Friday, November 1, 2024
Breaking News

रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि में बदलावः अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिन के स्थान पर 60 दिन

श्याम बिहारी भार्गव: आगरा। यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत रेलवे द्वारा अग्रिम आरक्षण की अवधि में बदलाव किया गया है अब यह अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
ज्ञात हो कि रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं। अग्रिम आरक्षण अवधि 30 दिन से लेकर 120 दिन तक की रही है। विभिन्न अवधियों के अनुभव के आधार पर, यात्रियों की दृष्टि से 60 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि सबसे उपयुक्त अवधि मानी गयी है। विभिन्न समय अन्तराल पर अग्रिम आरक्षण की अवधि-अप्रैल, 1981 से जनवरी, 1985 तक 120 दिन रही, दिनांक 01.02.1985 से 31.08.1988 तक 90 दिन रही, दिनांक 01.09.1988 से 30.09.1993 तक 60 दिन रही, दिनांक 01.10.1993 से 30.06.1995 तक 45 दिन रही, दिनांक 01.09.1995 से 31.01.1998 तक 30 दिन रही, दिनांक 01.02.1998 से 28.02.2007 तक 60 दिन रही, दिनांक 01.03.2007 से 14.07.2007 तक 90 दिन रही, दिनांक 15.07.2007 से 31.01.2008 तक 60 दिन रही, दिनांक 01.02.2008 से 09.03.2012 तक 90 दिन रही, दिनांक 10.03.2012 से 30.04.2013 तक 120 दिन रही, दिनांक 01.05.2013 से 31.03.2015 तक 60 दिन रही और दिनांक 01.04.2015 से 31.10.2024 तक 120 दिन रही है।

Read More »

आरेडिका ने ऐहार गाँव में किया ग्राम चौपाल का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के कर्मिक विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडे के तहत आरेडिका के आस-पास के गाँवों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीसरे ग्राम चौपाल का आयोजन ऐहार गाँव में किया गया। जिसमें जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
आरेडिका के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्रा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व के बारे में ग्रामीणों को समझाया कि पौधे किस तरह वातारण में गैसीय संतुलन को बनाकर हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते है और स्वच्छ वायु हमें दीर्घायु प्रदान करती है। आगे उन्होने किचिन गार्डन के लाभों तथा सौर ऊर्जा के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी स्कीमों के संबंध में जानकारी प्रदान की।

Read More »

शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न

सलोन, रायबरेली। शिक्षक संकुल सलोंन देहात की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजवलिया में सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें न्याय पंचायत के सभी 11 विद्यालयों के शिक्षकों ने शिरकत कर शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने विषय पर चर्चा की। संचालन कर रहे गौरव शर्मा ने बताया कि बेस्ट प्रैक्टिस, कविता, कहानी, पोस्टर, चित्र चार्ट के माध्यम से कैसे पाठ को रोचक बनाकर टीएलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य करना है, नेतृत्व योजना, शिक्षण को प्रभावी बनाने, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पर चर्चा हुई। शिक्षक संकुल रतीराम एव जमुना प्रसाद ने स्मार्ट क्लास के महत्व से कक्षा शिक्षण एवं समय सारणी के अनुपालन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक सतीश चंद्र शर्मा ने सर्वाधिक उपस्थित पर प्रोत्साहन एवं शिक्षण में शिक्षकों के नवाचार की सराहना करते हुए निपुण लक्ष्य पर अपना वक्तव्य दिया।

Read More »

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल

हाथरस। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और पायी गई खामियों को दुरस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, पर्ची काउंटर, बाल रोग विभाग, ईएनटी कक्ष, एनपीपीसीडी कक्ष, वरिष्ठ परामर्शदाता कक्ष, दवा वितरण कक्ष, डेंगू वार्ड, एनआरसी कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, पैथोलोजी कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, लेबर रूम, जच्चा बच्चा वार्ड, जनरल महिला, पुरुष वार्ड, सिजेरियन वार्ड, आयुष्मान वार्ड आदि वार्डाे का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही आपातकालीन कक्ष अधिक छोटा होने के संबंध में जानकारी की। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि आपातकालीन कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित किया गया है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने तीन इंस्पेक्टरो के किए तबादले, थाना हाथरस गेट व कोतवाली सादाबाद के प्रभारी बदले

