हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाइफ इंश्योरेंस ऐजेन्ट्स एसोसियेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर से आयोजित आज शाखा स्तर पर धरना आयोजित किया गया। धरना में बीमा धारकों एवं अभिकर्ताओं की विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया गया।
धरना में मुख्य अतिथि ओंकारसिंह वर्मा प्रादेशिक अध्यक्ष लियाफी उत्तर मध्य क्षेत्र एवं उत्तराखंड एवं मंडल सचिव नीरज शर्मा, प्रांतीय सचिव (गृह) नरेशचन्द्र ठाकुर एवं मंडल उपाध्यक्ष प्रभाशंकर शर्मा एवं धरना की अध्यक्षता ईनस खान व संचालन पवन कुमार ने किया। नरेशचन्द्र ठाकुर ने धरना को सम्बोधित करते हुये अभिकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एल.आई.सी. में अभिकर्ता जीवन पर्यन्त सेवा देता है उनका रिटायर्डमैण्ट नहीं होता, एलआईसी को गम्भीरता से त्वरित समस्याओं का समाधान करना चाहिये।
तीन बच्चों की मां को लेकर फुर्र
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव टोगलपुर से एक तीन बच्चों की मां को एक नामजद बहला फुसला कर ले गया और महिला अपने तीनों बच्चों को छोड़ गई तथा अब उसके बच्चे व पति परेशान है। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि गांव का ही एक युवक उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। उक्त युवक राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करता है और अब उसके मासूम बच्चे बिन मां के परेशान हैं।
Read More »खिटौली ग्राम प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्लाक हसायन क्षेत्र के गांव खिटौली के ग्राम प्रधान के खिलाफ आज दर्जनों ग्रामीणों ने विकास भवन पर पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है और प्रधान पर तमाम आरोप भी लगाये गये हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणांे द्वारा आरोप लगाते हुये कहा गया है कि ग्राम प्रधान अनियमितताओं व धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहा है और गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है तथा सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध रूप से बैंक से धनराशि निकाली जा रही है जिसे वह अपने निजी क्रिया कलापों में व्यय कर रहा है। उनका आरोप है कि गांव में दो-तीन बार इण्टरलाॅकिंग का कार्य दिखाकर वह सरकार को गुमराह कर अवैध रूपया ले रहा है। वर्ष 2015 से गांव में एक भी सरकारी नल नहीं लगवाया गया है। जबकि एलईडी लाईटों का भी कार्य नहीं कराया गया है।
दलित छात्रा के हत्यारे हों शीघ्र गिरफ्तारः मुआवजा दें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा में कालेज से पढ़कर लौट रही एक दलित छात्रा संजली के ऊपर अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की घटना से दलित समाज व भीम आर्मी में भारी आक्रोश है तथा आज भीम आर्मी ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही व मुआवजे की मांग की है।
आगरा में मलपुरा में दलित छात्रा संजली पर पेट्रोल डालकर उसे जिन्दा जलाकर हत्या किये जाने की घटना को लेकर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र चन्द्रवर्धन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि गत 18 दिसम्बर को दलित छात्रा संजली पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या कर दी गई जिससे आगरा ही नहीं अपितु पूरे मंडल के दलित समाज व भीम आर्मी में भारी आक्रोश है तथा प्रदेश में लगातार दलित विरोधी घटनाओं से सरकारी भूमिका निन्दनीय है और सरकार दलितों के प्रति नकरात्मक रवैया अपना रही है और पुलिस की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भीम आर्मी ने मांग की है कि संजली के हत्यारों को तत्काल खोजकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये तथा मृतका के परिवारीजनों को उचित मुआवजा दिया जाये व प्रदेश सरकार को भंग किया जाये।
पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के कोटा कपूरा रोड स्थित आरपीएम कालेज बम्बा के पास आज शाम एक युवक का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से भारी हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा चर्चा है कि युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कोतवाली क्षेत्र के कोटा कपूरा रोड स्थित आरपीएम कालेज बम्बा के पास एक पेड़ पर आज एक अज्ञात युवक करीब 25-30 वर्षीय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और मौके पर लगी भीड़ ने तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। लोगों का कहना था युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है तथा मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी लेकिन लोगों में मृतक लाला का नगला निवासी लल्लो के रूप में शिनाख्त की चर्चायें थीं।
