Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 19 से 28 अप्रैल तक चौपाल लगाकर सुनीं जायेंगी समस्यायें

19 से 28 अप्रैल तक चौपाल लगाकर सुनीं जायेंगी समस्यायें

कानपुरः प्रभात गुप्ता। कल दिनांक 19 अप्रैल 2022 से 28 अप्रैल 2022 तक सभी ब्लाकों के 6 ग्रामों में चौपाल लगाई जाएगी। जिसमें कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन कर लाभार्थी को सीधे लाभ पहुचाने हेतु चौपाल का आयोजन किया जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा सभी अधिकारियों को रोस्टर जारी कर ग्रामों में चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा किसी भी दो चौपालों का औचक निरीक्षण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी जाएंगी।
जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल 2022 को ब्लॉक भीतरगांव के हरबशापुर, शाखाहारी, भदवारा, कुआखेड़ा, असेनिता, गोपालपुर में, 20 अप्रैल को ककवन ब्लाक के अराजी ईशेपुर, बछना, उत्तमपुर, गढ़ी, इब्राहिमपुर, रोस, रहीमपुर विषधन, में 21 अप्रैल 2022 को घाटमपुर ब्लाक के कटार ,कोरो, गढोलामऊ, शाखाजनवारा, घुघुवा, श्रीनगर में 26 अप्रैल को बिल्हौर ब्लाक के मकनपुर, रोगांव, सिधौली, पलिया बुजुर्ग, बंभियापुर, बरंडा में 27 अप्रैल 2022 को पतारा ब्लॉक के रायपुर, भदेवना, कुम्हेडिया, इटर्रा, कंठीपुर, पड़री लालपुर में व 28 अप्रैल 2022को शिवराजपुर ब्लॉक के मनोह, हराजनगर, विकरु, सखरेज, सैलाहा सिकन्दरपुर मे चौपाल का आयोजन किया जायेगा