प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तक केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी गरीब कल्याण योजनाओं का पहुंचे लाभ
पंद्रह दिन के भीतर कार्ययोजना बना अगले छह महीने में बचे आवासों के निर्माण को पूर्ण कराएं
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी घटक योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान साबित हुई है। आगे भी इस योजना से जुड़े सभी संबन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर तेजी से बचे हुए आवासों को पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि हर एक विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरा कराने में योगदान दें। नगर विकास विभाग अमृत योजना, नगर निकाय स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय, सीवर लाइन योजना, बिजली विभाग सौभाग्य योजना से विद्युतीकरण, जल निगम स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, लोकनिर्माण सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य सम्पन्न कराएं।
Read More »