Read More »
ठंड का कहर जारी कौशांबी के लोगों पर भारी
कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में एक बार फिर मौसम ने बदला मिजाज, बीती रात से हो रही बारिश के कारण कौशांबी वासियों को ठिठुरन वाली ठंडी हवाओं के कारण घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गलन भरी ठंड और बर्फीली हवाओं से जनपदवासियों को ठंड से राहत मिलने के अभी आसार नहीं दिख रहे हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है।
ठंड के कारण लोगों के कार्य ठहर से गये है। मौसम की करवट से एक बार फिर से लोगों का आग तापने का सिलसिला जारी हो गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस में आई 83 शिकायतें 4 निस्तारित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में तहसीलदार विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व विभाग की 29 शिकायतें पुलिस विभाग की 19 विकास की 21,नगर विकाश विभाग-4, विद्युत विभाग की- 4, नलकूप विभाग दो, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, पूर्ति निरीक्षक, चकबंदी विभाग की 1-1 शिकायतें आई। कुल 83 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व तहसीलदार हरिश चंद सोनी ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनी।
Read More »धरना प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर तहसील भवन के सामने पंचायत कर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार यादव को सौंपा। जिसमें तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आवारा अन्ना पशुओं के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट व बर्बाद होने। शासन प्रशासन द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने, अन्ना पशुओं द्वारा किसानों की खून पसीने द्वारा सीची फसलों को बर्बाद करने, किसानों के निजी नलकूपों के विद्युत रेट दोगुने से भी अधिक किये जाने, घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अधिकारियों की उदासीनता के कारण तमाम किसानों को न मिल पाने आदि से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र कुशवाहा, भोलू बादशाह, राजेश पटेल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, आशिक मिस्त्री, बाबा वासुदेव, हरी राम गोस्वामी, देवी प्रसाद, शंकर सचान, मोहम्मद अशरफ, रामचंद्र कुशवाहा, गंगा नारायण प्रजापति, प्रमोद कुमार दीक्षित, शिवराम दृगपाल सिंह, धीरू सिंह, रामआसरे आदि तमाम किसान मौजूद रहे।
Read More »मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्यायें
मोदी के प्लास्टिक मुक्त मिशन में रोड़ा बन रहे अधिकारी
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढाने की बजाय सरकार के जिम्मेदार ही रोड़ा लगाने में आगे है। अब प्रश्न उठता है कि जिन लोगों को इस मिशन को आगे बढाने की जिम्मेदारी निभानी है वही लोग नियम कानून को ठेगा दिखा कर धड़ल्ले से प्लास्टिक की बोतल और ग्लास को बढावा दे रहे है।
आपको बता दे अपर जिलाधिकारी (नगर) ने उ0 प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के केंद्र व्यवस्थापको के बैठक को संबोधित करने के समय मेज पर प्लास्टिक की बाेतल व गिलास से भी पहरेज नहीं किया गया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के बीच कही से शिकायत नहीं आनी चाहिए लेकिन नियम कानून का पाठ पढाने वाले अपर जिलाधिकारी व उनके मातहत यह भूल गये कि वे खुद प्रधानमंत्री के प्लास्टिक मुक्त भारत मिशन की धज्जिया उड़ा रहे है।
आबकारी टीम ने अवैध शराब बनानें वालो के खिलाफ की कार्यवाही
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 10 जनवरी को
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में दिनांक 10 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से रोजगार मेले का आनलाइन आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी ”यूरेका फोब्र्स लि0’’ ”पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0’’ ”जी4एस सेक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0’’ तथा मेक आर्गेनिक इण्डिया’’ प्रतिभाग करेंगी। जिस हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक के अभ्यर्थी मांग के अनुसार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यालय परिसर में ही किया जायेगा। उपरोक्त रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी जो आनलाइन पंजीकृत हों आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले हेतु सेवायोजन पोर्टल की वेबसाइट दबेण्हवअण्पद पर पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षणिक दस्तावेजो एवं एक आई0डी0 प्रूफ के साथ उपस्थित हो कर चयन प्रक्रिया में सहभागिता कर सकते हैं। इसके लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 159 शिकायतों में 6 का हुआ मौके पर निस्तारण
जिलाधिकारी ने तहसील सभागार के पुनर्नवीकृत कक्ष का फीता काटकर किया उद्घाटन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर के डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार के पुनर्नवीकृत कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नववर्ष 2020 की सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को कम्बल भी भेट किये तथा अच्छा कार्य करने पर दो कर्मियों को शाल देकर सम्मानित किया।