Saturday, November 16, 2024
Breaking News

ऑनलाइन ठगी के 38,847 रुपये पीड़ितों को कराये वापस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।साइबर सेल टीम जनपद रायबरेली द्वारा आवेदक बड़ेलाल पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी पूरे अटावा मजरे अड़ारू थाना डीह रायबरेली के प्रार्थना पत्र पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये खाते से ऑनलाइन ठगी के 38,847/- रुपये खाते में वापस कराये गये। आवेदक द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित ओ.टी.पी./पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें,यह धोखाधड़ी आदि का जरिया हो सकता है । स्वयं जागरुक बनें तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों से यह जानकारी साझा करें जिससे किसी के साथ धोखाधडी न हो सके ।

Read More »

केंद्र और प्रदेश सरकार गंगा को स्वच्छ और अविरल निर्मल बनाने के लिये लगातार काम कर:सुनील भराला

फतेहपुर। अध्यक्ष राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार पं0 सुनील भराला ने गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के साथ ओमघाट में गंगा आरती एवं पूजन किया। इस दौरान राज्य मंत्री पं0 सुनील भराला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गंगा को स्वच्छ और अविरल निर्मल बनाने के लिये लगातार काम कर रही है। हम सभी का उत्तरदायित्व है कि गंगा को स्वच्छ बनाये रखें। आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद, श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य रविकांत मिश्रा, गायत्री परिवार के डा0 आर0पी0 दीक्षित, गिरधारीलाल गुप्ता, समिति के सुरेन्द्र पाठक, मनोज सोनी, राधेश्याम हयारण, गुडडन जायसवाल, राम किशुन अग्रवाल, अंशु जायसवाल, निरंजन सिंह, रामकृष्ण अग्रवाल, आशीष अग्रहरि, राजदीप यादव, राम प्रकाशसिंह, ज्ञान चंद गुप्ता रहे। आचार्य रामजी, आचार्य अखिलेश तिवारी ने विधि विधान से पूजन कराया।

Read More »

अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

सिकंदराराऊ। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी अधिकारी संवाद के तहत रात्रि 9 बजे एक बैठक संपन्न हुई । जिसमें नगर में चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । प्रशासन ने व्यापारियों को बाजार में अपने अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह समय दिया है। बैठक में तहसीलदार सुशील कुमार , सीओ सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाल अशोक कुमार सिंह तथा समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे ।उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन के कड़े निर्देश हैं कि जहां जहां अतिक्रमण है, उसको तुरंत ही हटवाया जाए और इस अभियान के सहयोग के लिए ही सभी व्यापारियों को बुलाया गया है। अतः सभी व्यापारी आगामी बुधवार तक अपने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण स्वयं बाज़ार से हटा लें , अन्यथा गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया जाएगा और उसका खर्चा संबंधित दुकानदार से वसूला जाएगा ।

Read More »

 सौन्दर्यीकरण कार्यों का डीएम ने लिया जायजा,जताया कड़ा रोष

शहर में यातायात सुगम बनाने को अतिक्रमण हटाने के निर्देश, समय पर करें काम पूरा: मलवा हटायें
हाथरस। नगर पालिका परिषद के अतंर्गत शहीद स्मृति स्थल, घंटाघर तथा सासनी गेट चौराहा के सौन्दर्यीकरण कार्य का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम डी.आर.बी. कालेज के सामने शहीद भगत सिंह पार्क (शहीद स्मृति स्थल) का स्थलीय निरीक्षण किया। भगत सिंह पार्क (शहीद स्मृति स्थल) के सौन्दर्यीकरण कार्य स्थल पर फब्बारा के संचालन हेतु पम्प आदि न लगाये जाने तथा आस-पास मलवा आदि पडे होने एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के अंतर्गत आगरा रोड की ओर निर्मित झीने के अन्दर प्लास्टर एवं घास तथा वृक्षारोपण न होने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए मलवे को तत्काल हटाने एवं लम्बित समस्त कार्यों को प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने तथा अवशेष कार्यों के सापेक्ष प्रतिदिन कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता तथा ठेकेदार को निर्देश दिए।

Read More »

पालिका कार्यालय पहुंचे डीएम, पत्रावलियों की जांच: वसूली के निर्देश

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कार्यालय नगर पालिका परिषद के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पत्रावलियों की जाँच कर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर वसूली करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय पालिका कार्यालय की विशेष सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। तदुपरान्त नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों, जलकर, गृहकर वसूली आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन निर्माण कार्यों की निविदा आमंत्रण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई हैं, उन समस्त कार्यों को कार्यादेश निर्गत करते हुए निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा वर्तमान में चल रहे कार्यों को निर्धारित अवधि के अंतर्गत पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बन्धित निर्माण एजेन्सियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए।

Read More »

यातायात नियमों की पुलिस ने दी जानकारी,पम्पलेट बांटे

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत तालाब फाटक चौराहा, इगलास फाटक चौराहा पर थाना प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी तेजवीर सिंह एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More »

अवैध खनन करने वालों पर एसडीएम सदर की कार्यवाही,1जेसीबी मशीन व डंपर ट्रक पकड़ा

हाथरस। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जहां प्रशासन सख्त है वहीं तहसील सदर के एसडीएम एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं और तहसील के एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे अवैध खनन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं तथा इसी क्रम में बीती रात्रि को भी अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन व एक डंपर ट्रक को पकड़ा गया है।बताया जाता है तहसील सदर के एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं और सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध खनन करने वालों को पकड़ रहे हैं।

Read More »

अमीन का वीडियो वायरल,जांच

सादाबाद । तहसील में तैनात एक अमीन का अपने एसडीएम और तहसीलदार के लिए गाली गलौज व अभद्र भाषा में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अमीन वीडियो में अपने उच्च अधिकारियों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां बक रहा है।

Read More »

डीएम-एसपी ने अवैध अतिक्रमण के निपटने के लिए की बैठक

दुकानदार अपनी दुकानों के आस-पास रखे साफ-सफाई: माला श्रीवास्तव
ईओ रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए जमीन चिन्हांकन कर उन्हे करे शिफ्ट: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बचत भवन सभागार में जनपद के व्यापार मण्डल संगठन के साथ रायबरेली शहर की जाम की समस्या को दूर करने के लिए शान्तिपूर्वक अवैध अतिकमण हटाने के लिए बैठक कर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल से कहा कि नगर पालिका रायबरेली क्षेत्र के निवासी नियमित रूप से दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने से लोगों को जाम व भीड़-भाड़ का समस्या करना पड़ता है। नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान बिना किसी तोड़-फोड़ के निरन्तर चलाया जा रहा है।

Read More »

ऊंचाहार एनटीपीसी में बड़ा हादसा, सत्तर फिट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बुधवार की रात एनटीपीसी के संयंत्र क्षेत्र में श्रमिक सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। यूनिट तक कोयला ले जाने वाली सत्तर फिट ऊंचाई की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। यह हादसा बुधवार की रात एक बजे हुआ है। किसी भी विद्युत संयंत्र में इस तरह का हादसा संस्थान के किए काफी चिंताजनक है। हाल ही में एनटीपीसी ऊंचाहार को कर्मचारी और श्रमिक सुरक्षा में बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला था। उसके बाद इस हादसे ने एनटीपीसी प्रबंधन के कान खड़े कर दिए है। रात में श्रमिक की मौत के बाद साथी मजदूरों ने संयंत्र क्षेत्र में काफी हंगामा किया है। सूचना पाकर एनटीपीसी , सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और किसी प्रकार अक्रोषित मजदूरों को समझा बुझाकर शांत किया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

Read More »