चंदौलीः दीप नारायण यादव। शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं विधायक चकिया कैलाश खरवार द्वारा विकास खण्ड शहाबगंज परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर समस्त जनपदों में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के समस्त विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन के कार्यक्रम निर्धारित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस की स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा मेला में चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर विविध स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विभागीय सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आंख, नाक- कान एवं गले की जांच की जाएगी। इसके अलावा दांतों की जांच, त्वचा रोग, पोषण परामर्श, एड्स, टीबी, गोल्डेन कार्ड का वितरण, मलेरिया और कुष्ठ की जांच की जाएगी।
आपात स्थिति से बचाव के लिए एनटीपीसी में एनडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। किसी भी विद्युत ग्रह के सामान्य प्रचालन में मशीन की संरक्षा और मानव शक्ति की सुरक्षा सर्वाेपरि है। इसके लिए विद्युत ग्रह का सुरक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियां निरंतर सक्रिय रहती हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने में एनडीआरएफ का कार्य और उसकी भूमिका समय-समय पर सुरक्षा के इस अभियान को और संबल प्रदान करती है। उक्त विचार एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने परियोजना में आयोजित एक विशेष बैठक में व्यक्त किए।
उप-जिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश कुमार की उपस्थिति में तथा एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ द्वारा परियोजना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले जिला प्रशासन तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष एनडीआरएफ की टीम ने आपात स्थिति में कैसे कार्य किया जाए, सभी संबंधित एजेंसियों तथा विभागों की क्या भूमिका हो – इस पर प्रस्तुतीकरण तथा परस्पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में स्थित छठवीं इकाई के क्लोरिनेशन प्लांट में क्लोरीन लीकेज का परिदृश्य दिखाकर उससे कैसे बचाव किया जाए, इसका मॉक ड्रिल प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ये था कि औद्योगिक क्षेत्र में आपात स्थिति के उत्पन्न होने पर किस तरह जल्द-से-जल्द स्वयं का व उपस्थित जनों का बचाव किया जा सके।
बैठक कर बाढ से पूर्व तैयारियों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश
कानपुर: अखिलेश सिंह। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दयानन्द प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ से पूर्व तैयारियों की बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ की स्थिति से निपटने हेतु अपने-अपने विभागों की कार्य योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करे। उन्होंने सभी तहसीलों में बाढ प्रबन्धन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें व कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्भावित बाढ की स्थिति में कंट्रोल रूम बनाये जाने तथा चिकित्सकों की टीमें गठित किये जाने एवं संक्रामक रोगों से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को खादय पदार्थाे के समुचित व्यवस्था तथा पेट्रोल, डीजल व गैस सैलेण्डरों की रिजर्व व्यवस्था रखने व खादय राहत सामग्री वितरण हेतु व्यवस्था की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम व जल संस्थान द्वारा कंट्रोल रूम, जल निकासी की व्यवस्था व अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
Read More »मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा
कानपुरः प्रभात गुप्ता। उप्र के मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं एवं सावर्जनिक आवश्यक व्यवस्थाओं में यथा आवश्यक सुधार एवं उनकी समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग, सामान्य चिकित्सा विभाग का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डा0 रिचा गिरी वाइस प्रिंसिपल (एसआईसी), डॉ सुभ्रांशु शुक्ला, सीएमएस, एलएलआर हॉस्पिटल एवं अन्य शामिल हुए।
सर्वप्रथम आयुक्त ने आपातकालीन परिसर में स्थापित सहायता कक्ष को देखा और इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपस्थित कक्ष सहायिका सुजाता द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर प्रतिदिन 10 से 15 मरीज, जो इमरजेंसी ओपीडी में उपचार हेतु आते हैं, उनका पूर्ण विवरण सूचीबद्ध किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस कक्ष के माध्यम से अन्य मरीजों अथवा उनके तीमारदारों द्वारा पूछने पर उनको संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाती है।
आपातकालीन विभाग में उस विशेष समय पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। देखा गया की पंजिका पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा विगत 5 फरवरी 2022 से अब तक मात्र एक से दो बार ही पंजिका को सीन कर अपने हस्ताक्षर किए गए हैं। जबकि आयुक्त ने पूर्व में आपातकालीन विभाग के किए गए निरीक्षण में सीएमएस डॉक्टर सुब्रांशू शुक्ला को पंजिका का दैनिक रूप से परीक्षण कर अपनी टिप्पणी के साथ हस्ताक्षर किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए आयुक्त ने सीएमएस को उपस्थिति पंजिका का नियमित एवं आवश्यक रूप से परीक्षण कर रोस्टर वाइज डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच कर पंजिका पर हस्ताक्षर करने एवं इस दौरान बिना सूचना के ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए।
अधिकांश जूनियर डॉक्टरों ने ड्यूटी पर मास्क नहीं पहना हुआ था, जो उचित नहीं है, उक्त कृत्य मरीजों और उनके तीमारदारों को कोरोना के प्रति लापरवाही का संदेश देता है। आयुक्त ने प्रधानाचार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को इस संबंध में ड्यूटी पर उपस्थित सभी डॉक्टरों को मास्क पहनने हेतु अपने स्तर से आदेश जारी करने को कहा।