एनजीओ से संबंधित मांगी जानकारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में गृह मंत्रालय से एनजीओ से सम्बन्धित जानकारी मांगी है। सांसद ने गृहमंत्री से पूछा है कि क्या सरकार ने कई गैर-सरकारी संगठनों को 6 वर्ष तक की अवधि तक विदेशी वित्त पोषण पर अनिवार्य वार्षिक आय व व्यय विवरण प्रस्तुत न करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। क्या सरकार ने चूककर्ताओं से निपटने के लिये कोई कार्य योजना बनाई है और यदि नहीं तो इसके क्या कारण हैं। क्या सरकार का विचार चूककर्ता एनजीओ को पर्याप्त संख्या में अनुस्मारक जारी करने के बाद एसका एफसीआरए लाईसेंस रद्द करने का है और गत तीन वर्षो और चालू वर्ष के दौरान ऐसे कितने एनजीओ के लाईसेंस रद्द किये गये हैं और क्या सरकार के पास उक्त अवधि के दौरान सरकार के समक्ष पंजीकृत कुल एनजीओ की संख्या से सम्बन्धित आंकड़ें हैं, जिनका राज्य/संघ राज्यक्षेत्र-बार ब्यौरा क्या है।
Read More »वी.एम. पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, रामनगर कालौनी स्थित वी.एम. पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिये। ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक विकास होता है। रश्मि राना ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में बच्चों को भागीदारी कराना अपना दायित्व समझना चाहिये।
इस अवसर पर वन्दना बघेल, गोल्डी, सुमन कुशवाहा, दीप कुशवाहा, सचिन कुमार, आस्था कौशिक, मनु सिसौदिया, ज्योति सिसोदिया, पूनम चावला, पूजा गुप्ता, शिवन्या, शिवानी अरोरा, आयुषी आदि उपस्थित थे।
डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित आईजीआरएस प्रणाली के लंबित संदर्भो की समीक्षा करते हुए पाया कि प्रणाली पर प्राप्त सन्दर्भो जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, ब्लाक स्तर तथा अधिशाषी अधिकारी स्तर पर प्रकरणों का निस्तारण न होने पर कई एसडीएम, बीडीओ तथा अधिशाषी अधिकारी, डीएसओ आदि को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया और कहा कि समयवधि के अन्तर्गत निस्तारण न होने पर वह सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में चला जाता है जिसके कारण राज्य स्तरीय मूल्यांकन में जनपद को सन्तोषजनक स्थान प्राप्त नही हो पाता है साथ ही शासन स्तर पर भी उच्च स्तर पर आयोजित अधिकारियों की बैठक में भी अप्रसन्नता जाहिर की जाती है अतः ऐसे में अधिकारी अपने-अपने विभागो के प्रकरणों को स-समय निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने सबसे ज्यादा डिल्टर की श्रेणी में जिला पूर्ति अधिकारी को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि संदर्भो का निस्तारण समय से कर ले।
Read More »जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा
दुर्घटना में मृत्यु किसानों के आश्रितों को समय से धनराशि देकर करें लाभान्वित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार किसानों के दुःख-दर्द में उनके साथ है ऐसे किसान जिनकी दुर्घटनाबस असमायिक मृत्यु हो जाती है उन कृषकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री किसान एंव सर्वहित बीमा योजना के अन्र्तगत रू 500000 (पांच लाख) प्रदान किया जा रहा है इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एंव बीमा कम्पनियों का दायित्व बनता है कि वे दुर्घटना में मृत्यु किसानों के आश्रितों को समय से धनराशि देकर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें यदि जिले के किसी भी दुर्घटना में मृत्यु किसान के आश्रितों द्वारा समय से लाभ न मिलने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ ही बीमा कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा 20 तारीख से पहले की जाये जिससे कि किसान परिवारजनों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके।
जेनरिक दवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र बनाएंः उपराष्ट्रपति
भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा दें, भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के मानकीकरण के लिए काम करेः उपराष्ट्रपति
70वें भारतीय फॉर्मास्युटिकल कांग्रेस को संबोधित किया
सभी प्रमुख दवा कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दवा उद्योग का आह्वान करते हुए कहा कि वे भारत को जेनरिक दवाओं का एक अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र बनाने की दिशा में कार्य करें।
उपराष्ट्रपति ने आज नोएडा में 70वें भारतीय फॉर्मास्युटिकल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्वभर में जेनरिक दवाओं का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। वैश्विक निर्यातों में भारत की जेनरिक दवाओं की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारतीय दवा उद्योग गुणवत्ता और कीमत के मामले में बेहतर है।