Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

सिकंदराराऊ। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी अधिकारी संवाद के तहत रात्रि 9 बजे एक बैठक संपन्न हुई । जिसमें नगर में चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । प्रशासन ने व्यापारियों को बाजार में अपने अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह समय दिया है। बैठक में तहसीलदार सुशील कुमार , सीओ सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाल अशोक कुमार सिंह तथा समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे ।उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन के कड़े निर्देश हैं कि जहां जहां अतिक्रमण है, उसको तुरंत ही हटवाया जाए और इस अभियान के सहयोग के लिए ही सभी व्यापारियों को बुलाया गया है। अतः सभी व्यापारी आगामी बुधवार तक अपने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण स्वयं बाज़ार से हटा लें , अन्यथा गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया जाएगा और उसका खर्चा संबंधित दुकानदार से वसूला जाएगा ।
सभी व्यापारियों के आग्रह पर तय हुआ कि नाली के ऊपर तक ही लेंटर रख सकते हैं, अगर एक इंच भी आगे निकला उसे वो खुद तोड़ लें नहीं तो लेंटर तोड़ दिए जाएंगे ।युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने ठेले मार्केट और बाइक पार्किंग की भी मांग उपजिलाधिकारी के सामने रखी जिसका उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया है।बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध पार्किंग तथा अतिक्रमण को लेकर बेहद सख्त हैं। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी सड़क पर अवैध बस, टेंपो ,रिक्शा और ट्रक स्टैंड नहीं चलने दिया जाए। सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को तत्काल समाप्त किया जाए। पटरी व्यवसायियों के लिए स्थान चिन्हित करते हुए सुनिश्चित करें कि कोई तय स्थान के बाहर दुकान न लगाए। हर दुकान अपनी सीमा के भीतर ही हो । दुकान के बाहर सामान न फैलाया जाए।बैठक नगरपालिका जेई पारुल दीक्षित व व्यापारी नेता दाऊदयाल वार्ष्णेय, सांसद प्रतिनिधि गिरीश मोहन गुप्ता , सुनील गुप्ता पंकज गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय , नवेद खान, नीरज वैश्य, सूरज वार्ष्णेय , विकास वार्ष्णेय, विशाल दरगढ़, वरुण माहेश्वरी, अमूल वार्ष्णेय, देवेंद्र गुप्ता, अभितेश राजा जी, अमर दरगढ़, उमैर बैग , सुरेंद्र वार्ष्णेय, विजय सक्सेना, मुकुल गुप्ता, राज वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय , विनय माहेश्वरी , अंकुश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे ।