हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 107 वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में लगने वाले श्री वाष्र्णेय नवयुवक संघ शिविर इस बार भव्यता तथा हर्षोल्लास के साथ लगाया जायेगा।
शिविर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय तथा शिविर प्रबंधक यतेन्द्र वाष्र्णेय ने बताया है कि इस बार शिविर भव्यता के साथ-साथ अनेकों कार्यक्रयम कराये जायेंगे। शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला उद्घाटन देव छट वाले दिन 15 सितम्बर को घंटाघर स्थित श्री गोविन्द भगवान मंदिर से रथयात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मेला पंडाल स्थित वाष्र्णेय नवयुवक संघ शिविर पहुंचेगी जहां अतिथियों द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन होगा।
व्यापारी सम्मेलन में कई केन्द्र व प्रदेश के मंत्रियों को निमंत्रण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें मेला महोत्सव में आयोजित होने वाले विशाल व्यापारी सम्मेलन में इस बार कई केन्द्रीय व प्रदेश के मंत्री तथा दिग्गज व्यापारी नेतागण आदि भाग लेंगे तथा सम्मेलन के ऐतिहासिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को जहां जोरशोर से उठाया जायेगा वहीं उनका निदान भी कराया जायेगा।
उक्त जानकारी अलीगढ रोड स्थित अनन्या रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद राजेश दिवाकर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगदीश पंकज, व्यापार मण्डल प्रदेश मंत्री व व्यापारी सम्मेलन संयोजक राजीव वार्ष्णेय, शहराध्यक्ष विष्णु गौतम, मण्डल महामंत्री विपिन वार्ष्णेय ने बताया कि उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में 25 सितम्बर को होने वाले विशाल व्यापारी सम्मेलन के लिए संयोजक उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय को बनाये जाने से व्यापारियों की समस्याओं का निश्चित रूप से निस्तारण होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के मंत्री अजय टमटा, मानव संसाधन मंत्रालय मंत्री सत्यपाल सिंह, एससीएसटी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, संस्कृति मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा, प्रदेश महामंत्री डा. दिलीप सेठ एवं राजेन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
रालोद ने दिये बूथ पर यूथ मजबूती के निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक सत्संगी मार्ग स्थित लोकदल कार्यालय पर पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को चुनाव के मद्देनजर मजबूत करने का आग्रह किया। हाथरस, सिकन्द्राराऊ विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांव-गांव जाकर एक बूथ 20 यूथों का बूथ पर चुनाव के वक्त जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिये चिन्हित करते हुये टीम बनाने की ओर जोर दिया और बूथ कमेटी बनाये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, इस काम को तत्परता से शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया तथा पार्टी में युवाओं को जोड़ने पर भी जोर दिया। बैठक में महामंत्री चौ. एदलसिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष चौ. अनोखेलाल सिंह, टीकमसिंह, रवि चौधरी, राधारमन, प्रवेश कुमार, दिनेश कुमार, घूरेलाल, रामदास, नाहरसिंह, भगवानसिंह, नगर अध्यक्ष राजकपूर, रमेश सिंह फौजी, महेन्द्र सिंह धनगर, रामजीत सिंह, गंगाराम सिंह, मोहित चौधरी, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।
विराट कुश्ती दंगल में भारत केसरी ने हरियाणा केसरी को पछाड़ा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा अलीगढ़ रोड बाईपास लहरा स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर पर आयोजित 5 दिवसीय चतुर्थ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मेला के अवसर पर विशाल ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में आसपास के जिले के अलावा भारत केसरी व हिन्द केसरी आदि पहलवानों ने अपनी मल्ल विद्या का प्रदर्शन कर जनता को रोमांचित किया और जमकर वाही-वाही तालियां बटोरीं। विशाल दंगल में आखिरी कुश्ती भारत केसरी व हरियाणा केसरी पहलवानों के बीच आयोजित की गई और भारत केसरी पहलवान विजयी रहे। दंगल में जनता का उमड़ा हुजूम देखने लायक था।
लहरा बाईपास स्थित श्री बांकेबिहारी जी मंदिर पर आयोजित चतुर्थ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव के अवसर पर श्री बांकेबिहारी जी महाराज के भव्य फूल बंगला व अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन एवं श्रृंगार कराये गये। साथ ही विराट ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हाथरस के अलावा अलीगढ़, मथुरा, आगरा, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ आदि सहित अन्य तमाम स्थानों के पहलवानों ने अपनी मल्ल विद्या का प्रदर्शन किया और जौहर दिखाये।
पूर्व सपा विधायक से मांगी चौथः धमकी भी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी से सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल को धमकी भरा खत मिलने से भारी सनसनी फैल गई है और पूर्व विधायक ने आज पुलिस कप्तान से मिलकर प्रभावी कार्यवाही व सुरक्षा की मांग की है।
सादाबाद के पूर्व सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने भारत बंद के दौरान कोतवाली में बैठकर स्थिति पर नजर रखे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पास पहुंचकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा और पत्र में कहा गया है कि उन्हें 5 सितम्बर की दोपहर रजिस्टर्ड डाक से एक लिफाफा आया और उसमें रखे पत्र में किसी मुकेश चौहान निवासी गौतम बुद्ध नगर नामक व्यक्ति ने कथित रूप से 10 लाख रूपये की चौथ मांगी गई है और रूपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
शिकायती पत्र में पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि उन्हें किसी राजनैतिक विरोधी के कुचक्र का प्रयास दृष्ट्या प्रतीत होता है तथा उन पर व उनके परिजनों पर पूर्व में प्राण घातक हमले किये गये हैं जिनके अभियोग लम्बित हैं। इस पत्र से मेरे परिवार में भारी असुरक्षा एवं भय व्याप्त है। पूर्व विधायक ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि उनके व उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए प्रभावी कार्यवाही कर दोषी को दण्डित किया जाये व रिपोर्ट दर्ज कर सुरक्षा की जाये।
दुकान से हजारों की चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मैण्डू रोड स्थित एक लोहे समान बिक्री की दुकान में अज्ञात चोर सेंध लगाकर हजारों रूपये का सामान चोरी कर ले गये तथा आज सुबह जब दुकान खोली गई तो दुकान में से अर्द्ध बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति निकला जिसे देख मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है शहर के पुराना मिल निवासी हिमांशु मित्तल की मैण्डू रोड पर शिव आयरन स्टोर के नाम से दुकान है जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंध लगा ली और हजारों रूपये का लोहा चोरी कर ले गये तथा आज सुबह जब दुकान खोली तो उसके अन्दर अर्द्ध बेहोशी जैसी हालत में एक व्यक्ति मिला तथा सूचना पाकर मौके पर कोतवाली के एसआई मनोज शर्मा पहुंच गये और घटना की छानबीन की तथा नशे व बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति को भगा दिया गया।
एससी/एसटी एक्ट के विरोध में रहे शिक्षक-शिक्षिकायें स्कूल में रहा अवकाश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समर्थन एवं अन्याय पूर्वक थोपे जा रहे एस. सी./एस.टी. एक्ट के विरोध में आज एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। परिणामस्वरूप एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में भी आज अवकाश रहा। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मोदी सरकार से अपील की है कि वह बिना जाँच किये किसी भी निर्दाेष को गिरफ्तार न होने दें एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए देश में इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे किसी वर्ग का शोषण न हो सके। विरोध प्रदर्शन में आर. पी. कौशिक, ममता सूद, संजय कुमार मिश्रा, मुरारीलाल गुप्ता, नीरज कुमार वर्मा, पंकज माहेश्वरी, हरीश कुमार, वर्षा शर्मा, दिव्या कूलवाल, लक्ष्मण प्रसाद, भगवती प्रसाद, पुनीत कुमार गुप्ता, शीबा अस्करी, राखी वाष्र्णेय, सुनील गौतम, वबिता भारद्वाज, सुमिति, दिव्या यादव, सुमन वाष्र्णेय, पुनीत वाष्र्णेय, इकरार खाँ, शैलकान्ता गुप्ता, मोहिता गुप्ता, चित्रा रानी माहेश्वरी, वशीमा कसगर, सारिका सौनी, विनीता दीक्षित, कल्पना शर्मा, श्वेता रानी, अंजू वाष्र्णेय, अंकिता भारद्वाज, निधि शर्मा आदि ने एस. सी./एस. टी. एक्ट के विरोध में ज्ञापन दिया।
Read More »दौड़ते में दरोगा की गिरी पिस्टल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारत बंद के आव्हान में आज हाथरस बंद के दौरान तालाब चौराहा पर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने व खदेडने के लिए दौडते वक्त कोतवाली में तैनात दरोगा की पिस्टल हाॅलिस्टर में से निकल गई और जमीन पर गिर गई लेकिन दरोगा जी दौडते रहे और उन्हें पता भी नहीं चला लेकिन वहां मौजूद तमाम लोगों ने उन्हें रोका और बताया तो दरोगा जी के होश उड गये और उन्होंने झटपट पिस्टल को उठाया लेकिन पिस्टल में से मैगजीन निकल जाने से कारतूस बिखर गये और उन्हें फिर कारतूस ढूंढकर इकट्ठे करने पडे़।
Read More »पिता का हत्यारोपी पुत्र गिरफ्तार, भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा के गांव रसेना में पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पचोखरा के गांव मरसेना निवासी मुरली सिंह पुत्र रामचन्द्र की सोमवार की रात्रि जमीनी विवाद में उसके ही पुत्र नन्नकिशोर ने सरियों से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मंगलवार की सुवह नन्दकिशोर ने अपने अन्य भाईयों व अन्य लोगों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर मृतक के पुत्र नन्दकिशोर, धर्मेन्द्र, सन्तोष सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने गुरूवार को हत्यारोपी पुत्र नन्दकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
चोरी की बाइक व असलाह सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइके व अबैध असलाह बरामद किये है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्यवाही कर इन्हे जेल भेजा है।
थाना प्रभारी नारखी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्हे मुखविर द्वारा बछगांव चौराहा से आगे रिजावली रोड पर खाली प्लाट में बाइक चोरों के सम्बंध में सूचना दी गई। पुलिस ने मुखविर की सूचना पर प्लाट की घेराबंदी करते हुये तीन चोरों को पकड लिया। पुलिस ने पकडे गये चोरों के नाम राजन सिंह पुत्र हबीब, सलमान पुत्र कल्लू खां निवासीगण नारखी धौंकल व पुष्पेन्द्र उर्फ करू पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला रंजीता थाना फरिहा बताये है। पुलिस के इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाईकिल व एक तमंचा व एक चाकू बरामद किये है। पुलिस पकडे गये अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है।