Sunday, September 22, 2024
Breaking News

चाची को बचाने के प्रयास में करंट लगने से हुई युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अंगदपुर में खम्भे के तार से एक युवक की चाची को लगे करंट से बचाने के लिये वह आगे बढा और तार को हटाने का प्रयास किया तो तुरंत उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र अंगदपुर निवासी 21 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्तफा की चाची को छत पर खम्भे के तार से करंट लग गया, उसे बचाने को व तार हटाने को आरिफ आया और तार हटाने को जैसे ही उसे पकडा, तभी उसे करंट ने पकड लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Read More »

कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को फांसी सजा दिये जाने की मांग

फिरोजाबाद। कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को फंासी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृहमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है। जिसमें उन्हांेने कन्हैया लाल साहू के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है।शनिवार को युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हर्देश शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे। जहॉ उन्होंने उदयपुर में कन्हैयालाल साहू टेलर की हत्या करने वाले हत्यारे को फांसी की सजा दिये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होने देश के प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय ग्रहमंत्री से कन्हैया के कातिल मौहम्मद एवं गौस अहमद को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाये जाने की मांग की है।

Read More »

टीम बनाकर खेत की पैमाइश कराये जाने की मांग

फिरोजाबाद। राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट निरस्त कर पुनः टीम बनाकर खेत की पैमाइश कराये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रर्थियों के द्वारा डीएम को सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने भूखण्ड की पैमाइश टीम बनाकर कराये जाने की मांग की है।घुनवाई शिकोहबाद निवासीगण अशोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीन कुमार पुत्रगण जोरावर सिंह के द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौपां है। जिसमें उन्होंने उनके खेत के समीप के खेत का रजस्व निरीक्षक के द्वारा बिना पैमाइश किये फर्जी तरीके से रिर्पार्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी शिकोहबाद के न्यायलय में प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है।

Read More »

हस्ताक्षर व जागरूकता अभियान चलाकर लोगों सेे पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की अपील

फिरोजाबाद। पर्यावरण संतुलन के लिए शासन की ओर से एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पूर्ण प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए शहर में 29 जून से तीन जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लायन सर्विसेस लिमिटेड की ओर से शहर भर में कूड़ा एकत्रीकरण व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जो कि मेयर नूतन राठौर की अगुवाई में शुरू किया गया। शहर में चलने वाले अभियान के दौरान न सिर्फ लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर नगर निगम के प्रतिनिधि ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शुरू हुए अभियान के बाद जिसके द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जाएगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस बीच अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों संग लगातार बैठक एवं अभियान की समीक्षा भी होगी। साथ ही अभियान के लिए समय समय पर जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए भी अलग रणनीति बनाई गई है। जिसमें सभी के सहयोग से इस अभियान को बेहतर ढंग से चलाया जा सकेगा। इससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा बल्कि हमारा फिरोजाबाद शहर भी स्वच्छ एवं सुंदर होगा।

Read More »

नगर निगम टीम ने ढोलपुरा तालाब पर किया महासफाई ड्राइव का आयोजन

फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य नगर निगम के द्वारा जन जागरूक अभियान जलाया जा रहा। अभियान के चतुर्थ दिवस् पर शहर की जनता को सिंगल यूल प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की शपथ दिलाई गई।महापौर नूतन राठौर एवं प्रभारी नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय के निर्देशन में नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रताप सिंह एवं जौनल सैनेटरी ऑफीसर दलवीर सिंह द्वारा ढोलपुरा तालाब व तालाब के पास रहने वाले लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करने हेतु शपथ दिलवाई गई। साथ ही ढोलपुरा में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने हेतु जागरूकता रैली निकाल कर महासफाई ड्राइव का आयोजन कर प्लास्टिक वेस्ट का कलैक्शन किया गया।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत

बांदा से नई दिल्ली बाइक द्वारा जा रहे थे तीनों, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे
फिरोजाबाद। देर रात नेशनल हाईवे पर एटा चौराहा व प्रतापपुर चौराहा के मध्य ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वही घटना के बाद से मृतकों के घर मे उस वक्त कोहराम मच गया जब थाना पुलिस ने सड़क हादसे में मृत होने की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन करुण-क्रंदन करते हुए जिला अस्पताल के लिए रवाना हो चुके है।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने सीएचसी टूंडला, मलिन बस्ती का किया निरीक्षण, ईओ को लगाई फटकार

टूंडला। शनिवार को पंचायत राज विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री ने सीएचसी, मलिन बस्ती और हिम्मतपुर गांव का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।तीसरे पहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पहुंचे प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चिकित्सकों को निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं का लेखा जोखा न मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि कौन सी दवा कितनी दी गई और किस दवा की कमी है। यह रजिस्टर में अंकित होना चाहिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री का काफिला सविता नगर पहुंचा। जहां मलिन बस्ती के रूप में सविता नगर को दर्शाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Read More »

14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का हुआ समापन

डीएम-एसएसपी ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्त्री पत्र देकर किया सम्मानित
फिरोजाबाद। 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का समापन समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवि रंजन ने खिलाड़ियों को प्रशस्त्री पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का आगाज 15 वीं वाहिनी पीएसी के बैंड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रतियोगिता के सभी विजयी खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे जूडो पुरुष वर्ग में जनपद मैनपुरी ने चलबैजन्ती प्राप्त की, जूडो महिला वर्ग में जनपद फिरोजाबाद ने चलबैजन्ती प्राप्त की।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री ने सुनी लोगों की फरियाद

कार्यकर्ताओं का परिश्रम, सामर्थ्य, समर्पण पार्टी की मजबूती का आधार- भूपेंद्र सिंह चौधरी
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी व दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष व खाघ सुरक्षा औषधि प्रशासन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, सुरेश राही राज्यमंत्री कारागार ने भाजपा जिला कार्यालय मोड़ा कनेटा पर जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडलों अध्यक्षों एवं जिला व महानगर के पदाधिकारीओं से संवाद किया।केबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुऐ कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं की सेवा समर्पण शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आज पार्टी विश्व की न. एक राजनैतिक पार्टी बनी है। देश में. नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई दे रही है।

Read More »

दबंगों से त्रस्त मधुशंकर अग्रवाल ने शासन से मांगी पलायन की अनुमति

हाथरस। आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी मधु शंकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान को पत्र भेजकर शिकायत करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी शहर में कुख्यात दबंग भूमाफिया खुलेआम बेखौफ कार्य करते हुए आमजन में भाजपा सरकार की छवि को खराब करने तथा वरिष्ठ नागरिक से जबरन भूमि का बैनामा कराने के लिए पुलिस से मिलकर उत्पीड़न कर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने मौहल्ले से पलायन करने हेतु अनुमति मांगी है।शहर के मौहल्ला लाल वाला पेच निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट व समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व डीजीपी तथा जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को अपना शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर कहा है कि मोदी जी और योगी जी की डबल इंजन सरकार होते हुए भी शहर के दबंग भूमाफिया खुलेआम बेखौफ होकर भाजपा सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Read More »