हाथरस। गांव बसगोई में एक महिला को सोते समय जहरीले कीड़े ने डस लिया। घायल महिला को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने हालत को अत्यधिक गम्भीर होने पर उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया।थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसगोई निवासी पूजा पत्नी देव कुमार अपने घर में चारपाई पर सो रही थी। उसे न जाने कब किसी जहरीले कीड़े ने डस लिया।
Read More »देशी शराब सहित गिरफ्तार
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ श्रीकृष्ण पुत्र रामदास निवासी वाहनपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई बृजेन्द्र सिंह, है.का. अरुण कुमार, सिपाही दीपचन्द्र शामिल थे।
Read More »हलवाई को दबंगों ने पीटा
हाथरस। शहर से सटी सियाराम कालौनी में अज्ञात दबंगों ने एक व्यक्ति को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की डाक्टरी कराने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र की सियाराम कालौनी रमनपुर का है। हलवाई गिरी का कार्य करने वाले अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गांव कुम्हरई से बीती रात सियाराम कालौनी रमनपुर में एक पार्टी के पास खाने के समान लिखाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने वेबजह अनिल के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में अनिल घायल हो गया।
Read More »मदरसों का पोर्टल पर डाटा फीडिंग 30 तक,29 तक करें अपलोड
हाथरस। रजिस्ट्रार व निरीक्षक, उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय ने अवगत कराया है कि यू डायस़पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर ही भारत सरकार द्वारा बजट आवंटन किया जाता है। साथ ही प्रदेश की पी.जी.आई. रैकिंग में भी यू-डायस़पोर्टल डाटा की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में वर्ष 2021-22 के सम्बन्ध में यू-डायस़पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य गतिगान है, जिसकी अन्तिम तिथि भारत सरकार द्वारा 30 जून निर्धारित की गयी है।
Read More »भूगर्भ जल रिचार्ज को चैकडैम व तालाबों का निर्माण करा रही भारत सरकार
हाथरस। देश सरकार भूगर्भ जल रिचार्ज हेतु चेकडैम, तालाबों का निर्माण करा रही है। जल और जीवन एक-दूसरे के पूरक हैं। जहां जल है वहां जीवन है। यदि जल नहीं तो जीवन नहीं। जल से ही जीव-जन्तु, पेड़-पौधों आदि की उत्पत्ति एवं विकास होता है। आज बढ़ती हुई जनसंख्या एवं औद्योगीकरण के कारण भूजल का दोहन अधिक हो रहा है। भूगर्भ जल के स्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है। प्रदेश में गिरते भूगर्भ जल स्तर में सुधार तथा भूगर्भ जल के नियोजित विकास एवं प्रबंधन के साथ भूजल से सम्बंधित समस्याओं के अध्ययन एवं भूजल संरक्षण हेतु जन जागरूकता के लिए 5 योजनाएं यथा-भूगर्भ जल सर्वेक्षण का विकास, आंकलन एवं सुदृढ़ीकरण, शासकीय भवनों पर रूफटाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना, भूजल संसाधनों की गुणवत्ता का अनुश्रवण एवं मैपिंग, भूजल जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार तथा राज्य भूजल भवन की स्थापना तथा नये पीजोमीटर की स्थापना की नवीन योजनायें प्रस्तावित हैं। प्रदेश में भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं विनियमन के दृष्टिगत उ0प्र0 भूगर्भ जल (प्रबन्धन एवं विनियमन) अधिनियम-2019 लागू किया गया है।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार में थिएटर एवं डांस कार्यशाला का आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना न केवल ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही है। साथ ही साथ भारत सरकार के कौशल विकास मिशन से प्रभावित होकर परियोजना के आसपास के गांवों एवं परियोजना परिसर के विभिन्न समूहों के कौशल को निखारने का अभिनव प्रयास कर रही है। हाल ही में आसपास के गांवों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को सशक्तिकरण अभियान के तहत जहां उनके कौशल को निखारकर उन्हें बुलंदी के नए पंख दिए वहीं इस समय आवासीय परिसर के बच्चों, महिलाओं तथा कर्मचारियों के लिए थिएटर एवं डांस कार्यशाला संचालित की जा रही है।एक पखवाड़े के लिए संचालित इस कार्यशाला को चार चरणों में बांटा गया है, जिसमें विशेषज्ञ फैकल्टी के द्वारा छोटे तथा बड़े बच्चों के दो समूहों के साथ-साथ महिलाओं व कर्मचारियों के समूह बनाए गए हैं। इन समूहों को बॉलीवुड डांस के साथ-साथ नृत्य की विविध कलाओं से पारंगत किया जा रहा है।
