ बनी टीम में चार छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें रायबरेली की खुशी का भी चयन योग टीम में किया गया है।बता दें, एनसीईआरटी की तरफ से अप्रैल महीने में नेशनल योग ओलंपियाड में चयन के लिए प्रदेशों से कहा गया था, जिसके बाद में उत्तर प्रदेश की तरफ से चयन प्रक्रिया की गई थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए खुशी के साथ में चार बेटियों का चयन किया गया है, जिसमें आखिरकार खुशी का भी चयन हुआ है। बच्ची को आगे बढ़ाने में विद्यालय के अनुदेशक विवेक रावत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने खुशी को योग सिखाकर अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। इसके बाद में आखिरकार उसका चयन बड़ी प्रतियोगिता में हो गया है।

Read More »