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए तीन इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं। सादाबाद और हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक बदले गए। इसके अलावा सिकंदराऊ में इंस्पेक्टर क्राइम की तैनाती की गई। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को हाथरस गेट का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। हाथरस गेट में तैनात प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव को पुलिस अधीक्षक ने सादाबाद का नया कोतवाली निरीक्षक बनाया है। सादाबाद की कोतवाली निरीक्षक नरेश सिंह को पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली सिकंदराऊ में निरीक्षक अपराध में तैनात किया है।

Read More »

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने निरीक्षण भवन दबरई पर सुनी महिलाओं की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मीना कुमारी, सदस्या राज्य महिला आयोग उ.प्र. द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक करनें तथा जनपद फिरोजाबाद में महिलाओं पर होने वाली हिंसा, उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जानें हेतु महिला जन सुनवाई का आयोजन निरीक्षण भवन, निकट आयकर कार्यालय, सिविल लाइन दबरई पर किया गया।
महिला जन सुनवाई के दौरान सात शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें सभी प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया गया। साथ ही जन सुनवाई में उपस्थित थानाध्यक्ष मटसैना को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरणों की मॉनीटरिंग करें तथा कृत कार्यवाही से सात दिवस के अंदर अवगत करायें। महिला आयोग की सदस्या ने महिलाओं के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कमशः निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के विषय में विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की। इसके बाद सदस्या द्वारा वन स्टॉप सेन्टर फिरोजाबाद का निरीक्षण किया गया।

Read More »

दीपावली आनंद मेला महोत्सव कार्यक्रम संयोजक बने प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन

फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई। बैठक में 10 नवंबर को लगने वाले दीपावली आनंद मेले की दिव्यता और भव्यता को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सभी सदस्यों ने सर्व समिति से दीपावली मेले का कार्यक्रम संयोजक निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन एवं संजीव जैन विकी को सहसंयोजक बनाया है।
संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन पिछले 20 वर्षों से परंपरागत रूप से किया जा रहा है। जिसमें कई कार्यक्रम कराये जाते है, जो कि अपने अलग ही होते है। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन ने कहा कि दीपावली आनंद महोत्सव कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकार राहुल मुरादाबाद वालों की तरफ भगवान श्री राम का सूर्य तिलक कार्यक्रम, माता शबरी का रसोई एवं कई अन्य विहंगम कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी। महामंत्री प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में संस्कृती विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Read More »

पोस्टर प्रतियोगिता में उजाला ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सीएल जैन महाविद्यालय के रेंजर्स रोवर्स, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। साथ ही सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। पोस्टर के माध्यम से छा़त्र-छात्राओं ने विभिन्न संदेशों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता में उजाला ने प्रथम, हिमांशी शर्मा द्वितीय एवं अलबीना तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉक्टर अरुण यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन, प्रोफेसर जीसी यादव, डॉक्टर रश्मि जिंदल, डॉक्टर हेमलता यादव, दीपक कुमार, डॉ अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।

Read More »

राज्य महिला आयोग सदस्य ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

चंदौली। राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती गीता बिंद द्वारा पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय एवं मातृ शिशु विंग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्था का भी हाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मातृ शिशु विंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान नवजात बच्चियों के माताओं तथा परिवारजनो से मुलाकात कर कहा कि बच्चियों के जन्म पर उदास न हो बल्कि उत्सव मनाए।

Read More »

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन, उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने

कविता पंतः नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आज नई सरकार का गठन हो गया। नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नई सरकार में उमर अब्दुल्ला के अलावा पांच कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें सतीश शर्मा, सकीना येतू, जावेद डार, सुरिंदर चौधरी और जावेद राणा शामिल हैं। सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है जिन्होंने नौशेरा से चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के नेता रविंदर रैना को हराया।
समारोह में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा समेत अनेक बड़े नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।

Read More »