Read More »तेज बाइक सवार नाबालिग बच्चे ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर
साइकिल सवार युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
कानपुर: अवनीश सिंह। कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर चौकी के समीप देर रात एक साइकिल सवार युवक को बाइक सवार नाबालिग ने जोरदार टक्कर मारी जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे अस्पताल एडमिट करने से मना कर दिया और हैलट अस्पताल को जाने को कहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत गंभीर देखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा। सही समय पर उपचार मिल जाने से युवक की जान बच गई।
हाईवे में बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ जा रही महिला का बाला नोचा
पीड़ित दंपति द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पहुंची दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी
पुलिस के रवैए से नाराज़ दंपति बिना कोई तहरीर दिए वहां से चले गए।
कानपुुर: अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के बसंत पेट्रोल पंप के पास हाइवे में स्कूटी सवार दंपती फतेहपुर स्थित अपने गांव से कानपुर स्थित गुजैनी अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार अपाचे बाइक सवार दो लुटेरे दंपति के पीछे से आए और दंपति संग लूट करके फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरियर कंपनी में काम करने वाले दबौली निवासी अमित तिवारी बीते दिन रविवार को स्कूटी से अपनी पत्नी सपना को लेने फतेहपुर स्थित अपने गांव गए थे। जहां से वह घर वापस लौटते समय बर्रा गांव के पास हाईवे में पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने अमित की पत्नी के कान का बाला झपट्टा मार कर नोचा और फरार हो गए। दंपति ने पीछा भी किया लेकिन लुटेरे वहां से रफूचक्कर हो गए। जिसके तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित का आरोप है कि सूचना देने पर मौके पर पहुंची गुजेनी थाना और बर्रा थाना की पुलिस एक दूसरे की सीमा बताकर वहां से चले गए। दोनो थानों की पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं करने से नाराज दंपति बिना कोई तहरीर दिए ही वहा से चले गए।
PRD जवानों के आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीडिंग का समय 10 जुलाई तक
Kanpur Nagar: जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद के समस्त पी0आर0डी0 जवानों को सूचित किया जाता है कि जनपद के पीआरडी जवानों की विभागीय आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीडिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिसके बाद उन्हें ड्यूटी प्रदान की जाती है। जनपद के कई पी0आर0डी0 जवानों द्वारा अभी तक विभागीय आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीडिंग की कार्यवाही नहीं कराई गई है। जनपद के समस्त पी0आर0डी0 जवान जिन्होनें अभी तक विभागीय आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीड नहीं कराया है उन्हें अन्तिम अवसर देते हुए 10 जुलाई 2022 तक समय दिया गया है की कार्यालय में आकर अपना आवेदन पत्र भरकर डाटा फीड करा ले। महानिदेशालय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के आदेशों के क्रम में 10 जुलाई 2022 के उपरांत उनके आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Read More »कानपुर हिंसा: बाबा बिरयानी की दुकानों को प्रशासन ने किया सील
खाद्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में फेल हुए नमूने
Kanpur Nagar: मुख्तार बाबा के बाबा बिरयानी के कानपुर स्थित सभी प्रतिष्ठान जिला प्रशासन द्वारा किए गए सील
3 जून को हुई कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने का आरोपी मुख्तार बाबा बाबा बिरयानी वाले पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू की गई।
बाबा बिरियानी के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग ने छापा मारा, सभी दुकानों में सील की कार्यवाही की गई स्वरूप नगर,आर्य नगर,जाजमऊ, नवीन मार्केट सभी जगह एक साथ छापे मारे गए।