शारीरिक मानक परीक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गोष्ठी की
कानपुर: प्रभात गुप्ता। पुलिस महानिदेशक/अध्यक्ष, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस उ0नि0 (गोपनीय), पुलिस सहायक उ0नि0 (लिपिक/लेखा) सीधी भर्ती-2020 एवं पुलिस उ0नि0 ना0पु0 व समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
19 से 28 अप्रैल तक चौपाल लगाकर सुनीं जायेंगी समस्यायें
कानपुरः प्रभात गुप्ता। कल दिनांक 19 अप्रैल 2022 से 28 अप्रैल 2022 तक सभी ब्लाकों के 6 ग्रामों में चौपाल लगाई जाएगी। जिसमें कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन कर लाभार्थी को सीधे लाभ पहुचाने हेतु चौपाल का आयोजन किया जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा सभी अधिकारियों को रोस्टर जारी कर ग्रामों में चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा किसी भी दो चौपालों का औचक निरीक्षण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी जाएंगी।
जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल 2022 को ब्लॉक भीतरगांव के हरबशापुर, शाखाहारी, भदवारा, कुआखेड़ा, असेनिता, गोपालपुर में, 20 अप्रैल को ककवन ब्लाक के अराजी ईशेपुर, बछना, उत्तमपुर, गढ़ी, इब्राहिमपुर, रोस, रहीमपुर विषधन, में 21 अप्रैल 2022 को घाटमपुर ब्लाक के कटार ,कोरो, गढोलामऊ, शाखाजनवारा, घुघुवा, श्रीनगर में 26 अप्रैल को बिल्हौर ब्लाक के मकनपुर, रोगांव, सिधौली, पलिया बुजुर्ग, बंभियापुर, बरंडा में 27 अप्रैल 2022 को पतारा ब्लॉक के रायपुर, भदेवना, कुम्हेडिया, इटर्रा, कंठीपुर, पड़री लालपुर में व 28 अप्रैल 2022को शिवराजपुर ब्लॉक के मनोह, हराजनगर, विकरु, सखरेज, सैलाहा सिकन्दरपुर मे चौपाल का आयोजन किया जायेगा
समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांग बोर्ड काशीराम अस्पताल में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के बाद सरकार की मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी। बैट्री चलित, ट्राईसाईकिल, रेलवे रियायत फार्म, रेलवे यूनिक कार्ड, यू.डी.आई.डी.कार्ड, कृत्रिमअंग उपकरण, दुकान संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना की जानकारी दी गयी व आवेदन पत्रों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, मैनुद्दीन, भगवान दास, बंगाली शर्मा, गंगा सागर आदि शामिल थे।
Read More »रायबरेली: नगर पालिका रायबरेली कर रही लापरवाही का प्रदर्शन
⇒हफ्तों से सड़क पर बह रहा नाली का पानी और लगा कचरे का ढेर
⇒नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा आश्वस्त करने के बावजूद 24 घंटे बाद भी निरीक्षण के लिए नहीं भेजे गए कर्मचारी
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। बिना बरसात के शहर की गलियों व आवागमन के रास्तों पर कीचड़ व गंदगी जमा होने से नगर वासियों में अच्छा खासा आक्रोश है। नगर पालिका रायबरेली के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण स्वच्छता अभियान में लापरवाही की पोल खुल कर सामने आ रही है। बीते दिन ही उक्त समस्या से नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया गया था और उन्होंने कहा भी था कि हम कर्मचारियों को भेजकर समस्या का निदान कराते हैं लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी कर्मचारी मौके का मुआयना करने नहीं पहुंचा है, जिससे प्रतीत होता है कि रायबरेली की नगर पालिका अपनी लापरवाही का खुद ही प्रदर्शन करना चाहती है। आस पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि मार्ग में गंदगी व कीचड़ से ग्रामीणों व राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जिम्मेदार समस्या हल करने की बजाय मूक दर्शक बने हुए हैं।
मामला शहर से गुजर रहे लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे सुयश रेस्टोरेंट के सामने तुलसी नगर मार्ग को जाने वाले प्रगतिपुरम चौराहे का है।
हमारी आस्था, संस्कृति की धारा, सद्भाव, समभाव, समावेश की
देश की बुनियादी नीव अमन चैन, सौहार्दपूर्ण वातावरण, भाईचारा तात्कालिक बनाए रखना वर्तमान समय की मांग
भारत की विविधता में एकता, सामाजिक उदारवाद, धर्मनिरपेक्षता बुनियादी नीव और वैश्विक प्रतिष्ठा की प्रतीक है, जिसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य – एड किशन भावनानी
गोंदिया – भारत अपनी बुनियादी नीव, एकता अखंडता सामाजिक उदारवाद, अलौकिक प्राकृतिक संसाधनों, धर्मनिरपेक्षता, अनेकता में एकता, सौहार्दपूर्ण वातावरण और शांतिप्रिय संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है। वैश्विक स्तर पर इन सभी खूबियों की चर्चा कर तारीफ़ और उदाहरण पेश किया जाता है जो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हम सुनते हुए देखते हैं, तो हम गर्व महसूस करते हैं कि हम ऐसे देश के नागरिक हैं जहां सभी जाति, धर्म, उपजाति, भाषाओं, उप भाषाओं के नागरिक खूबसूरती से एक साथ मिलजुल कर रह रहे हैं और देश के विकास में अपने अपने स्तर पर भरपूर योगदान दे रहे हैं। युवा राष्ट्र होने के नाते भारत अपने युवाओं, मूल्यवान संपत्तियों, संसाधनों, जग प्रसिद्ध बौद्धिक क्षमता का भरपूर उपयोग कर विश्व नेता बनने के सपने संजोए हुए हैं जिसके लिए विज़न 2047, 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था सहित अनेक विज़न पर कार्य शुरू है।
Read More »जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति रहें गम्भीर और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी : सीडीओ
पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण : सीडीओ
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इस अवसर पर पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई हैं। जिनके निस्तारण हेतु सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। तहसील सदर में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 01 शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्यधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Read More »